नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इस साल होने वाले एमसीडी चुनाव को लेकर एसीबी ने कमर कस लेनी चाहिए. आम आदमी पार्टी जहां अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है. वहीं भाजपा अपने 15 साल का शासन बरकरार रखने के लिए तैयारी में जुट गई है. आखिर में कांग्रेस भी आप और भाजपा पर निशाना साधते हुए एमसीडी चुनाव जीतने का दावा कर रही है. हालांकि चुनाव कौन जीतेगा यह तो दिल्ली की जनता को तय करना है. लेकिन चुनाव से पहले आप और भाजपा में लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
दरअसल, सोमवार को आप विधायक दुर्गेश पाठक ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2017 की तरह ही साल 2022 में होने वाले एमसीडी के चुनाव में भाजपा सभी पार्षद का टिकट काटेगी. इससे साफ होता है कि यह सभी पार्षद भ्रष्ट हैं और भाजपा भी इन्हें भ्रष्ट मान कर इनका टिकट काट रही है. नहीं तो किसी पार्षद का टिकट नहीं काटा जाता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के आदमपुर का रोड शो किया कैंसिल
35,000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया: दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा के पार्षदों ने घरों की छत लेंटर डलवाने के लिए वसूली की. एमसीडी फंड का गलत इस्तेमाल किया. इनके सभी पार्षदों ने जमकर उगाही की. यही कारण है कि भाजपा पार्षदों ने एमसीडी में 35,000 करोड़ का भ्रष्टाचार किया.
अपने पार्षदों के खिलाफ कब होगी ईडी सीबीआई की जांच: दुर्गेश पाठक ने कहा कि एमसीडी में भाजपा पार्षदों ने भ्रष्टाचार किया. भाजपा भी इस बात को मानती है और इनका टिकट काटा जाएगा. लेकिन यह कहां का इंसाफ है कि ईमानदार सतेंद्र जैन को जेल में डाला गया और भाजपा पार्षदों के खिलाफ सीबीआई ईडी की ओर से कोई कार्रवाई ना करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप