ETV Bharat / state

AAP की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज, हो सकता नए पार्टी संयोजक पर फैसला - दिल्ली आप नए पार्टी संयोजक पर फैसला

आज आम आदमी पार्टी की 9वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक है. इस बैठक में आज पार्टी के संगठन और नीतियों के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पर भी फैसला हो सकता है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय संयोजक के रूप में अरविंद केजरीवाल का कार्यकाल खत्म हो चुका है.

AAP National Council meeting today in Delhi
दिल्ली में आज आप की बैठक
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 10:02 AM IST

Updated : Jan 28, 2021, 10:25 AM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज सुबह 11 बजे से है. यह पार्टी की 9वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक है. पार्टी संविधान के अनुसार, साल में दो बार राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाना अनिवार्य है, लेकिन दिसम्बर 2019 के बाद यह पहली बैठक होने जा रही है. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेताओं सहित सभी राज्यों और जिलों के संयोजक शामिल होंगे.

होना है नए संयोजक पर फैसला

यह बैठक इस मायने में महत्वपूर्ण है कि इसी बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पर फैसला होना है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय परिषद की पिछली बैठक में राष्ट्रीय संयोजक के रूप में अरविंद केजरीवाल का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था. पार्टी संविधान के अनुसार, कोई भी सदस्य पार्टी पदाधिकारी के रूप में एक ही पद पर तीन-तीन साल के दो कार्यकाल से ज्यादा नहीं रह सकता है.

खत्म हो चुका है केजरीवाल का कार्यकाल

अरविंद केजरीवाल का यह दोनों कार्यकाल अप्रैल 2019 में पूरा हो चुका है. लेकिन दिसम्बर 2019 की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में 2020 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया. यानी अप्रैल 2020 में राष्ट्रीय संयोजक के रूप में अरविंद केजरीवाल का कार्यकाल खत्म हो चुका है. आज की बैठक में इसपर फैसला होगा कि पार्टी का अगला संयोजक कौन होगा.

NE और PAC सदस्यों पर भी फैसला

बहुत हद तक संभव है कि पार्टी सर्वसम्मति से दोबारा अरविंद केजरीवाल का संयोजक के रूप में कार्यकाल बढ़ा दें, लेकिन इसके लिए पार्टी संविधान में संसोधन करना होगा, जिसमें नेशनल काउंसिल (NE) और पॉलिटिकल एफेयर्स कमेटी (PAC) सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. गौर करने वाली बात यह है कि आज की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में NE और PAC सदस्यों पर भी फैसला हो सकता है.


ये भी पढ़ें:-बीजेपी विधायक का गृहमंत्री को पत्र, लाल किले के गुनहगारों को फांसी देने की मांग

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2015 की इसी बैठक में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को आम आदमी पार्टी से निकाला गया था. वहीं, 2017 की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल गुट के बीच सीधा टकराव दिखा था. देखने वाली बात होगी कि आज की बैठक में क्या कुछ होता है.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज सुबह 11 बजे से है. यह पार्टी की 9वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक है. पार्टी संविधान के अनुसार, साल में दो बार राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाना अनिवार्य है, लेकिन दिसम्बर 2019 के बाद यह पहली बैठक होने जा रही है. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेताओं सहित सभी राज्यों और जिलों के संयोजक शामिल होंगे.

होना है नए संयोजक पर फैसला

यह बैठक इस मायने में महत्वपूर्ण है कि इसी बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पर फैसला होना है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय परिषद की पिछली बैठक में राष्ट्रीय संयोजक के रूप में अरविंद केजरीवाल का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था. पार्टी संविधान के अनुसार, कोई भी सदस्य पार्टी पदाधिकारी के रूप में एक ही पद पर तीन-तीन साल के दो कार्यकाल से ज्यादा नहीं रह सकता है.

खत्म हो चुका है केजरीवाल का कार्यकाल

अरविंद केजरीवाल का यह दोनों कार्यकाल अप्रैल 2019 में पूरा हो चुका है. लेकिन दिसम्बर 2019 की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में 2020 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया. यानी अप्रैल 2020 में राष्ट्रीय संयोजक के रूप में अरविंद केजरीवाल का कार्यकाल खत्म हो चुका है. आज की बैठक में इसपर फैसला होगा कि पार्टी का अगला संयोजक कौन होगा.

NE और PAC सदस्यों पर भी फैसला

बहुत हद तक संभव है कि पार्टी सर्वसम्मति से दोबारा अरविंद केजरीवाल का संयोजक के रूप में कार्यकाल बढ़ा दें, लेकिन इसके लिए पार्टी संविधान में संसोधन करना होगा, जिसमें नेशनल काउंसिल (NE) और पॉलिटिकल एफेयर्स कमेटी (PAC) सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. गौर करने वाली बात यह है कि आज की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में NE और PAC सदस्यों पर भी फैसला हो सकता है.


ये भी पढ़ें:-बीजेपी विधायक का गृहमंत्री को पत्र, लाल किले के गुनहगारों को फांसी देने की मांग

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2015 की इसी बैठक में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को आम आदमी पार्टी से निकाला गया था. वहीं, 2017 की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल गुट के बीच सीधा टकराव दिखा था. देखने वाली बात होगी कि आज की बैठक में क्या कुछ होता है.

Last Updated : Jan 28, 2021, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.