नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर विपक्ष अब लगातार हमलावर दिख रहा है. उन्नाव जिले में तीन लड़कियों के गायब होने के बाद 2 की मौत पर आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है.
-
कब तक चुप रहोगे? आज उन्नाव है, कल तुम्हारा जिला होगा, आज उनका गाँव है, कल तुम्हारा होगा, आज दलित बेटियाँ पेड़ों से बंधी मिल रही हैं कल तुम बंधे मिलोगे।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
याद रहे, मूक दर्शक बन कर बर्बादी का तमाशा देखने वालों को इतिहास कायर कहता है।
डराओ, धमकाओ, मुकदमा करो, मैं बेटियों के साथ हूँ
">कब तक चुप रहोगे? आज उन्नाव है, कल तुम्हारा जिला होगा, आज उनका गाँव है, कल तुम्हारा होगा, आज दलित बेटियाँ पेड़ों से बंधी मिल रही हैं कल तुम बंधे मिलोगे।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 18, 2021
याद रहे, मूक दर्शक बन कर बर्बादी का तमाशा देखने वालों को इतिहास कायर कहता है।
डराओ, धमकाओ, मुकदमा करो, मैं बेटियों के साथ हूँकब तक चुप रहोगे? आज उन्नाव है, कल तुम्हारा जिला होगा, आज उनका गाँव है, कल तुम्हारा होगा, आज दलित बेटियाँ पेड़ों से बंधी मिल रही हैं कल तुम बंधे मिलोगे।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 18, 2021
याद रहे, मूक दर्शक बन कर बर्बादी का तमाशा देखने वालों को इतिहास कायर कहता है।
डराओ, धमकाओ, मुकदमा करो, मैं बेटियों के साथ हूँ
संजय सिंह का ट्वीट
संजय सिंह ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश बेटियों के लिए कब्रगाह बन गया है, हाथरस कांड हम सभी भूले नहीं हैं. अब उन्नाव में 3 बेटियां संदिग्ध हालात में मिली है जिसमें से 2 की मृत्यु हो चुकी हैं. पुलिस बिना जांच किए ही मामले को रफा-दफा करने में लगी हुई है.
-
उत्तर प्रदेश बेटियों के लिए कब्रगाह बन गया है, हाथरस कांड हम सभी भूले नहीं है। अब उन्नाव में 3 बेटियां संदिग्ध हालात में मिली है जिसमें से 2 की मृत्यु हो चुकी हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) February 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पुलिस बिना जांच किए ही मामले को रफा-दफा करने में लगी हुई है- @SanjayAzadSln pic.twitter.com/omXvJCEqmt
">उत्तर प्रदेश बेटियों के लिए कब्रगाह बन गया है, हाथरस कांड हम सभी भूले नहीं है। अब उन्नाव में 3 बेटियां संदिग्ध हालात में मिली है जिसमें से 2 की मृत्यु हो चुकी हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) February 18, 2021
पुलिस बिना जांच किए ही मामले को रफा-दफा करने में लगी हुई है- @SanjayAzadSln pic.twitter.com/omXvJCEqmtउत्तर प्रदेश बेटियों के लिए कब्रगाह बन गया है, हाथरस कांड हम सभी भूले नहीं है। अब उन्नाव में 3 बेटियां संदिग्ध हालात में मिली है जिसमें से 2 की मृत्यु हो चुकी हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) February 18, 2021
पुलिस बिना जांच किए ही मामले को रफा-दफा करने में लगी हुई है- @SanjayAzadSln pic.twitter.com/omXvJCEqmt
क्या है मामला
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बुधवार को घास लेने गईं तीन किशोरियां शाम तक घर वापस नहीं आईं. जब परिजन तीनों को ढूंढने निकले तो तीनों एक खेत में अपने ही दुपट्टों से बंधी मिलीं. तीनों लड़कियों को बंधा देख परिजनों के होश उड़ गए. परिजन तीनों को पास के अस्पताल ले गए जहां, डॉक्टरों ने दो लड़कियों को मृत घोषित कर दिया. एक की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. तीन किशोरियां लापता होने का मामला उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र की है.
दो लड़कियों की मौत, एक की हालत गंभीर
परिजनों ने बताया कि तीनों किशोरियां एक दुपट्टे में बंधी मिलीं. मरणासन्न हालत में बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असोहा लाए. यहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक को जनपद अस्पताल उन्नाव रेफर कर दिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बबुरा गांव में पुलिस अधीक्षक उन्नाव अपने दल बल के साथ पहुंचे और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है.
बेटी बचाव की मुहिम पर खड़े हो रहे सवाल
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है. हत्या के साथ बच्चियों के साथ अनहोनी की शंका जाहिर करते हुए सहमे हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट इंतजार हैं. इस हृदय विदारक घटना की हर ओर निंदा हो रही है. वहीं, किशोरियों को जहर खिलाने की भी आशंका जताई जा रही है.