नई दिल्ली: 23 अगस्त रात 12 बजे से राजधानी में RFID सिस्टम पूरी तरह लागू हो रहा है. टॉल प्लाज़ाओं पर आधुनिक तकनीक के साथ-साथ मोती बाग इलाके में एक सेंट्रल कंट्रोल सेन्टर बनाया गया है. जहां से हर प्लाजा पर नजर रखी जाएगी.
अलग-अलग जगहों पर टैग दिए जाने की प्रक्रिया लगातार चल रही है. इस पूरे सिस्टम को बेहतरीन तरीके से बनाया गया है और इसकी मॉनिटरिंग के लिए बड़ी टीमें लगाई गई हैं. इस विषय में ज्यादा जानकारी दी साउथ एमसीडी के एडिशनल कमिश्नर रणधीर सहाय. ईटीवी भारत की टीम ने उनसे खास बातचीत की.