नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के बाद आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार शाम चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी (AAP releases list of star campaigners for MCD elections) कर दी. इसमें पार्टी के 30 वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. इस सूची में हाल ही में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान को लेकर कैबिनेट से बाहर हुए पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Former Minister Rajendra Pal Gautam) को भी शामिल किया गया है, जिसका काफी विरोध हो रहा है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ऐसे नेता को स्टार प्रचारक बनाया है, जिसने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया था. इससे अरविंद केजरीवाल का हिंदू विरोधी चेहरा फिर बेनकाब हुआ है. मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल पकड़े गए हैं. वह मूलतः हिंदू देवी-देवताओं के विरोधी हैं, क्योंकि जिस व्यक्ति ने ब्रह्मा, विष्णु, महेश, भगवान राम, भगवान कृष्ण को गालियां दी और हिंदू देवी-देवताओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया, एमसीडी चुनाव में उसे आम आदमी पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया गया है. इससे साफ है कि राजेंद्र पाल गौतम द्वारा जिन अपशब्दों का प्रयोग हिंदू देवी-देवताओं के लिए किया गया था, वह राजेंद्र गौतम के नहीं बल्कि सीएम केजरीवाल के थे. वहीं, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी इस बात का जमकर विरोध किया है.
-
अरविंद केजरीवाल का हिंदू विरोधी चेहरा फिर हुआ बेनक़ाब .. pic.twitter.com/QBasvmHYVw
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) November 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अरविंद केजरीवाल का हिंदू विरोधी चेहरा फिर हुआ बेनक़ाब .. pic.twitter.com/QBasvmHYVw
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) November 11, 2022अरविंद केजरीवाल का हिंदू विरोधी चेहरा फिर हुआ बेनक़ाब .. pic.twitter.com/QBasvmHYVw
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) November 11, 2022
चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी प्रचारकों की सूची में पहले नंबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दूसरे नंबर पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, तीसरे नंबर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का नाम शामिल है. इसके अलावा दिल्ली सरकार में शामिल सभी मंत्रियों को भी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है. दिल्ली सरकार की कैबिनेट में शामिल सभी मंत्री का भी नाम प्रचारकों की सूची में है. इनमें गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और नवनियुक्त मंत्री राजकुमार आनंद शामिल हैं.
इसके अलावा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, सुशील गुप्ता, एनडी गुप्ता, हरभजन सिंह, हरपाल सिंह चीमा, पंजाब सरकार में मंत्री हरजोत सिंह, अमन अरोड़ा, पार्टी के महासचिव पंकज गुप्ता समेत दिल्ली के 10 से अधिक विधायकों को भी प्रकार की जिम्मेदारी दी गयी है.नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होना है. अभी नामांकन की प्रक्रिया जारी है. लेकिन आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है.
ये भी पढ़ेंः MCD Election 2022: दिल्ली की जनता को केजरीवाल की 10 गारंटी
14 तारीख को नामांकन की अंतिम तिथि है. उसके बाद प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. यह स्टार प्रचारक उनके साथ वोट देने की अपील करेंगे. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को वोट क्यों? इस संबंध में मतदाताओं को अपनी बात बताएंगे. प्रचारकों की सूची आम आदमी पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयोग को भी सौंप दी है.