ETV Bharat / state

आदेश गुप्ता ने गिनाए एमसीडी के काम, केजरीवाल को दी दिल्ली सरकार के काम बताने की चुनौती - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सवालों का जवाब देते हुए एमसीडी में बीजेपी के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को जनता के सामने रखा. साथ ही अरविंद केजरीवाल को अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए कामों को जनता के सामने रखने की चुनौती दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 3:37 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में जुबानी जंग जोरों पर है. सोमवार की सुबह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल लगातार कहते हैं कि भाजपा शासित एमसीडी अपने दो काम बताए. आज मैं बीजेपी की सरकार के सौ काम बताने जा रहा हूं, लेकिन मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वह भी अपने 8 साल के कार्यकाल के कार्यों को जनता के सामने रखें.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि एमसीडी में शासन के दौरान बीजेपी ने दिल्ली को हराभरा, स्वच्छ, बेहतर बनाने के लिए बहुत से काम किए हैं. दिल्ली में बिल्डिंग की हाइट को बढ़ाने का जरूरी फैसला लिया गया है. जिसको 15 मीटर से बढ़ाकर 17.50 मीटर किया है. 15 मीटर हाइट में फ्लोर हवादार नहीं बन पाता था. वेंटिलेशन की समस्या होती थी 9.40 फुट तक ही रूम की छत होती है.लेकिन अब हाइट बाद जाने से राहत मिलेगी.

आदेश गुप्ता ने गिनाए एमसीडी के काम

ये भी पढ़ें : दिल्ली में श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात, मां ने बेटे के साथ मिलकर पति को मारा, शव के 10 टुकड़े कर फ्रिज में रखे

नई पॉलिसी में ओपन एयर रेस्टोरेंट खोलने, छत के ऊपर रेस्टोरेंट खोलने, दुकान के बाहर और छत पर काम करने की अनुमति दी गई है. इससे करोड़ों लोगों को फायदा हुआ है. जनता तक पहुंचाई जाने वाली सभी सुविधाओं को डिजिटल किया गया है. ऑनलाइन सर्टिफिकेट पर काम किया गया. जिसके बाद अब जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोगों को एमसीडी के दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ते. कोई भी नागरिक जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, व्यापारी ट्रेड लाइसेंस और प्रॉपर्टी टैक्स ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. एमसीडी में पारदर्शिता है,हर सेवा ऑनलाइन की जा रही है.

दिल्ली नगर निगम पार्किंग की व्यवस्था करता है. पटेल नगर, मोती नगर, राजेंद्र नगर, लाजपत नगर, ईस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली में पार्किंग के लिए एमसीडी ने दिल्ली सरकार से अनुरोध किया. फिर भी जगह नहीं मिली जिसके बाद में डीडीए की ओर से केंद्र सरकार ने जगह दी. 17 मल्टीलेवल पार्किंग बना दी गई है. 100 से ज्यादा स्टेक पार्किंग बना कर समस्या के निवारण की ओर बढ़े हैं. दिल्ली सरकार के पास पीडब्ल्यूडी और डूसिब है. स्ट्रीटलाइट की व्यवस्था नहीं है. 5 सालों में 7.5 लाख स्ट्रीट लाइट को एलईडी में बदला है. आज दिल्ली चमक रही है, ऊर्जा की बचत हो रही है. एमसीडी ने अपने सभी भवन जोन, सिविक सेंटर, स्कूल, हॉस्पिटल में 60 प्रतिशत भवनों पर सोलर प्लांट लगाए हैं.

दिल्ली में 16 हजार पार्कों का रख रखाव एमसीडी करती है. इसमें 6 हजार पार्कों में ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध है. इन पार्कों में ग्रीन कवर बढ़ाया है. साइकिल और वॉकिंग ट्रैक बनाया है. दिल्ली के नागरिक स्वच्छ और हरित वातावरण में सैर करते हैं. कबाड़ से कमाल की ओर बढ़ते हुए भारत दर्शन पार्क और वंडर पार्क बने हैं. इसमें लाखों की संख्या में टूरिस्ट आ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में जुबानी जंग जोरों पर है. सोमवार की सुबह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल लगातार कहते हैं कि भाजपा शासित एमसीडी अपने दो काम बताए. आज मैं बीजेपी की सरकार के सौ काम बताने जा रहा हूं, लेकिन मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वह भी अपने 8 साल के कार्यकाल के कार्यों को जनता के सामने रखें.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि एमसीडी में शासन के दौरान बीजेपी ने दिल्ली को हराभरा, स्वच्छ, बेहतर बनाने के लिए बहुत से काम किए हैं. दिल्ली में बिल्डिंग की हाइट को बढ़ाने का जरूरी फैसला लिया गया है. जिसको 15 मीटर से बढ़ाकर 17.50 मीटर किया है. 15 मीटर हाइट में फ्लोर हवादार नहीं बन पाता था. वेंटिलेशन की समस्या होती थी 9.40 फुट तक ही रूम की छत होती है.लेकिन अब हाइट बाद जाने से राहत मिलेगी.

आदेश गुप्ता ने गिनाए एमसीडी के काम

ये भी पढ़ें : दिल्ली में श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात, मां ने बेटे के साथ मिलकर पति को मारा, शव के 10 टुकड़े कर फ्रिज में रखे

नई पॉलिसी में ओपन एयर रेस्टोरेंट खोलने, छत के ऊपर रेस्टोरेंट खोलने, दुकान के बाहर और छत पर काम करने की अनुमति दी गई है. इससे करोड़ों लोगों को फायदा हुआ है. जनता तक पहुंचाई जाने वाली सभी सुविधाओं को डिजिटल किया गया है. ऑनलाइन सर्टिफिकेट पर काम किया गया. जिसके बाद अब जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोगों को एमसीडी के दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ते. कोई भी नागरिक जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, व्यापारी ट्रेड लाइसेंस और प्रॉपर्टी टैक्स ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. एमसीडी में पारदर्शिता है,हर सेवा ऑनलाइन की जा रही है.

दिल्ली नगर निगम पार्किंग की व्यवस्था करता है. पटेल नगर, मोती नगर, राजेंद्र नगर, लाजपत नगर, ईस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली में पार्किंग के लिए एमसीडी ने दिल्ली सरकार से अनुरोध किया. फिर भी जगह नहीं मिली जिसके बाद में डीडीए की ओर से केंद्र सरकार ने जगह दी. 17 मल्टीलेवल पार्किंग बना दी गई है. 100 से ज्यादा स्टेक पार्किंग बना कर समस्या के निवारण की ओर बढ़े हैं. दिल्ली सरकार के पास पीडब्ल्यूडी और डूसिब है. स्ट्रीटलाइट की व्यवस्था नहीं है. 5 सालों में 7.5 लाख स्ट्रीट लाइट को एलईडी में बदला है. आज दिल्ली चमक रही है, ऊर्जा की बचत हो रही है. एमसीडी ने अपने सभी भवन जोन, सिविक सेंटर, स्कूल, हॉस्पिटल में 60 प्रतिशत भवनों पर सोलर प्लांट लगाए हैं.

दिल्ली में 16 हजार पार्कों का रख रखाव एमसीडी करती है. इसमें 6 हजार पार्कों में ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध है. इन पार्कों में ग्रीन कवर बढ़ाया है. साइकिल और वॉकिंग ट्रैक बनाया है. दिल्ली के नागरिक स्वच्छ और हरित वातावरण में सैर करते हैं. कबाड़ से कमाल की ओर बढ़ते हुए भारत दर्शन पार्क और वंडर पार्क बने हैं. इसमें लाखों की संख्या में टूरिस्ट आ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.