ETV Bharat / state

PM Modi Degree: दिल्ली में AAP का ‘डिग्री दिखाओ कैंपेन’ शुरू, आतिशी ने दिखाई तीन डिग्रियां - Entire Political Science

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिग्री को लेकर AAP हमलावर है. रविवार से पार्टी ने दिल्ली से डिग्री दिखाओ कैम्पेन अभियान की शुरुआत की. पहले दिन शिक्षा मंत्री आतिशी ने अपनी डिग्री को सार्वजनिक किया और बाकी दलों के नेताओं से भी इसमें शामिल होने की अपील की.

शिक्षा मंत्री आतिशी
शिक्षा मंत्री आतिशी
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 8:53 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 8:59 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने रविवार से ‘डिग्री दिखाओ कैम्पेन’ की शुरुआत कर दी. इस कैम्पेन के तहत रोजाना आम आदमी पार्टी के नेता देश और जनता के सामने अपनी डिग्री सार्वजानिक करेंगे. पहले दिन आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने देश के सामने दिल्ली यूनिवर्सिटी व ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की अपनी 3 डिग्रियां सार्वजानिक की.

आतिशी ने कहा कि मेरी देश के सभी नेताओं खासतौर पर भाजपा के सीनिय़र नेताओं से अपील है कि वे जनता के सामने अपनी डिग्री जरूर रखे. सभी पार्टियों के नेता इस कैंपेन में जरूर शामिल हो ताकि देश के लोगों को यह पता चले कि आखिरकार जो लोग देश के लिए निर्णय ले रहे हैं वो कितने पढ़े-लिखे हैं. उन्होंने कहा कि आज कोई भी व्यक्ति दिल्ली यूनिवर्सिटी या सेंट स्टीफेंस कॉलेज में जाएगा तो वे गर्व से बताएगा कि आतिशी ने यहां से पढ़ाई की है. उन्होंने कहा कि इलाहबाद यूनिवर्सिटी से इतने बड़े नेता पढ़कर निकले. देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी वहां से पढ़ाई करके निकले. शंकर दयाल शर्मा जी ने वहां से पढाई की. आज कोई इलाहबाद यूनिवर्सिटी जाए तो यूनिवर्सिटी गर्व से बताएगी कि वो यहां से पढ़े हुए हैं.

डिग्री न दिखाने के लिए कोर्ट क्योंः AAP नेता आतिशी ने कहा कि मुझे इस बात पर बड़ा अचम्भा होता है कि अगर गुजरात यूनिवर्सिटी से देश के प्रधानमंत्री ने ‘Entire Political Science’ में डिग्री हासिल की है तो उनकी डिग्री न दिखाने के लिए यूनिवर्सिटी कोर्ट क्यों जा रही है. क्या उनको गर्व नहीं है कि उनकी यूनिवर्सिटी से पढ़ा छात्र देश का प्रधानमंत्री बन गया है.

  • “डिग्री दिखाओ Campaign”🎓

    आज से रोज AAP के नेता अपनी Degree देश के सामने रखेंगे

    मेरे पास 3 डिग्री है:
    1️⃣BA (Delhi University)
    2️⃣MA (Oxford University)
    3️⃣2nd Master's (Oxford University)

    देश के सभी नेताओं से अपील: अपनी डिग्री दिखाएं, खासकर BJP के वरिष्ठ नेता।

    -@AtishiAAP pic.twitter.com/Cj7OA7AGp8

    — AAP (@AamAadmiParty) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः PM Degree Controversy: बीजेपी नेता ने कहा- केजरीवाल के पास भ्रष्टाचार की डिग्री, LG बोले- IIT से पढ़कर भी अनपढ़

उन्होंने कहा कि मैं तो गुजरात यूनिवर्सिटी से कहना चाहती हूं कि वो अपने अनोखे डिपार्टमेंट ‘Entire Political Science’ का नामकरण मोदी जी के नाम पर कर दें. खास तौर पर इसलिए क्योंकि हमें आज तक 5 ऐसे लोग नहीं मिले, जिन्होंने प्रधानमंत्री जी के साथ ये डिग्री हासिल की हो. उनकी कक्षा में हो या उनके साथ परीक्षा दी हो. अगर प्रधानमंत्री उस ‘Entire Political Science’ के इकलौते छात्र रहे हैं तो उस विभाग का नामकरण मोदी जी के नाम पर जरूर होना चाहिए.

उपराज्यपाल भी कैंपेन में आए साथः LG के बयान पर AAP नेता ने दुःख जताते हुए कहा कि जो आईआईटी देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में एक ब्रांड है. जहां के नाम पर दुनिया की सबसे बड़ी-बड़ी कम्पनियां लोगों को नौकरियां देती है, जिस आईआईटी से निकले लोग दुनिया की बड़ी-बड़ी कम्पनियों के सीईओ बने हुए हैं. उस आईआईटी पर ही आज उपराज्यपाल सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं उपराज्यपाल से आग्रह करुंगी कि वो भी इस कैंपेन में शामिल हो.

