नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मशहूर पर्यावरणविद और पद्म विभूषण से सम्मानित सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने की मांग की है. सीएम केजरीवाल ने इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी भी लिखी थी. अरविंद केजरीवाल की इस मांग पर दिल्ली भाजपा प्रवक्ता नवीन कुमार ने एक ट्वीट किया था, जिसे आम आदमी पार्टी ने आपत्तिजनक करार दिया.
नवीन कुमार ने सीएम केजरीवाल की इस मांग की तुलना रेवड़ी से की थी. इस ट्वीट के बाद आम आदमी पार्टी भाजपा के खिलाफ हमलावर हो गई. सीएम केजरीवाल ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा था, भाजपा मुझे जो गाली देनी है दे सकती है, सुंदरलाल बहुगुणा के संदर्भ में ओछी बात करना सही नहीं है. इसी मुद्दे पर आज आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन भी किया.
आम आदमी पार्टी मुख्यालय के सामने सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता जुटे थे. ये सभी प्रदर्शन करते हुए भाजपा मुख्यालय तक जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड कर इन्हें यही रोक दिया और यहां भाजपा के खिलाफ आम आदमी पार्टी का उग्र प्रदर्शन दिखा. इन पार्टी कार्यकर्ताओं में ज्यादातर कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड विंग से जुड़े थे.
ये भी पढ़ेंः- केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र, सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने का अनुरोध
हालांकि इनमें पार्टी के अन्य विंग की भी मौजूदगी दिखी. आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय भगत ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि सुंदर लाल बहुगुणा उत्तराखंड ही नहीं, देशभर में सम्मानित हैं और उनके लिए ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं, इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने भी भाजपा को निशाने पर लिया.
कुलदीप कुमार ने कहा कि नवीन कुमार ने उत्तराखंड और सुंदरलाल बहुगुणा का अपमान किया है. सुंदरलाल बहुगुणा को लोग उत्तराखंड के गांधी के रूप में जानते हैं और उनके लिए ऐसी टिप्पणी शर्मनाक है. आपको बता दें कि भाजपा ने भी आज इसी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया. कुलदीप ने कहा कि वे कुछ भी करें, जब तक माफी नहीं मांगते, हम आवाज उठाते रहेंगे और यह लड़ाई बहुत आगे तक जाएगी.