नई दिल्लीः जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Syama Prasad Mukherjee) की पुण्यतिथि को दिल्ली बीजेपी की तरफ से बलिदान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसी बीच आज दिल्ली प्रदेश अध्य आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की.
इस दौरान आदेश गुप्ता ने कहा कि एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे का नारा देकर जम्मू-कश्मीर के सर्वांगीण विकास हेतु धारा 370 और 35ए को समाप्त करने की प्रेरणा का बीजारोपण करने वाले जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.
जनसंघ के संस्थापक सदस्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक माने जाते हैं. आज ही के दिन 23 जून 1953 को उनकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी और बीजेपी इस दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाती है. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे.
उस समय जम्मू कश्मीर का अलग झंडा और अलग संविधान था. डॉ. मुखर्जी चाहते थे कि जम्मू-कश्मीर में 370 नहीं, समान कानून लागू हो. अपने इन्ही संकल्प को पूरा करने के लिए डॉ. मुखर्जी 1953 में बिना अनुमति के जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े, जहां उन्हें गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया गया और 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई.
ये भी पढ़ेंः-बलिदान दिवस: डॉ. मुखर्जी के सपने को BJP सरकार ने किया साकार- आदेश गुप्ता