नई दिल्ली: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध से एक बार फिर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. इसे लेकर लोग अपने-अपने स्तर पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली में एक बीजेपी नेता ने लुटियंस जोन में पोस्टर लगवाकर इजराइल का समर्थन किया है. लेकिन बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं हुई. इस पोस्टर के साथ इजराइली एंबेसी के अधिकारियों ने तस्वीरें खींचकर इजराइल के विदेश मंत्रालय से संबंधित एक 'एक्स' हैंडल पर साझा की हैं.
इजराइल इन इंडिया नामक हैंडल ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'इजराइल की ओर से, आपका धन्यवाद भारत. दिल्ली की सड़कों पर यात्रा करते समय, हमने अपने प्रिय भारतीय मित्रों द्वारा इजराइल के साथ एकजुटता में लगाए गए पोस्टर देखे. हम अत्यंत आभारी हैं. इस चुनौतीपूर्ण समय में, आपके समर्थन का संदेश हमें आशा और उम्मीद देता है.'
-
On behalf of @Israel, we thank you, #India🙏
— Israel in India (@IsraelinIndia) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
This morning, while travelling on the streets of Delhi, we noticed posters put up by our dear Indian friends in solidarity with Israel. We are deeply grateful. During these challenging times, your message of support fills us with hope.… pic.twitter.com/H4jHK1u898
">On behalf of @Israel, we thank you, #India🙏
— Israel in India (@IsraelinIndia) October 12, 2023
This morning, while travelling on the streets of Delhi, we noticed posters put up by our dear Indian friends in solidarity with Israel. We are deeply grateful. During these challenging times, your message of support fills us with hope.… pic.twitter.com/H4jHK1u898On behalf of @Israel, we thank you, #India🙏
— Israel in India (@IsraelinIndia) October 12, 2023
This morning, while travelling on the streets of Delhi, we noticed posters put up by our dear Indian friends in solidarity with Israel. We are deeply grateful. During these challenging times, your message of support fills us with hope.… pic.twitter.com/H4jHK1u898
इस पोस्टर को बीजेपी महिला नेता डॉ. टीना शर्मा ने लगवाया है. पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के पीएम बेंजामिन नेत्यानाहू दिख रहे हैं. इसमें लिखा है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत इजराइल के साथ खड़ा है. इसके नीचे डॉ. टीना शर्मा का नाम लिखा है. यह पोस्टर अशोका रोड गोल चक्कर, लुटियंस जोन व अन्य जगहों पर लगाया गया है. पोस्टर की तस्वीर बीजेपी नेता डॉ. टीना शर्मा ने 'एक्स' पर भी शेयर किया है.
साथ ही उन्होंने एक वीडिया जारी कर कहा है कि जब से पीएम मोदी ने कहा है कि भारत इजराइल के साथ खड़ा है, तब से कुछ लोग कह रहे हैं कि फिलिस्तीन ने जो किया, वो सही किया है. ऐसा करके वे आतंकवाद का साथ दे रहे हैं. क्या इसका ये मतलब है कि कल अगर पाकिस्तान भारत हमला कर दे, तो विपक्ष पाकिस्तान का साथ देगा. जब प्रधानमंत्री ने ही इजराइल के साथ खड़े होने की बात कह दी तो सभी को एक स्वर में इसका समर्थन करना चाहिए.
यह भी पढ़ें-PM Modi 9th Parliamentary Speakers' Summit: पीएम मोदी बोले- आतंकवाद दुनिया के लिए एक चुनौती है