यह भी पढ़ेंः LG Vs AAP: एलजी सक्सेना बोले- हम क्रेडिट के लिए काम नहीं करते, AAP का तंज- नालों पर नहीं थानों में घूमे एलजी

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने रविवार से ‘डिग्री दिखाओ कैम्पेन’ की शुरुआत कर दी. इस कैम्पेन के तहत रोजाना आम आदमी पार्टी के नेता देश और जनता के सामने अपनी डिग्री सार्वजानिक करेंगे. पहले दिन आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने देश के सामने दिल्ली यूनिवर्सिटी व ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की अपनी 3 डिग्रियां सार्वजानिक की.

आतिशी ने कहा कि मेरी देश के सभी नेताओं खासतौर पर भाजपा के सीनिय़र नेताओं से अपील है कि वे जनता के सामने अपनी डिग्री जरूर रखे. सभी पार्टियों के नेता इस कैंपेन में जरूर शामिल हो ताकि देश के लोगों को यह पता चले कि आखिरकार जो लोग देश के लिए निर्णय ले रहे हैं वो कितने पढ़े-लिखे हैं. उन्होंने कहा कि आज कोई भी व्यक्ति दिल्ली यूनिवर्सिटी या सेंट स्टीफेंस कॉलेज में जाएगा तो वे गर्व से बताएगा कि आतिशी ने यहां से पढ़ाई की है. उन्होंने कहा कि इलाहबाद यूनिवर्सिटी से इतने बड़े नेता पढ़कर निकले. देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी वहां से पढ़ाई करके निकले. शंकर दयाल शर्मा जी ने वहां से पढाई की. आज कोई इलाहबाद यूनिवर्सिटी जाए तो यूनिवर्सिटी गर्व से बताएगी कि वो यहां से पढ़े हुए हैं.

डिग्री न दिखाने के लिए कोर्ट क्योंः AAP नेता आतिशी ने कहा कि मुझे इस बात पर बड़ा अचम्भा होता है कि अगर गुजरात यूनिवर्सिटी से देश के प्रधानमंत्री ने ‘Entire Political Science’ में डिग्री हासिल की है तो उनकी डिग्री न दिखाने के लिए यूनिवर्सिटी कोर्ट क्यों जा रही है. क्या उनको गर्व नहीं है कि उनकी यूनिवर्सिटी से पढ़ा छात्र देश का प्रधानमंत्री बन गया है.

  • “डिग्री दिखाओ Campaign”🎓

    आज से रोज AAP के नेता अपनी Degree देश के सामने रखेंगे

    मेरे पास 3 डिग्री है:
    1️⃣BA (Delhi University)
    2️⃣MA (Oxford University)
    3️⃣2nd Master's (Oxford University)

    देश के सभी नेताओं से अपील: अपनी डिग्री दिखाएं, खासकर BJP के वरिष्ठ नेता।

    -@AtishiAAP pic.twitter.com/Cj7OA7AGp8

    — AAP (@AamAadmiParty) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः PM Degree Controversy: बीजेपी नेता ने कहा- केजरीवाल के पास भ्रष्टाचार की डिग्री, LG बोले- IIT से पढ़कर भी अनपढ़

उन्होंने कहा कि मैं तो गुजरात यूनिवर्सिटी से कहना चाहती हूं कि वो अपने अनोखे डिपार्टमेंट ‘Entire Political Science’ का नामकरण मोदी जी के नाम पर कर दें. खास तौर पर इसलिए क्योंकि हमें आज तक 5 ऐसे लोग नहीं मिले, जिन्होंने प्रधानमंत्री जी के साथ ये डिग्री हासिल की हो. उनकी कक्षा में हो या उनके साथ परीक्षा दी हो. अगर प्रधानमंत्री उस ‘Entire Political Science’ के इकलौते छात्र रहे हैं तो उस विभाग का नामकरण मोदी जी के नाम पर जरूर होना चाहिए.

उपराज्यपाल भी कैंपेन में आए साथः LG के बयान पर AAP नेता ने दुःख जताते हुए कहा कि जो आईआईटी देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में एक ब्रांड है. जहां के नाम पर दुनिया की सबसे बड़ी-बड़ी कम्पनियां लोगों को नौकरियां देती है, जिस आईआईटी से निकले लोग दुनिया की बड़ी-बड़ी कम्पनियों के सीईओ बने हुए हैं. उस आईआईटी पर ही आज उपराज्यपाल सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं उपराज्यपाल से आग्रह करुंगी कि वो भी इस कैंपेन में शामिल हो.

यह भी पढ़ेंः LG Vs AAP: एलजी सक्सेना बोले- हम क्रेडिट के लिए काम नहीं करते, AAP का तंज- नालों पर नहीं थानों में घूमे एलजी

Last Updated : Apr 9, 2023, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.