नई दिल्ली: राजधानी में आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है. इसे लेकर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाजपा और पीएम मोदी पर लगातार हमला बोल रहे हैं, वहीं भाजपा नेता इसे संजय सिंह और शराब घोटाले के कनेक्शन का नतीजा बता रहे हैं. इसी बीच दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा से 'ETV भारत' ने खास बातचीत की और मामले पर कई सवाल-जवाब किए. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा..
सवाल 1- पहले सत्येंद्र जैन, फिर मनीष सिसोदिया और अब संजय सिंह की गिरफ्तारी पर आपका क्या कहना है?
जवाब- देश में कोरोना काल में दिल्ली सरकार ने जगह-जगह शराब के ठेके खोले और लोगों को एक के साथ एक मुफ्त बोतल दी. दिल्ली के युवाओं को नशे की तरफ धकेला, जिसे सभी ने देखा. और तो और ठेके खोलने के नाम पर बड़े-बड़े लोगों से पैसों की उगाही की, लेकिन इनका भ्रष्टाचार सामने आ ही गया. इसका न्याय तो होना ही था. यह दिल्ली की माता बहनों की हाय का ही नतीजा है कि आम आदमी पार्टी के मंत्री और सांसद जेल जा रहे हैं. इनके मंत्रियों ने जनता के साथ धोखा किया, जिससे ये लोग जेल से बाहर नहीं आ पा रहे हैं.
सवाल 2- आम आदमी पार्टी का आरोप है कि उनके नेताओं को झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है और भाजपा आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई है?
जवाब - मैं तथ्यों पर बात करना चाहता हूं. इस केस में सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा है और वह हमारा आदमी नहीं है. उसके साथ सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी का बेटा राघव मगुंटा भी सरकारी गवाह बना है. ये दोनों संजय सिंह के दोस्त हैं, जिन्हें उन्होंने लेटर लिख रखे हैं और उनके साथ तस्वीरें भी पोस्ट की हुई हैं. ये दोनों गवाह मनीष सिसोदिया और सीएम केजरीवाल के भी दोस्त हैं. यानी इन्हीं के दोस्तों ने कोर्ट में गवाही दी है, न की भाजपा नेताओं में.
साथ ही विवेक त्यागी का भी नाम सामने आया है, जिसे संजय सिंह कई बार कह चुके हैं कि वह केवल आप कार्यकर्ता और लोगों की मदद करता है. जब ईडी ने मामले में दस्तावेज पेश किए तो वह दिनेश अरोड़ा का पार्टनर कैसे बन गया? यानी पार्टनर संजय सिंह हैं और नाम विवेक त्यागी का इस्तेमाल किया जा रहा है. जब शराब कंपनी का मालिक ही सब बता रहा है तो इसमें भाजपा कहां से बीच में आ गई? इसका मतलब है कि आप नेता ही चोरी कर रहे थे, जो लोगों के सामने आ गई.
सवाल 3- हाल ही में 'आप' ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें संजय सिंह को ईमानदार बताते हुए कहा गया है कि हम न डरेंगे न झुकेंगे. इस पर क्या कहेंगे?
जवाब - देखिए ये बात उन्होंने जितेंद्र तोमर के बारे में भी कही थी जो दोषी सिद्ध हुए. इसके अलावा उन्होंने यही बात सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बारे में भी कही, कि वे ईमानदार हैं, लेकिन कोर्ट उन्हें जमानत नहीं दे रहा. यही बात वह संजय सिंह के बारे में भी बोल रहे हैं और कल यही वह अपने बारे में बोलेंगे. हालांकि, नतीजा सबका एक ही होगा. ऐसे लोग ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं. आम आदमी पार्टी देश की अकेली ऐसी पार्टी है, जिसके विधायक, सांसद व मंत्री जेल में हैं. उन लोगों को इस बात का कोई हक नहीं है कि वे लोगों को ईमानदारी का सर्टिफिकेट दें. ऐसे मामलों में लिप्त नेताओं को अगर उनके पद से हटाया जाए, तब जाकर शुरुआत होगी की अरविंद केजरीवाल का कोई स्टैंड है, वरना जांच के तार सीएम केजरीवाल के घर तक पहुंच रहे हैं.
सवाल 5- आम आदमी पार्टी का कहना है कि संजय सिंह ने राज्यसभा में मणिपुर हिंसा व किसानों के मुद्दों को लेकर आवाज उठाई थी, जिसके कारण यह कार्रवाई की गई?
जवाब- आम आदमी पार्टी ने यह पॉलिसी बना ली है कि जो जितना बड़ा चोर होगा, उतनी ही जोर से चिल्लाएगा. अगर मनीष सिसोदिया, विजय नायर व संजय सिंह ने चोरी की, तो उन्होंने ऐसा सीएम केजरीवाल की मर्जी के बिना नहीं किया. और अगर राज्यसभा में आवाज उठाने के खिलाफ यह कार्रवाई की गई तो विवेक त्यागी शराब कंपनी में पार्टनर कैसे बन गया? आम आदमी पार्टी के पास किसी तथ्य का जवाब नहीं है.
सवाल 6- ईडी की जांच लगातार चल रही है, आपके हिसाब से अब अगला नंबर किसका है?
जवाब- देखिए न्याय तब तक अधूरा रहेगा, जब तक दिल्ली की जनता के साथ धोखा करने वाला पकड़ा नहीं जाता. जिसने दिल्ली की माता-बहनों ने यह कहा था कि नशा मुक्त दिल्ली बनाउंगा, उसी ने ही शराब की एक बोतल के साथ एक मुफ्त बोतल दी. अगर कोई ऐसा कर रहा है तो वह आपका भला कर रहा है या बुरा? दिल्ली के मुख्यमंत्री ने युवाओं को बर्बाद किया और अभी इस पाप का हिसाब होना बाकी है. अभी सिर्फ कठपुतलियां पकड़ गई हैं. इन कठपुतलियों के तार जिसकी मुठ्ठी में थे वह भी ज्यादा दिनों तक बच नहीं पाएगा.