ETV Bharat / state

BJP हताश है, अपने प्रतिद्वंदी को हटाने के लिए कुछ भी कर सकती है- AAP - bjp

आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है, उसके बावजूद अभी तक उन पर 9 बड़े हमले हो चुके हैं और सभी हमले दिनदहाड़े हुए हैं. इन हमलों को अगर साजिश नहीं भी माना जाए तो सिक्योरिटी की बड़ी चूक तो कहा ही जा सकता है.

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का BJP पर हमला
author img

By

Published : May 17, 2019, 7:52 PM IST

Updated : May 17, 2019, 10:17 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने चुनावी दौरे के दौरान पंजाब में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा था कि मेरा पीएसओ बीजेपी को रिपोर्ट करता है और मुझे कभी भी खत्म करवा सकते हैं, अब केजरीवाल के इस बयान को दिल्ली में भी AAP नेता सही ठहरा रहे हैं.


'हमले साजिश नहीं तो सिक्योरिटी की चूक'
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है, उसके बावजूद अभी तक उन पर 9 बड़े हमले हो चुके हैं और सभी हमले दिनदहाड़े हुए हैं. इन हमलों को अगर साजिश नहीं भी माना जाए तो सिक्योरिटी की बड़ी चूक तो कहा ही जा सकता है. इसके बावजूद ना तो पुलिस कमिश्नर को हटाया गया, ना ही जिले के डीसीपी के खिलाफ कोई आज तक कार्यवाही हुई है.

AAP Spokesperson saurabh bhardwaj attack on BJP
आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का BJP पर हमला

'केंद्र सरकार हताश'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इन सब बातों से जाहिर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में जो भी चूक हो रही है उसे केंद्र सरकार का संरक्षण है, इसीलिए कोई बड़ी बात नहीं है कि केंद्र सरकार हताश होकर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी को हटाने के लिए कोई भी ऐसा काम कर सकती है.

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का BJP पर हमला

विजेंद्र गुप्ता का पलटवार
वहीं, केजरीवाल द्वारा पंजाब में दिए गए इस बयान को लेकर नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पलटवार किया है. विजेंद्र गुप्ता भी पंजाब में बीजेपी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए जुटे हुए हैं. विजेंद्र गुप्ता ने मामले पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर केजरीवाल को ऐसा लगता है तो वो दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी हटा लें, न कि इतने गंभीर मामले का राजनीतिकरण करें.

'अधिकारियों को बताएं केजरीवाल'
विजेंद्र गुप्ता के मुताबिक वास्तविकता यह है कि केजरीवाल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. अगर सुरक्षा पर सवाल है तो बयानबाजी करने के बजाय अधिकारियों को बताएं, जो आदमी कल तक कह रहा था कि मैं आम आदमी हूं, वह सबसे ज्यादा सुरक्षा लेकर चलता है.

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पिछले 5 सालों में 9 हमले हो चुके हैं. हाल में नई दिल्ली लोकसभा चुनाव के चुनाव प्रचार के दौरान रोड शो में एक शख्स ने केजरीवाल को थप्पड़ मारकर हमला किया था.

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने चुनावी दौरे के दौरान पंजाब में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा था कि मेरा पीएसओ बीजेपी को रिपोर्ट करता है और मुझे कभी भी खत्म करवा सकते हैं, अब केजरीवाल के इस बयान को दिल्ली में भी AAP नेता सही ठहरा रहे हैं.


'हमले साजिश नहीं तो सिक्योरिटी की चूक'
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है, उसके बावजूद अभी तक उन पर 9 बड़े हमले हो चुके हैं और सभी हमले दिनदहाड़े हुए हैं. इन हमलों को अगर साजिश नहीं भी माना जाए तो सिक्योरिटी की बड़ी चूक तो कहा ही जा सकता है. इसके बावजूद ना तो पुलिस कमिश्नर को हटाया गया, ना ही जिले के डीसीपी के खिलाफ कोई आज तक कार्यवाही हुई है.

