नई दिल्ली: मध्य दिल्ली जिला के चांदनी महल थाना क्षेत्र स्थित रैन बसेरा में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. रैन बसेरे के केयरटेकर की शिकायत एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद कलीम को गिरफ्तार कर लिया है. कलीम रैन बसेरे में रहने वाले एक युवक का धर्म परिवर्तन करा चुका है जबकि केयरटेकर समेत तीन और लोगों पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव कई वर्षों से बना रहा था.
उसने शिकायतकर्ता को इस्लाम धर्म अपनाने पर शादी कराने, एक लाख रुपये देने और सरकारी नौकरी दिलाने का लालच दिया था. उससे परेशान होकर पीड़ित ने कई बार पुलिस से इसकी शिकायत भी की थी. पुलिसकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद कलीम बार-बार माफी मांग लेता था. लेकिन कुछ समय पहले कलीम ने पीड़ित पर दबाव बनाने के लिए कमला मार्केट थाने में फर्जी मुकदमा भी दर्ज करा दिया. ऐसे में परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की.
पुलिस के अनुसार, तुर्कमान गेट स्थित दिल्ली शहरी आश्रय बोर्ड के रैन बसेरे को एसपीवाइएम नाम की संस्था चलाती है. इसके केयरटेकर और पीड़ित की मुलाकात चार पांच वर्ष पहले मोहम्मद कलीम से हुई थी. वह केयरटेकर को इस्लाम धर्म कुबूल करने के लिए परेशान करता था. इसलिए उसने अपना ट्रांसफर तुर्कमान गेट के रैन बसेरे में करवा लिया. कलीम ने यहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा. वह यहां पहले से रह रहे फिरोज और जीशान से मिलने के बहाने आता था.
पीड़ित ने बताया कि कलीम केयरटेकर को काम शुरू करने से पहले इस्लाम धर्म से संबंधित शब्दों का उच्चारण करने को कहता था. यूट्यूब पर इस्लाम धर्म से संबंधित वीडियो दिखाकर हिंदू धर्म की कमियां गिनाता था. वह कहता था कि हिंदू धर्म में कोई विशेषता नहीं है. वह हिंदू धर्म का बहिष्कार करने का दबाव बनाता था. एफआईआर में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मोहम्मद कलीम ने हाल ही में संजीव कुमार नाम के युवक को इस्लाम धर्म कुबूल करवाया. अब उसका नाम अब्बास है. रैन बसेरे में वह दो अन्य युवकों सुजीत कुमार और विक्की शर्मा पर इस्लाम अपनाने का दबाव बना रहा था.
ये भी पढ़ें: रैन बसेरे में कराया गया युवक का धर्मांतरण, वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- हिंदू विरोधी है दिल्ली सरकार