नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह से शाहीन बाग में निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर विवाद गरमाया हुआ है. इस बीच अब दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई में अवरोध उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
देश की राजधानी दिल्ली का सियासी माहौल पूरे तरीके से गरमाया हुआ है. इस बीच आज दिल्ली नगर निगम के द्वारा शाहीन बाग के क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को लेकर की गई कार्रवाई के विरोध में आज बड़े स्तर पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखा गया. जहां बुलडोजर के आगे कांग्रेस नेताओं ने लेट कर प्रदर्शन किया. वहीं आप के विधायक और पार्षद ने भी विरोध कर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में अवरोध उत्पन्न किया.
वहीं इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अब दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली को पुलिस कमिश्नर और साउथ एमसीडी के कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा है कि "शाहीन बाग के क्षेत्र में निगम द्वारा पहले से निश्चित कार्यक्रम के तहत बांग्लादेशियों और रोहिंग्या द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई किया जाना तय था. लेकिन कुछ राजनीतिक दल दिल्ली सरकार के विधायक और पार्षदों द्वारा निगम की तरफ से की जाने वाली सरकारी कार्रवाई को बाधित किया गया. पुलिस और निगम अधिकारियों को भी कार्रवाई करने से रोका गया और पहले से ही पूर्व निर्धारित निश्चित कार्रवाई को नहीं होने दिया गया. अत: आपसे मांग है कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम द्वारा की जाने वाली सरकारी कार्रवाई में अवरोध उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ न्याय संगत तौर पर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज किया जाए."
![aadesh gupta letter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-ndl-01-aadeshguptaletter-vis-7206718_09052022162934_0905f_1652093974_173.jpg)
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप