नई दिल्ली: कोरोना की भयंकर महामारी के बीच डॉक्टर लगातार ड्यूटी में हैं. सरकार की तरफ से इन डॉक्टर्स की सुविधा को लेकर भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. एक ओर इन डॉक्टर्स को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है, वहीं इसका भी ध्यान रखा जा रहा है कि इनके रहने खाने में कोई समस्या उत्पन्न ना हो.
होटल ललित में रहेंगे डॉक्टर
इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे दो महत्वपूर्ण सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स के रहने की व्यवस्था दिल्ली के एक बड़े होटल में की है. जीबी पंत अस्पताल और लोकनायक अस्पताल के डॉक्टर्स के रहने की व्यवस्था दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बाराखंबा रोड स्थित होटल ललित में की गई है.
100 कमरों में की गई व्यवस्था
होटल ललित के 100 कमरों में इन डॉक्टर्स के रहने की व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस बाबत आदेश दिए हैं. गौर करने वाली बात यह भी है कि होटल ललित में इन डॉक्टर्स के रहने का पूरा खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी.
सरकार बरत रही सावधानी
बताते चलें कि बीते दिन ही कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कुछ डॉक्टर्स व नर्स के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी. इसके बाद से सरकार इसे लेकर सावधानी बरत रही है कि डॉक्टर इस संक्रमण से पूरी तरह से दूर रहें, क्योंकि इस लड़ाई में कोरोना को हराने की जिम्मेदारी डॉक्टर्स के कंधे पर ही है.