ETV Bharat / state

तीस हजारी कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने निकाली कलश यात्रा, अयोध्या से आए अक्षत को हर चैंबर में बांटा

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसी कड़ी में आज दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने कलश यात्रा निकाली. इस दौरान अधिवक्ता अयोध्या से आए अक्षत को हर चैंबर में जाकर बांटे.

अधिवक्ताओं ने निकाली कलश यात्रा
अधिवक्ताओं ने निकाली कलश यात्रा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 18, 2024, 6:06 PM IST

अधिवक्ताओं ने निकाली कलश यात्रा

नई दिल्ली: अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया है. राजधानी दिल्ली में भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को तीस हजारी कोर्ट परिसर में राम मंदिर से लाए गए अक्षत को अधिवक्ताओं ने चेंबर में जाकर वितरण किया. 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के साथ ही रामभक्तों के 500 साल का इंतज़ार ख़त्म हो जाएगा. वह भगवान श्री राम का दर्शन कर सकेंगे.

प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश भर में उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में तीस हजारी कोर्ट में आज अधिवक्ताओं ने अयोध्या से लाए अक्षत को अपने साथी अधिवक्ताओं को दिया. इस दौरान वकील भी राम नाम का जयकारा लगाते हुए नजर आए. वहीं, महिला अधिवक्ताओं ने जय श्री राम का जाप किया. उन्होंने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि प्रभु श्री राम का मंदिर 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में बन रहा है. हम लोग प्रभु श्री राम के मार्गदर्शन पर चल रहे हैं. आज खुद को बड़ा ही भाग्यशाली समझते हैं कि हमारी आंखों के सामने प्रभु श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है.

तीस हजारी कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने निकाली कलश यात्रा, अयोध्या से आए अक्षत को हर चैंबर में बांटा
तीस हजारी कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने निकाली कलश यात्रा, अयोध्या से आए अक्षत को हर चैंबर में बांटा

बता दें, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार से छह दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत हो चुकी है. गुरुवार को अनुष्ठान का तीसरा दिन है. रामलला आज अपने गर्भगृह में प्रवेश करेंगे. वाराणसी के वैदिक विद्वानों की अगुवाई में यह अनुष्ठान कराए जा रहे हैं. इससे पूर्व मूर्ति को जल से स्नान कराया जाएगा. 21 जनवरी को अनुष्ठान का आखिरी दिन होगा. वहीं, 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होगा.

अधिवक्ताओं ने निकाली कलश यात्रा

नई दिल्ली: अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया है. राजधानी दिल्ली में भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को तीस हजारी कोर्ट परिसर में राम मंदिर से लाए गए अक्षत को अधिवक्ताओं ने चेंबर में जाकर वितरण किया. 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के साथ ही रामभक्तों के 500 साल का इंतज़ार ख़त्म हो जाएगा. वह भगवान श्री राम का दर्शन कर सकेंगे.

प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश भर में उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में तीस हजारी कोर्ट में आज अधिवक्ताओं ने अयोध्या से लाए अक्षत को अपने साथी अधिवक्ताओं को दिया. इस दौरान वकील भी राम नाम का जयकारा लगाते हुए नजर आए. वहीं, महिला अधिवक्ताओं ने जय श्री राम का जाप किया. उन्होंने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि प्रभु श्री राम का मंदिर 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में बन रहा है. हम लोग प्रभु श्री राम के मार्गदर्शन पर चल रहे हैं. आज खुद को बड़ा ही भाग्यशाली समझते हैं कि हमारी आंखों के सामने प्रभु श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है.

तीस हजारी कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने निकाली कलश यात्रा, अयोध्या से आए अक्षत को हर चैंबर में बांटा
तीस हजारी कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने निकाली कलश यात्रा, अयोध्या से आए अक्षत को हर चैंबर में बांटा

बता दें, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार से छह दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत हो चुकी है. गुरुवार को अनुष्ठान का तीसरा दिन है. रामलला आज अपने गर्भगृह में प्रवेश करेंगे. वाराणसी के वैदिक विद्वानों की अगुवाई में यह अनुष्ठान कराए जा रहे हैं. इससे पूर्व मूर्ति को जल से स्नान कराया जाएगा. 21 जनवरी को अनुष्ठान का आखिरी दिन होगा. वहीं, 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.