नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के चौथे दिन जैसे ही सदन की कार्रवाई शुरू हुई. आप विधायकों ने एलजी विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. विधायकों ने हाथ में तख्ती ले रखी थी. तख्ती पर लिखा था, एलजी साजिश रच रहे हैं. आप विधायकों की ओर से सदन के अंदर जोरदार हंगामा किया गया. इसके बाद विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने 12 बजे तक के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी. इधर बाहर निकलने के बाद आप विधायकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठकर प्रदर्शन किया. विधायक दिलीप पांडेय इस प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे थे. इस दौरान विधायक आतिशी, कुलदीप कुमार सहित अन्य विधायक मौजूद रहे.
कालकाजी से विधायक और आप की मुख्य प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि एलजी मुख्य सचिव, वित्त सचिव और स्वास्थ्य सचिव के साथ मिलकर साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के कामों को रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टरों की सैलरी नहीं दी गई. बस मार्शल की सैलरी नहीं दी गई. योग क्लास रोक दी गई है. तरह-तरह से कोशिश की जा रही है कैसे भी दिल्ली सरकार के कामों को रोका जाए. हमारी मांग है कि सीएस समेत तीनों अधिकारी को सस्पेंड किया जाए. इसके साथ ही आप ने सदन की कारवाई का बहिष्कार किया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा: रिपोर्ट के बाद विधायकों ने मुख्य सचिव, स्वास्थ्य और वित्त सचिव को निलंबित करने की मांग की
आप ने जहां गांधी जी की प्रतिमा के नीचे बैठकर प्रदर्शन किया. वहीं भाजपा के विधायकों ने हल लेकर अपना विरोध जताया. भाजपा विधायक हल लेकर सदन जाने की बात कहते रहे. भाजपा विधायकों ने दिल्ली विधानसभा के बाहर दिल्ली सरकार के खिलाफ हल लेकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि किसानों से कृषि का दर्जा छीन लिया और किसी भी यंत्र पर सब्सिडी नहीं दी जा रही है. ट्रैक्टर को व्यावसायिक वाहन घोषित कर दिया है. किसानों को ट्रैक्टर पर 30, 000 रोड टैक्स देना पड़ रहा है. किसानों को व्यावसायिक रेट पर खेती के लिए बिजली दी जा रही है. अगर हमें विधानसभा में इस पर चर्चा करने की अनुमति नहीं मिली तो हम मुख्यमंत्री के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें : लोबिन हेंब्रम ने जैन मुनियों पर की अभद्र टिप्पणी! दिल्ली में शिकायत दर्ज