ETV Bharat / state

विधायक कुंवर प्रणव सिंह की भाजपा में वापसी का AAP ने किया कड़ा विरोध

उत्तराखंड के विधायक कुंवर प्रणव सिंह की भाजपा में वापसी को लेकर 'आप' ने विरोध जताया है. साथ ही 'आप' ने भाजपा को चेतवानी भी दी है कि अगर विधायक कुंवर प्रणव सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती है, तो आम आदमी पार्टी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय का घेराव करेगी.

aap protest against mla kunwar pranav singh and bjp
आम आदमी पार्टी प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 10:52 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 11:00 PM IST

नई दिल्लीः उत्तराखंड के विधायक चैंपियन कुंवर प्रणव सिंह की भाजपा में वापसी का आम आदमी पार्टी ने कड़ा विरोध किया है. विरोध में उत्तराखंड के 'आप' कार्यकर्ताओं ने चैबट्टाखाल क्षेत्र के दमदेवल पिनानी और एकेश्वर ब्लॉक में विरोध-प्रदर्शन किया और विधायक का पुतला भी फूंका. इसके साथ ही 'आप' पार्टी ने भाजपा को चेतवानी भी दी है कि अगर विधायक कुंवर प्रणव सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती है, तो आम आदमी पार्टी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय का घेराव करेगी.

पूरे उत्तराखंड में सड़कों पर उतारेगी 'आप'

विधायक कुंवर प्रणव सिंह की भाजपा में 13 महीने बाद वापसी पर 'आप' के उत्तराखंड प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री दीवान सिंह नयाल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा में गुंडे प्रवृत्ति के नेताओं की एक लंबी फेहरिस्त है. उदाहरण के तौर पर उन्होंने विधायक के साथ ही भाजपा नेता महेश नेगी का नाम लिया जो दुष्कर्म के आरोपी हैं. नायल ने भाजपा से मांग की है कि पार्टी तत्काल ऐसे व्यक्ति को बाहर करें और जनता से माफी मांगें. उन्होंने भाजपा को चेतावनी दी कि अगर पार्टी ने ऐसा नहीं किया तो 'आप' कार्यकर्ता पूरे उत्तराखंड में सड़कों पर उतरेंगे.

शराब और बंदूक के साथ वायरल हुआ था वीडियो

बता दें कि पिछले साल खानपुर विधानसभा से विधायक कुंवर प्रणव सिंह का शराब और हथियार के साथ डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे उत्तराखंड की जनत के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते भी दिखे थे. इसके बाद भाजपा ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था. लेकिन उसके 13 महीने बाद ही पार्टी ने विधायक से माफी मंगवा कर, उन्हें दोबारा भाजपा में शामिल कर लिया. दीवान सिंह नायल ने इसे भाजपा का दोहरा चरित्र करार देते हुए उत्तराखंड की जनता का अपमान भी बताया है.

नई दिल्लीः उत्तराखंड के विधायक चैंपियन कुंवर प्रणव सिंह की भाजपा में वापसी का आम आदमी पार्टी ने कड़ा विरोध किया है. विरोध में उत्तराखंड के 'आप' कार्यकर्ताओं ने चैबट्टाखाल क्षेत्र के दमदेवल पिनानी और एकेश्वर ब्लॉक में विरोध-प्रदर्शन किया और विधायक का पुतला भी फूंका. इसके साथ ही 'आप' पार्टी ने भाजपा को चेतवानी भी दी है कि अगर विधायक कुंवर प्रणव सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती है, तो आम आदमी पार्टी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय का घेराव करेगी.

पूरे उत्तराखंड में सड़कों पर उतारेगी 'आप'

विधायक कुंवर प्रणव सिंह की भाजपा में 13 महीने बाद वापसी पर 'आप' के उत्तराखंड प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री दीवान सिंह नयाल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा में गुंडे प्रवृत्ति के नेताओं की एक लंबी फेहरिस्त है. उदाहरण के तौर पर उन्होंने विधायक के साथ ही भाजपा नेता महेश नेगी का नाम लिया जो दुष्कर्म के आरोपी हैं. नायल ने भाजपा से मांग की है कि पार्टी तत्काल ऐसे व्यक्ति को बाहर करें और जनता से माफी मांगें. उन्होंने भाजपा को चेतावनी दी कि अगर पार्टी ने ऐसा नहीं किया तो 'आप' कार्यकर्ता पूरे उत्तराखंड में सड़कों पर उतरेंगे.

शराब और बंदूक के साथ वायरल हुआ था वीडियो

बता दें कि पिछले साल खानपुर विधानसभा से विधायक कुंवर प्रणव सिंह का शराब और हथियार के साथ डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे उत्तराखंड की जनत के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते भी दिखे थे. इसके बाद भाजपा ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था. लेकिन उसके 13 महीने बाद ही पार्टी ने विधायक से माफी मंगवा कर, उन्हें दोबारा भाजपा में शामिल कर लिया. दीवान सिंह नायल ने इसे भाजपा का दोहरा चरित्र करार देते हुए उत्तराखंड की जनता का अपमान भी बताया है.

Last Updated : Aug 26, 2020, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.