AAP Spokesperson saurabh bhardwaj attack on BJP
आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का BJP पर हमला

'केंद्र सरकार हताश'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इन सब बातों से जाहिर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में जो भी चूक हो रही है उसे केंद्र सरकार का संरक्षण है, इसीलिए कोई बड़ी बात नहीं है कि केंद्र सरकार हताश होकर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी को हटाने के लिए कोई भी ऐसा काम कर सकती है.

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का BJP पर हमला

विजेंद्र गुप्ता का पलटवार
वहीं, केजरीवाल द्वारा पंजाब में दिए गए इस बयान को लेकर नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पलटवार किया है. विजेंद्र गुप्ता भी पंजाब में बीजेपी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए जुटे हुए हैं. विजेंद्र गुप्ता ने मामले पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर केजरीवाल को ऐसा लगता है तो वो दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी हटा लें, न कि इतने गंभीर मामले का राजनीतिकरण करें.

'अधिकारियों को बताएं केजरीवाल'
विजेंद्र गुप्ता के मुताबिक वास्तविकता यह है कि केजरीवाल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. अगर सुरक्षा पर सवाल है तो बयानबाजी करने के बजाय अधिकारियों को बताएं, जो आदमी कल तक कह रहा था कि मैं आम आदमी हूं, वह सबसे ज्यादा सुरक्षा लेकर चलता है.

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पिछले 5 सालों में 9 हमले हो चुके हैं. हाल में नई दिल्ली लोकसभा चुनाव के चुनाव प्रचार के दौरान रोड शो में एक शख्स ने केजरीवाल को थप्पड़ मारकर हमला किया था.

Intro:नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने चुनावी दौरे के दौरान पंजाब में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 'मेरा पीएसओ बीजेपी को रिपोर्ट करता है. कल यह इंदिरा गांधी की तरह बीजेपी वाले मेरे पीएसओ से ही मुझे खत्म करा देंगे,मतलब मेरी लाइफ 2 मिनट के अंदर खत्म हो सकती है'. केजरीवाल के इस बयान को दिल्ली में भी आप नेता सही ठहरा रहे हैं.


Body:आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है. उसके बावजूद अभी तक 9 बड़े हमले हो चुके हैं. सभी हमले दिनदहाड़े हुए हैं. इन हमलों को अगर साजिश नहीं भी माना जाए तो सिक्योरिटी की बड़ी चूक तो कहा ही जा सकता है. इसके बावजूद ना तो पुलिस कमिश्नर को हटाया गया. ना ही जिले के डीसीपी के खिलाफ कोई आज तक कार्यवाही हुई. इससे यह बात जाहिर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में जो भी चूक हो रही है उसे केंद्र सरकार का संरक्षण है. इसीलिए कोई बड़ी बात नहीं कि केंद्र सरकार हताश होकर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी को हटाने के लिए कुछ भी कोई भी ऐसा काम कर सकती हैं.

वहीं केजरीवाल द्वारा पंजाब में दिए गए इस बयान को नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आड़े हाथों लिया है. विजेंद्र गुप्ता भी पंजाब में भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए गए हुए हैं. ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि यदि केजरीवाल को ऐसा लगता है तो वह दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी हटा ले. केजरीवाल इतने गंभीर मामले का राजनीतिकरण नहीं करें. वास्तविकता यह है कि केजरीवाल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. यदि सुरक्षा पर सवाल है तो बयानबाजी करने के बजाय अधिकारियों को बताया जाता है. जो आदमी कल तक कह रहा था कि मैं आम आदमी हूं, वह सबसे ज्यादा सुरक्षा लेकर चलता है.


Conclusion:बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पिछले 5 सालों में 9 हमले हो चुके हैं. हाल में नई दिल्ली लोकसभा चुनाव के चुनाव प्रचार के दौरान रोड शो में एक शख्स ने केजरीवाल को थप्पड़ मारकर चोट पहुंचाई थी. इसके बाद सीएम ने कहा था कि पिछले 5 साल में उन पर 9 हमले हुए हैं.

समाप्त, आशुतोष झा
Last Updated : May 17, 2019, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.