ETV Bharat / state

JNU कैंपस में ABVP ने जलाया उदयनिधि स्टालिन का पुतला, I.N.D.I.A गठबंधन को बताया हिन्दू विरोधी - स्टालिन की तुलना जर्मनी के पूर्व तानाशाह से

JNU कैंपस में ABVP छात्रों द्वारा तमिलनाडु के सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन का पुतला जलाया गया. ABVP का कहना है कि उदयनिधि की टिप्पणी नफरत से भरी है और इसमें भारत के 80 प्रतिशत हिंदुओं के नरसंहार का आह्वान किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2023, 7:19 AM IST

Updated : Sep 7, 2023, 10:09 AM IST

नई दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालीन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा पिछले दिनों दिये गए सनातन धर्म पर विवादित बयान के बाद देश में तमाम हिन्दू संगठन और बीजेपी हमलावर है. जेएनयू कैंपस में भी ABVP छात्रों द्वारा उदयनिधि स्टालिन का पुतला जलाया गया. छात्रों ने उदयनिधि स्टालिन की तुलना जर्मनी के पूर्व तानाशाह हिटलर से कर दी है. उनका कहना है कि नाजियों की यहूदियों के खिलाफ नफरत के चलते होलोकास्ट हुआ और यूरोप में 60 लाख के करीब यहूदी मारे गए और 50 लाख रूस की जेलों में युद्धबंदियों के रूप में बंद रहे. उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी भी नफरत से भरी है और इसमें भारत के 80 प्रतिशत हिंदुओं के नरसंहार का आह्वान किया गया है. जो सनातन धर्म का पालन करती है. कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन की स्टालिन के बयान पर चुप्पी निराशाजनक है.

ABVP ने I.N.D.I.A गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये गठबंधन हिन्दू विरोधी गठबंधन है. देश को I.N.D.I.A की घृणा की राजनीति से बचाने की जरूरत है. गौरतलब है कि उदयनिधि ने अपने एक बयान में 'सनातन धर्म' की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी. ABVP और कई हिंदू धार्मिक संतों ने उदयनिधि की टिप्पणी पर तीखी आलोचना की है.

इसके साथ ही ABVP छात्रों ने कहा कि सनातन धर्म का एक प्राचीन इतिहास रहा है. सनातन धर्म को खत्म करने के लिए मुगल अंग्रेज और न जाने कई शक्तियां पहले भी कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन सनातनी और सनातन धर्म हमेशा से रहा है और हमेशा से रहेगा. नारेबाजी के दौरान छात्रों ने स्टालीन के खिलाफ कार्रवाई करने और उनके पद से इस्तीफा दिलाने की बात कही है.

नई दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालीन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा पिछले दिनों दिये गए सनातन धर्म पर विवादित बयान के बाद देश में तमाम हिन्दू संगठन और बीजेपी हमलावर है. जेएनयू कैंपस में भी ABVP छात्रों द्वारा उदयनिधि स्टालिन का पुतला जलाया गया. छात्रों ने उदयनिधि स्टालिन की तुलना जर्मनी के पूर्व तानाशाह हिटलर से कर दी है. उनका कहना है कि नाजियों की यहूदियों के खिलाफ नफरत के चलते होलोकास्ट हुआ और यूरोप में 60 लाख के करीब यहूदी मारे गए और 50 लाख रूस की जेलों में युद्धबंदियों के रूप में बंद रहे. उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी भी नफरत से भरी है और इसमें भारत के 80 प्रतिशत हिंदुओं के नरसंहार का आह्वान किया गया है. जो सनातन धर्म का पालन करती है. कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन की स्टालिन के बयान पर चुप्पी निराशाजनक है.

ABVP ने I.N.D.I.A गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये गठबंधन हिन्दू विरोधी गठबंधन है. देश को I.N.D.I.A की घृणा की राजनीति से बचाने की जरूरत है. गौरतलब है कि उदयनिधि ने अपने एक बयान में 'सनातन धर्म' की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी. ABVP और कई हिंदू धार्मिक संतों ने उदयनिधि की टिप्पणी पर तीखी आलोचना की है.

इसके साथ ही ABVP छात्रों ने कहा कि सनातन धर्म का एक प्राचीन इतिहास रहा है. सनातन धर्म को खत्म करने के लिए मुगल अंग्रेज और न जाने कई शक्तियां पहले भी कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन सनातनी और सनातन धर्म हमेशा से रहा है और हमेशा से रहेगा. नारेबाजी के दौरान छात्रों ने स्टालीन के खिलाफ कार्रवाई करने और उनके पद से इस्तीफा दिलाने की बात कही है.

यह भी पढ़ें-Stalin Statement on Sanatana: सनातन धर्म के खिलाफ बयान बाजी का विरोध करेगा विश्व हिंदू परिषद

यह भी पढ़ें-उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान पर अयोध्या के संतों ने खोला मोर्चा, कहा-हजारों वर्षों पुराना है सनातन धर्म, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग

Last Updated : Sep 7, 2023, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.