नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अकादमिक का कैलेंडर जारी कर दिया है. जारी किए गए अकादमिक कैलेंडर के मुताबिक 16 जुलाई से सभी क्लास ऑफलाइन शुरू हो रही हैं. इसके अलावा नोटिफिकेशन के मुताबिक 1 अगस्त से फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों क्लास शुरू हो जाएगी.
वहीं जारी किए गए अकादमिक कैलेंडर के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए दाखिले की प्रक्रिया चल रही है, जो कि 31 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद 1 अगस्त से शैक्षणिक सत्र 2022-23 में एडमिशन लेने वाले फर्स्ट ईयर के छात्रों की क्लास शुरू हो जाएंगी. वहीं 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए अकादमिक कैलेंडर के मुताबिक 23 दिसंबर 2022 से 1 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. इवन सेमेस्टर की क्लास 2 जनवरी 2023 से शुरू होगी. 1 मई से 31 मई 2023 तक इवन सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. वहीं 16 जून 2023 से 15 जुलाई 2023 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. इसके बाद 16 जुलाई 2023 से अगला अकादमिक सत्र शुरू हो जाएगा.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने अकादमिक सत्र शुरू होने से पहले सभी डीन को क्लास, लैबोरेट्री आदि के मरम्मत कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है. जिससे कि समय पर सभी क्लास शुरू हो सकें. क्लास के दौरान किसी भी छात्र को किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप