ETV Bharat / state

MCD Election 2022 : आप ने की वॉर रूम की शुरुआत, चुनावी गतिविधियों को करेंगे मॉनिटर

दिल्ली में एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election 2022) को लेकर आप नेता गोपाल राय (Aap Leader Gopal Rai) ने वॉर रूम का उद्घाटन किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग का काम वार रूम करेगा. सभी 10 गतिविधियों के हेड वॉर रूम से काम करेंगे.

mcd election news
आप नेता गोपाल राय
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 10:52 PM IST

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को एमसीडी वॉर रूम (MCD War Room) की शुरुआत की है. जहां से मुख्यत: 10 चुनावी गतिविधियों को मॉनिटर किया जाएगा. आप नेता गोपाल राय (Aap Leader Gopal Rai) ने वॉर रूम का उद्घाटन करते हुआ कहा कि स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग का काम वार रूम करेगा. सभी 10 गतिविधियों के हेड वॉर रूम से काम करेंगे. जमीनी स्तर पर 14 जिलाओं के अनुसार 7 इंचार्ज बनाए गए हैं, जो ग्राउंड रिपोर्ट सीधा वॉर रूम तक पहुंचाएंगे. आप के सभी जनसंवादों का निर्धारण, वक्ताओं की लिस्टिंग, लोगों को निमंत्रण देने आदि गतिविधियों को वॉर रुम से मॉनिटर किया जाएगा. 250 सीटों पर सफलतापूर्वक नॉमिनेशन के लिए वकीलों की एक सेंट्रल टीम बना रहे हैं. इसके अलावा हर विधानसभा में एक-एक वकील नियुक्त जा रहा है. आम आदमी पार्टी सभी 10 बिंदुओं को ध्यान में रखकर एमसीडी चुनाव लड़ेगी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 13.5 हजार से ज्यादा बूथों पर आप का जनसंवाद चल रहा है. जनसंवाद का निर्धारण, वक्ताओं की लिस्टिंग, लोगों को निमंत्रण देने आदि गतिविधियों को यहां से मॉनिटर किया जाएगा. चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण चीज नॉमिनेशन होता है. नॉमिनेशन के लिए हम वकीलों की एक लंबी टीम बना रहे हैं. सेंट्रल टीम के साथ-साथ हर विधानसभा में एक-एक वकील की नियुक्ति की जा रही है. इससे नॉमिनेशन 250 सीटों पर सफलतापूर्वक किया जा सकेगा. एक टीम बनाई गई है जो अलग-अलग गतिविधियों के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेगी.

गोपाल राय ने कहा कि इस पूरे चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर अलग-अलग जो हमारे स्टार कैंपेनर्स होंगे, वह अलग-अलग कार्यों पर निगरानी रखेंगे. पूरे अभियान की मॉनिटरिंग और मीडिया मॉनिटरिंग का काम यहीं से होगा.नॉमिनेशन के बाद उम्मीदवारों को भी कैंपेन के अलग-अलग काम दिए जाएंगे. उनको भी वॉर रूम से ही मॉनिटर किया जाएगा कि कौन सा उम्मीदवार कितना काम कर रहा है. बूथ मैनेजमेंट का काम भी वॉर रूम से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया को चाहिए आबकारी नीति से संबंधित दस्तावेज, विभाग ने देने से किया इनकार

पूरे प्रदेश में जिस भी उम्मीदवॉर को जो भी समर्थन चाहिए, उसके लिए लॉजिस्टिक मैनेजमेंट की टीम काम करेगी. काम बस कैंपेन का है, अलग-अलग जगहों, चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर बस कैंपेन की मॉनिटरिंग भी यहीं से होगी. इसके अलावा हम लोकसभा के अनुसार ग्राउंड पर 7 इंचार्ज बना रहे हैं. यह इंचार्ज 14 जिलाओं के अनुसार बना रहे हैं. हर वार्ड पर एक इंचार्ज होगा, जो इस वॉर रूम से जुड़ा होगा. सभी इंचार्ज ग्राउंड रिपोर्ट सीधा वॉर रूम तक पहुंचाएंगे.

