ETV Bharat / state

दिल्ली में लंबे इंतजार के बाद खिली धूप, इंडिया गेट पर धूप का आनंद लेते हुए नज़र आए लोग

Delhi weather: दिल्ली में लंबे इंतजार के बाद रविवार को धूप निकली. लोग इंडिया गेट पर धूप का आनंद लेते हुए नज़र आए.

दिल्ली में लंबे इंतजार के बाद खिली धूप
दिल्ली में लंबे इंतजार के बाद खिली धूप
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 7, 2024, 5:30 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके ठंड पड़ रही है. दिल्ली में आज कड़ाके की ठंड के बीच धूप ने दस्तक दी जिसकी वजह से मौसम में थोड़ी गर्माहट देखने को मिली. 30 दिसंबर से दिल्ली में मौसम खराब हुआ था और धूप निकलना लगभग बंद हो गया था. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे थे.

लंबे इतजार के बाद रविवार को आखिरकार सूरज निकला और लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली. धूप निकलने के बाद आज इंडिया गेट पर भी काफी भीड़ देखी गई. बीते कई दिनों से इंडिया गेट पर लोगों की संख्या कम देखी जा रही थी. आज लोग इंडिया गेट पर धूप सेकते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में सर्दी के चलते पांचवीं कक्षा तक के स्कूल अगले पांच दिन रहेंगे बंद

दिल्ली एनसीआर में बीते कुछ दिनों से धूप ना निकलने के कारण लोग ठंड और कोहरे से परेशान थे. धूप ना निकलने की वजह से लोग ठंड से बचने के लिए रूम हीटर्स या फिर अलाव का सहारा ले रहे थे. लेकिन आज धूप निकलने से लोगों को इस ठिठुरन वाली सर्दी से राहत मिली है. घने कोहरे की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी काफी घट गई थी. जिसकी वजह से वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में समस्या हो रही थी.

इसके अलावा कोहरे के कारण ट्रेनें भी काफी लेट चल रही थी. हवाई यातायात पर भी इसका असर साफ दिख रहा था. आज दिल्ली में धूप निकलने से कोहरे में भी कमी आई है. लोगों को कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिली है. इतने दिनों बाद सूरज निकलने से लोग धूप का आनंद लेने अपने घरों से बाहर निकल पड़े हैं.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार के तमाम प्रयास व योजनाएं रहीं विफल, प्रदूषण से दमघोंटू बनी रही दिल्ली

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके ठंड पड़ रही है. दिल्ली में आज कड़ाके की ठंड के बीच धूप ने दस्तक दी जिसकी वजह से मौसम में थोड़ी गर्माहट देखने को मिली. 30 दिसंबर से दिल्ली में मौसम खराब हुआ था और धूप निकलना लगभग बंद हो गया था. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे थे.

लंबे इतजार के बाद रविवार को आखिरकार सूरज निकला और लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली. धूप निकलने के बाद आज इंडिया गेट पर भी काफी भीड़ देखी गई. बीते कई दिनों से इंडिया गेट पर लोगों की संख्या कम देखी जा रही थी. आज लोग इंडिया गेट पर धूप सेकते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में सर्दी के चलते पांचवीं कक्षा तक के स्कूल अगले पांच दिन रहेंगे बंद

दिल्ली एनसीआर में बीते कुछ दिनों से धूप ना निकलने के कारण लोग ठंड और कोहरे से परेशान थे. धूप ना निकलने की वजह से लोग ठंड से बचने के लिए रूम हीटर्स या फिर अलाव का सहारा ले रहे थे. लेकिन आज धूप निकलने से लोगों को इस ठिठुरन वाली सर्दी से राहत मिली है. घने कोहरे की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी काफी घट गई थी. जिसकी वजह से वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में समस्या हो रही थी.

इसके अलावा कोहरे के कारण ट्रेनें भी काफी लेट चल रही थी. हवाई यातायात पर भी इसका असर साफ दिख रहा था. आज दिल्ली में धूप निकलने से कोहरे में भी कमी आई है. लोगों को कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिली है. इतने दिनों बाद सूरज निकलने से लोग धूप का आनंद लेने अपने घरों से बाहर निकल पड़े हैं.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार के तमाम प्रयास व योजनाएं रहीं विफल, प्रदूषण से दमघोंटू बनी रही दिल्ली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.