नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में फंसे पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को लेकर आम आदमी पार्टी सक्रिय है. गुरुवार को CBI केस में 12 मई तक कस्टडी बढ़ने की सूचना मिलते ही सड़कों पर पोस्टर लगाए गए. यह होर्डिंग पोस्टर दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट की तरफ जाने वाले रास्ते पर लगाए गए हैं. इसी रोड से CBI और ED की टीम उनको कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाती है.
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है कि सिसोदिया के समर्थन में ऐसे पोस्टर लगाए गए है. पहले भी कई बार इस तरह के पोस्टर राजधानी के अलग-अलग जगहों पर देखे जा चुके हैं. कहा जा रहा है कि यह पोस्टर आम आदमी पार्टी ने लगवाए हैं. इस पर ‘वी मिस यू मनीष जी’ लिखा हुआ है. इसके माध्यम से पार्टी सिसोदिया को याद कर रही है. इन पोस्टर्स को गुरुवार दोपहर के समय लगाया गया है, जब मनीष सिसोदिया की पेशी राउस एवेन्यू कोर्ट में हुई.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली जल बोर्ड ने ऐतिहासिक धरोहर को ध्वस्त कर बनवा दिया आलीशान बंगला, तत्कालीन CEO को नोटिस
सिसोदिया की पत्नी हॉस्पिटल में एडमिटः सिसोदिया इस समय दोहरी मुसिबत का सामना कर रहे हैं. एक तरफ CBI और ED केस में उनको जमानत नहीं मिल रही है. दूसरी तरफ पत्नी सीमा सिसोदिया की तबीयत भी बिगड़ गई है. उनको दिल्ली के अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना है.
इसे भी पढ़ें: Parents Teachers Meeting: 30 अप्रैल को मेगा पीटीएम का आयोजन, शिक्षक ही कर रहे विरोध, जानें वजह