नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में मुख्य आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपने वकील के माध्यम से साकेत कोर्ट में एक आवेदन दाखिल किया है. आवेदन में पुलिस द्वारा जब्त किए गए क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड रिलीज किए जाने की मांग की गई है. साकेत कोर्ट ने इस आवेदन को संज्ञान में लेते हुए 10 जनवरी को सूचीबद्ध किया है. कोट सूत्रों के मुताबिक 10 जनवरी को आफताब को फिजिकल हियरिंग के लिए साकेत कोर्ट लाया जाएगा.
आफताब के अधिवक्ता एम एस खान ने बताया कि कोर्ट में दाखिल आवेदन में कहा गया है कि पूनावाला जेल के अंदर कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है और उसके पास पर्याप्त कपड़े नहीं हैं. इसमें कहा गया है कि ऐसे में रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ-साथ गर्म कपड़ों को खरीदने के लिए पैसों की तत्काल जरूरत है. आवेदन में कहा गया है कि आरोपी के बैंक खातों में कुछ पैसे है और आरोपी के डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड पुलिस अधिकारियों के पास पड़े हैं. पूनावाला (28) को उसकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के तुरंत बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किये जाने की संभावना है.
बता दें, आफताब पूनावाला ने श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के लगभग 35 टुकड़े किए और इन टुकड़ों को उसने दक्षिणी दिल्ली के महरौली स्थित अपने घर पर 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा और फिर उन्हें विभिन्न हिस्सों में कई दिनों तक फेंकता रहा. पुलिस इस मामले में आरोपी का नार्को और पोलिग्राफी टेस्ट भी करा चुकी है. आरोपी गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार जेल में है.