नई दिल्ली: पिछले दिनों दिल्ली के प्रेस क्लब में मोहम्मद साहब को लेकर विवादित बयान देने वाले डासना के यति सिंघानन्द सरस्वती के खिलाफ आज मटिया महल से आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इक़बाल ने एलजी अनिल बेजल को शिकायत पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की.
आप विधायक ने एलजी को सौंपा ज्ञापन
इस मौके उनके साथ निकिता चतुर्वेदी, पंडित बरहम प्रकाश शर्मा, पुष्पेंद्र सोढ़ी, जगमोहन प्रधान, वसी उद्दीन, हफ़ीज़ उल हक, मोहम्मद इमरान, निन्नी कुरेशी मौजूद थे.
डासना के महंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग
आले मोहम्मद इक़बाल ने etv भारत से बात करते हुए बताया कि ऐसा नही है जनाब ए रसूलल्लाह से सिर्फ मुसलमान ही मोहब्बत करता है बल्कि सभी धर्म के लोग उनको मानते है. उनसे मोहब्बत करते है।इसी का परिचय देते हुए आज हमारे साथ एलजी हाउस सभी धर्म के लोग गए और उस शैतान शख्स के लिए एलजी से मांग करी कि उसे फ़ौरन गिरफ्तार किया जाए और जैल भेजा जाए.
आले मोहम्मद इक़बाल ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था एलजी के पास है. आज दिल्ली के कोने कोने में इस शख्स के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं हमारी एलजी से मांग है कि जल्द ही इस के खिलाफ मामला दर्ज करके जेल भेजा जाए.