नई दिल्ली: राजधानी के कंझावला इलाके में हुई दर्दनाक घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के 11 विधायकों का एक डेलिगेशन मंगलवार को पुलिस मुख्यालय (AAP MLAs reached police headquarters) पहुंचा. डेलिगेशन ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर मामले पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की. पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर बाहर निकले डेलिगेशन में मीडिया से कहा कि, उन्हें अभी तक कोई पुख्ता आश्वासन नहीं मिला है. इस डेलिगेशन में विधायक सौरभ भारद्वाज, संजीव झा, आतिशी, सोमनाथ भारती समेत 11 विधायक शामिल थे.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए विधायक संजीव झा ने कहा कि, दिल्ली सरकार लगातार पीड़ित परिवार के संपर्क में है. आज 11 अलग-अलग क्षेत्रों के विधायक दिल्ली पुलिस आयुक्त से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने पुलिस आयुक्त से अपनी चिंताओं को जाहिर किया है. संजीव झा ने कहा कि जिस तरह इस मामले में देरी की गई और हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, इससे लग रहा है कि आरोपी को बचाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए पुलिस आयुक्त से शिकायत की गई है.
यह भी पढ़ें-कंझावला मामले में चश्मदीद का बयान दर्ज, स्पेशल सीपी ने कहा- जल्द होगी दोषियों को सजा
उन्होंने कहा कि, दिल्ली पुलिस द्वारा मीडिया से की गई बदसलूकी को लेकर के भी पुलिस आयुक्त से शिकायत की गई है. उन्होंने ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन कोई कार्रवाई की बात नहीं कही. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस को मामले में लापरवाही बरतने वाले सभी पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त किया जाना चाहिए. बता दें कि दिल्ली के कंझावला मामले में सामने आया है कि घटना के वक्त एक और युवती भी मृतक की स्कूटी पर सवार थी. मामले में पुलिस ने चश्मदीद का बयान भी दर्ज कर लिया है और कहा है कि हम जल्द ही दोषियों को सजा दिलाने में सफल होंगे. वहीं दूसरी तरफ मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने गृह मंत्रालय को कुछ सुझाव भी भेजे हैं.
यह भी पढ़ें-कंझावला मामले पर दिल्ली महिला आयोग ने गृह मंत्रालय को भेजे अहम सुझाव