ETV Bharat / state

जेएनयू में छात्रों की मदद के लिए एबीवीपी ने लगाया हेल्प डेस्क, हेल्पलाइन नंबर से भी छात्र ले सकते हैं मदद

नए छात्रों को प्रवेश के दौरान आने वाली परेशानियों से निपटने के लिए एबीवीपी ने जवाहरलाल नेहरू विवि में हेल्प डेस्क लगाया है. हेल्प डेस्क में छात्रों की सहायता के लिए 50 से अधिक कार्यकर्ता लगे हैं. एवीबीपी ने छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिसके माध्यम से छात्र मदद ले सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 23, 2023, 7:41 PM IST

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों की मदद करने के लिए एक हेल्प डेस्क लगाया है. डेस्क द्वारा कार्यकर्ता छात्रों को उनकी संदेहों और समस्याओं के बारे में सलाह देंगे और उनकी मदद करेंगे. यह डेस्क पूरे प्रवेश प्रक्रिया के दौरान उपलब्ध होगा. इस हेल्प डेस्क में छात्रों की सहायता के लिए अभाविप के 50 से अधिक कार्यकर्ता लगे हैं. इसके अलावा छात्र अभाविप की हेल्पलाइन नंबर 8860143121 पर कॉल करके भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

हर साल लगाया जाता है हेल्प डेस्क: प्रतिवर्ष नए छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया के समय अभाविप हेल्प डेस्क, हेल्पलाइन और अन्य सकारात्मक माध्यमों से छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया में सहायता करता है. इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया में थोड़ा नयापन होने से छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में समस्या आने की संभावना अधिक है. बुधवार से जेएनयू में स्कूल ऑफ एनजीनियरिंग के छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई है. इसके अलावा 28,29 और 30 अगस्त को बीए (भाषा संस्थान ) और बीएससी आयुर्वेद के छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी. 4 से 13 सितंबर तक एमए, एम.एस.सी., एम.टेक. और एमसीए की प्रवेश प्रक्रिया चलेगी. 13 सितम्बर तक अभाविप की यह हेल्प डेस्क छात्रों की सहायता के लिए कार्य करती रहेगी.

ये भी पढ़ें: DUSU Election: छात्रसंघ चुनाव को लेकर एबीवीपी जल्द करेगी उम्मीदवारों की घोषणा

छात्रों की परेशानी का हल हमारा कर्तव्य: एबीवीपी-जेएनयू के अध्यक्ष उमेश चंद्र अजमीरा ने बताया कि "हमारा प्रमुख उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्र बिना किसी परेशानी के प्रवेश प्रक्रिया से गुजरें. हमारा लक्ष्य छात्रों को उनके विश्वविद्यालय में सफल प्रवेश के लिए मदद करना है. इस वर्ष प्रक्रिया में थोड़ा नयापन होने से प्रवेश प्रक्रिया में कई छात्र संदेहों का सामना कर सकते हैं, और अभाविप के कार्यकर्ता उनके सहयोग के लिए यहां उपस्थित हैं.

वहीं, इकाई मंत्री विकास पटेल ने कहा, "अभाविप के सभी 50 से अधिक कार्यकर्ता, 13 सितम्बर तक पूरे दिन कॉउन्सिलिंग सेंटर से लेकर संबंधित स्कूल परिसर तक छात्रों की सहायता के लिए लगे हैं. जेएनयू में कॉउन्सिलिंग के लिए आने वाले छात्र कोई भी समस्या और सहयोग के लिए अभाविप की हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi University: एबीवीपी हेल्प डेस्क के माध्यम से प्रवेश ले रहे नए छात्रों की कर रहे मदद

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों की मदद करने के लिए एक हेल्प डेस्क लगाया है. डेस्क द्वारा कार्यकर्ता छात्रों को उनकी संदेहों और समस्याओं के बारे में सलाह देंगे और उनकी मदद करेंगे. यह डेस्क पूरे प्रवेश प्रक्रिया के दौरान उपलब्ध होगा. इस हेल्प डेस्क में छात्रों की सहायता के लिए अभाविप के 50 से अधिक कार्यकर्ता लगे हैं. इसके अलावा छात्र अभाविप की हेल्पलाइन नंबर 8860143121 पर कॉल करके भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

हर साल लगाया जाता है हेल्प डेस्क: प्रतिवर्ष नए छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया के समय अभाविप हेल्प डेस्क, हेल्पलाइन और अन्य सकारात्मक माध्यमों से छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया में सहायता करता है. इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया में थोड़ा नयापन होने से छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में समस्या आने की संभावना अधिक है. बुधवार से जेएनयू में स्कूल ऑफ एनजीनियरिंग के छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई है. इसके अलावा 28,29 और 30 अगस्त को बीए (भाषा संस्थान ) और बीएससी आयुर्वेद के छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी. 4 से 13 सितंबर तक एमए, एम.एस.सी., एम.टेक. और एमसीए की प्रवेश प्रक्रिया चलेगी. 13 सितम्बर तक अभाविप की यह हेल्प डेस्क छात्रों की सहायता के लिए कार्य करती रहेगी.

ये भी पढ़ें: DUSU Election: छात्रसंघ चुनाव को लेकर एबीवीपी जल्द करेगी उम्मीदवारों की घोषणा

छात्रों की परेशानी का हल हमारा कर्तव्य: एबीवीपी-जेएनयू के अध्यक्ष उमेश चंद्र अजमीरा ने बताया कि "हमारा प्रमुख उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्र बिना किसी परेशानी के प्रवेश प्रक्रिया से गुजरें. हमारा लक्ष्य छात्रों को उनके विश्वविद्यालय में सफल प्रवेश के लिए मदद करना है. इस वर्ष प्रक्रिया में थोड़ा नयापन होने से प्रवेश प्रक्रिया में कई छात्र संदेहों का सामना कर सकते हैं, और अभाविप के कार्यकर्ता उनके सहयोग के लिए यहां उपस्थित हैं.

वहीं, इकाई मंत्री विकास पटेल ने कहा, "अभाविप के सभी 50 से अधिक कार्यकर्ता, 13 सितम्बर तक पूरे दिन कॉउन्सिलिंग सेंटर से लेकर संबंधित स्कूल परिसर तक छात्रों की सहायता के लिए लगे हैं. जेएनयू में कॉउन्सिलिंग के लिए आने वाले छात्र कोई भी समस्या और सहयोग के लिए अभाविप की हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi University: एबीवीपी हेल्प डेस्क के माध्यम से प्रवेश ले रहे नए छात्रों की कर रहे मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.