ये भी पढ़ें : महंगाई में विदेशी सामान का विरोध गायब, राजनीतिक दलों ने लिया चीनी टोपियों का सहारा, प्रचार से खादी नदारद

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को एमसीडी वॉर रूम (MCD War Room) की शुरुआत की है. जहां से मुख्यत: 10 चुनावी गतिविधियों को मॉनिटर किया जाएगा. आप नेता गोपाल राय (Aap Leader Gopal Rai) ने वॉर रूम का उद्घाटन करते हुआ कहा कि स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग का काम वार रूम करेगा. सभी 10 गतिविधियों के हेड वॉर रूम से काम करेंगे. जमीनी स्तर पर 14 जिलाओं के अनुसार 7 इंचार्ज बनाए गए हैं, जो ग्राउंड रिपोर्ट सीधा वॉर रूम तक पहुंचाएंगे. आप के सभी जनसंवादों का निर्धारण, वक्ताओं की लिस्टिंग, लोगों को निमंत्रण देने आदि गतिविधियों को वॉर रुम से मॉनिटर किया जाएगा. 250 सीटों पर सफलतापूर्वक नॉमिनेशन के लिए वकीलों की एक सेंट्रल टीम बना रहे हैं. इसके अलावा हर विधानसभा में एक-एक वकील नियुक्त जा रहा है. आम आदमी पार्टी सभी 10 बिंदुओं को ध्यान में रखकर एमसीडी चुनाव लड़ेगी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 13.5 हजार से ज्यादा बूथों पर आप का जनसंवाद चल रहा है. जनसंवाद का निर्धारण, वक्ताओं की लिस्टिंग, लोगों को निमंत्रण देने आदि गतिविधियों को यहां से मॉनिटर किया जाएगा. चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण चीज नॉमिनेशन होता है. नॉमिनेशन के लिए हम वकीलों की एक लंबी टीम बना रहे हैं. सेंट्रल टीम के साथ-साथ हर विधानसभा में एक-एक वकील की नियुक्ति की जा रही है. इससे नॉमिनेशन 250 सीटों पर सफलतापूर्वक किया जा सकेगा. एक टीम बनाई गई है जो अलग-अलग गतिविधियों के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेगी.

गोपाल राय ने कहा कि इस पूरे चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर अलग-अलग जो हमारे स्टार कैंपेनर्स होंगे, वह अलग-अलग कार्यों पर निगरानी रखेंगे. पूरे अभियान की मॉनिटरिंग और मीडिया मॉनिटरिंग का काम यहीं से होगा.नॉमिनेशन के बाद उम्मीदवारों को भी कैंपेन के अलग-अलग काम दिए जाएंगे. उनको भी वॉर रूम से ही मॉनिटर किया जाएगा कि कौन सा उम्मीदवार कितना काम कर रहा है. बूथ मैनेजमेंट का काम भी वॉर रूम से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया को चाहिए आबकारी नीति से संबंधित दस्तावेज, विभाग ने देने से किया इनकार

पूरे प्रदेश में जिस भी उम्मीदवॉर को जो भी समर्थन चाहिए, उसके लिए लॉजिस्टिक मैनेजमेंट की टीम काम करेगी. काम बस कैंपेन का है, अलग-अलग जगहों, चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर बस कैंपेन की मॉनिटरिंग भी यहीं से होगी. इसके अलावा हम लोकसभा के अनुसार ग्राउंड पर 7 इंचार्ज बना रहे हैं. यह इंचार्ज 14 जिलाओं के अनुसार बना रहे हैं. हर वार्ड पर एक इंचार्ज होगा, जो इस वॉर रूम से जुड़ा होगा. सभी इंचार्ज ग्राउंड रिपोर्ट सीधा वॉर रूम तक पहुंचाएंगे.

ये भी पढ़ें : महंगाई में विदेशी सामान का विरोध गायब, राजनीतिक दलों ने लिया चीनी टोपियों का सहारा, प्रचार से खादी नदारद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.