नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस में छात्र संघ चुनाव को लेकर हलचल तेज है. छात्र नेता कैंपस आने वाले छात्रों को अपनी ओर लुभाने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं. डीयू में 22 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव में वोट डाले जाने हैं. इन सबके बीच सोमवार को एबीवीपी ने मीडिया के सामने अपनी चार सालों की उलपब्धियां गिनाईं.
क्या बोले डूसू अध्यक्ष
डूसू अध्यक्ष अक्षित दहिया ने कहा कि 2019 में हमने बहुत बड़े मार्जिन से चुनाव जीता था. कहा कि छात्रों ने हम पर जो विश्वास जताया उसको हमने टूटने नहीं दिया. छात्रों की समस्या पर काम काम किया. हेल्प डेस्क लगाकर एबीवीपी लगातार छात्रों की मदद कर रही है. अक्षित दहिया ने कहा कि इस बार 90 फीसद वोटर फर्स्ट टाइमर हैं. कहा कि चार साल के दौरान छात्रों की समस्याओं का समाधान करने के लिए एबीवीपी ने कभी डूसू ऑफिस पर ताला नहीं लगाया.
दिल्ली यूनिवर्सिटी लीडरशिप सबमिट करवाया. हमने मुहिम चलाई कि जिनके माता पिता का देहांत कोरोना में हुआ है उनकी पूरी पढ़ाई फ्री होगी. मिशन आरोग्य के तहत दिल्ली के गांव-गांव में जाकर स्क्रीनिंग करवाई गई. मरीजों को अस्पताल लेकर गए, वहां उन्हें भर्ती करवाया गया और उनका इलाज करवाया गया. इंटर्नशिप प्रोग्राम किया. कैंपस दर्शन के माध्यम से 16 हजार से ज्यादा बच्चों को दिल्ली विश्व विद्यालय के परिसर से रूबरू कराया. एबीवीपी ने इंटरनेशनल स्पेस कॉन्क्लेव करवाया गया.
क्या बोली ज्वाइंट सेक्रेटरी
डूसू ज्वाइंट सेक्रेटरी शिवांगी खरवाल ने कहा कि अभी एबीवीपी ने हाल में साउथ और नॉर्थ कैंपस में स्वयं सिद्धा कार्यक्रम का आयोजन किया. नॉर्थ कैंपस में 15 सौ से ज्यादा छात्रों को सम्मानित किया. मिशन साहसी किया. महिला सुरक्षा पर कई काम किया. साइबर क्राइम को लेकर हमने सेमिनार किया. स्लम में जाकर बताया कि मासिक धर्म में क्या खाना पीना चाहिए. एबीवीपी ने सैनेट्री, हेल्थ चेक अप कैंप लगवाया. झुग्गी बस्ती में रहने वाले छात्रों के लिए हमने बस्ती की पाठशाला चलाई.
क्या बोले प्रदेश मंत्री
एबीवीपी प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि एबीवीपी ने समय समय पर दिल्ली विश्व विद्यालय में छात्र संघ का चुनाव कराने की मांग की. कहा कि जब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की गई, हमने यह सुनिश्चित किया कि किसी को किसी तरह से कोई दिक्कत ना हो. हम छात्रों के बीच गए, डूसू इन कैंपस अभियान चलाया. बताया कि 13 सितंबर को हम अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे. इसके बाद कुछ प्रमुख बिंदुओं के साथ हम अपना मैनिफेस्टो जारी करेंगे. इस दौरान अध्यक्ष अक्षित दहिया, उपाध्यक्ष प्रदीप तंवर, ज्वाइंट सेक्रेटरी शिवांगी खरवाल, राष्ट्रीय मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह और प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: DUSU Election 2023: एनएसयूआई ने एबीवीपी पर लगाया 22 लाख का चाय पीने का आरोप, जानिए मामला
ये भी पढ़ें: DUSU Election 2023: एसएफआई और आइसा का चुनाव में हॉस्टल, फीस, न्यू एजुकेशन पॉलिसी रहेगा मुख्य मुद्दा