नई दिल्ली: दिल्ली के सुल्तानपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मौके पर निगमकर्मियों के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल को भी मौके पर तैनात किया गया. एमसीडी की इस कार्रवाई के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई आज भी जारी है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई बदस्तूर देखने को मिल रही है.
इसी कड़ी में गुरुवार को सुल्तानपुरी के बी 1 ब्लॉक में एमसीडी का दस्ता अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर लेकर पहुंचा. यहां एमसीडी की पार्किंग में अवैध रूप से झुग्गी बनाकर रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. मिली जानकारी के अनुसार यहां बीते लंबे समय से पार्किंग में लोग अवैध रूप से झुग्गी बनाकर रह रहे थे. इस दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एमसीडी के साथ पुलिस बल को भी तैनात किया गया.
एमसीडी की इस कार्रवाई से समय रहते हुए कई लोग खुद ही अपने समान को बचाते हुए दिखे. इस दौरान प्रशासन द्वारा लोगों को सख्त चेतावनी भी दी गई. स्थानीय विधायक मुकेश अहलावत ने कहा कि सुल्तानपुरी में अतिक्रमण को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसी को लेकर अतिक्रमण के खिलाफ क्षेत्र में विशेष अभियान छेड़ा जा रहा है और आने वाले समय में सुल्तानपुर माजरा विधानसभा की विभिन्न गलियों और चौक चौराहों से अतिक्रमण को समाप्त कर इस विधानसभा को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा.
गौरतलब है कि सुल्तानपुरी में इससे पहले भी कई बार अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी की कार्रवाई देखने को मिली है और स्थानीय विधायक ने साफ कर दिया है कि आने वाले समय में इस तरह की कार्रवाई देखने को मिल सकती है. हालांकि, एमसीडी द्वारा लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के बाद भी इलाके की तस्वीर जस की तस बन जाती है, जो ना केवल स्थानीय लोगों के लिए समस्या पैदा करती है, बल्कि प्रशासन के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं होती. ऐसे में अब देखना होगा कि एमसीडी की इस कार्रवाई के बाद यहां किस तरह की तस्वीर देखने को मिलती है.
ये भी पढ़ें: Modi surname defamation case: मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल की अर्जी खारिज