नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को उमस भरी भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है. गुरुवार देर रात से मौसम में आए बदलाव के कारण राजधानी में रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है. इसके चलते तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में अगले छह दिनों में बारिश होने की संभावना है. तेज हवा के साथ बारिश होने के कारण मौसम सुहाना बना रहेगा. विभाग ने 25 से 27 जून तक 'येलो' अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विज्ञान के मुताबिक 25 से 27 जून तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भारी या बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. इसी तरह, क्षेत्रीय मौसम केंद्र नई दिल्ली ने दिल्ली में 28 जून तक बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. दिल्ली में आज गरज के साथ हल्की बारिश और 25 से 35 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
प्री-मानसून एक्टिविटी बढ़ने की संभावना: यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि आईएमडी ने अभी तक दिल्ली में मानसून की शुरुआत पर कोई बयान नहीं दिया है. जबकि दिल्ली में मानसून की शुरुआत की सामान्य तारीख 27 जून है. पिछले साल, मानसून ने 30 जून को राष्ट्रीय राजधानी में दस्तक दी थी. वहीं उत्तर प्रदेश में भी बारिश और सुहावना मौसम बना हुआ है. मौसम निकाय का अनुमान है कि 25 जून से राजधानी में प्री-मानसून एक्टिविटी बढ़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: weather forecast : उत्तर और दक्षिण भारत में बारिश का अनुमान, इन राज्यों में चलेगी लू
वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी सुधार: दिल्ली में बारिशों के बीच वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) में भी सुधार हुआ है. आज का शुक्रवार का AQI आर के. पुरम में पीएम 94 है. AQI का यह स्तर 'मध्यम श्रेणी' के अंतर्गत आता है. पीएम 10 के लिए शून्य और 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 50 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 100 और 200 के बीच 'मध्यम', 200 और 300 के बीच 'खराब', 300 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 400 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली एनसीआर में हुई रिमझिम बारिश, मौसम हुआ सुहावना, जानें IMD का अपडेट