नई दिल्ली: नई दिल्ली जिले के एसीपी ऑपरेशन परिवार समेत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद परिवार समेत वह होम क्वॉरंटाइन हो गए हैं. इसके साथ ही उनके संपर्क में आए सभी स्टाफ को भी होम क्वॉरंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
यह है पूरा मामला
नई दिल्ली जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनमें कोरोना के कुछ लक्षण दिख रहे थे. जिसके बाद उनके पूरे परिवार समेत उनकी जांच कराई गई. रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं और उनके परिवार के सभी लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्हें होम क्वॉरंटाइन किया गया है. इसके साथ ही उनके संपर्क में आए सभी स्टाफ को भी अगले कुछ दिनों तक होम क्वॉरंटाइन में रहने के आदेश दिए गए हैं.
600 से ज्यादा पुलिसकर्मी हो चुके हैं संक्रमित
आपको बता दें कि कोरोना वारियर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे दिल्ली पुलिस के 600 से भी ज्यादा जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 8 पुलिसकर्मियों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है.