ETV Bharat / state

दिल्ली मॉडल देखने आ रहे गुजरात BJP डेलिगेशन का स्वागत करेंगे आप के पांच विधायक : मनीष सिसोदिया - Gujarat Model Vs Delhi Model

गुजरात बीजेपी का 17 सदस्य डेलिगेशन दो दिन के दिल्ली दौरे पर आ रहा है. ये डेलिगेशन केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कामों को देखेगा. जिसे लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है. मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हमारे पांच विधायक गुजरात बीजेपी का स्वागत करेंगे और क्या कुछ कहा, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

AAP leaders will welcome Gujarat BJP leaders
AAP leaders will welcome Gujarat BJP leaders
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 12:21 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 12:55 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी इन दिनों गुजरात मॉडल को लेकर बीजेपी सरकार पर लगातार हमला बोल रही है. दिल्ली के मॉडल को बेहतर बता रही है वहीं दिल्ली सरकार की नीतियों को देखने के लिए गुजरात बीजेपी के कई नेता दो दिनों के लिए दिल्ली आ रहे हैं.

वहीं इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि "अखबारों के माध्यम से पता चला कि गुजरात बीजेपी की टीम दिल्ली के स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक देखने आ रही है. हमने गुजरात की इस टीम के स्वागत के लिए और इन्हें स्कूल व मोहल्ला क्लिनिक दिखाने के लिए पांच विधायकों की टीम बनायी है जिसमें आतिशी, सौरभ भारद्वाज, संजीव झा, कुलदीप कुमार और गुलाब सिंह शामिल हैं."

AAP leaders will welcome Gujarat BJP leaders
आप के पांच नेता करेंगे गुजरात बीजेपी के डेलिगेशन का स्वागत.

उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि "हमारे ये पांचों विधायक गुजरात बीजेपी का स्वागत करेंगे और उन्हें दिल्ली के जिस क्षेत्र में भी वो चाहें. जो भी स्कूल, अस्पताल या मोहल्ला क्लिनिक वे देखना चाहें उन्हें दिखाएंगे. दिल्ली सरकार अन्य राज्यों के मेहमानों का हमेशा स्वागत करती है." इसके बाद उन्होंने ट्वीट में लिखा कि "यही हमारे पांच विधायक एक हफ़्ते के बाद गुजरात का दौरा करेंगे. वहां के स्कूल-अस्पताल देखने के लिए जाएंगे. मुझे भरोसा है कि गुजरात सरकार भी इसी प्रकार उनका स्वागत करेगी और जहां भी हमारे विधायक चाहें उन्हें अपने स्कूल और अस्पताल दिखाएगी."

AAP leaders will welcome Gujarat BJP leaders
दिल्ली सरकार अतिथियों का हमेशा स्वगत करती है - मनीष सिसोदिया
AAP leaders will welcome Gujarat BJP leaders
यही पांच विधायक करेंगे गुजरात का दौरा - मनीष सिसोदिया

बता दें कि इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा का चुनाव होना है. आम आदमी पार्टी गुजरात की सभी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने जा रही है. पार्टी पिछले कई महीनों से गुजरात में सक्रिय है. गुजरात चुनाव के मद्देनजर नए सिरे से संगठन का गठन किया जा चुका है. आप राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा कई विधायक गुजरात का दौरा कर चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी इन दिनों गुजरात मॉडल को लेकर बीजेपी सरकार पर लगातार हमला बोल रही है. दिल्ली के मॉडल को बेहतर बता रही है वहीं दिल्ली सरकार की नीतियों को देखने के लिए गुजरात बीजेपी के कई नेता दो दिनों के लिए दिल्ली आ रहे हैं.

वहीं इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि "अखबारों के माध्यम से पता चला कि गुजरात बीजेपी की टीम दिल्ली के स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक देखने आ रही है. हमने गुजरात की इस टीम के स्वागत के लिए और इन्हें स्कूल व मोहल्ला क्लिनिक दिखाने के लिए पांच विधायकों की टीम बनायी है जिसमें आतिशी, सौरभ भारद्वाज, संजीव झा, कुलदीप कुमार और गुलाब सिंह शामिल हैं."

AAP leaders will welcome Gujarat BJP leaders
आप के पांच नेता करेंगे गुजरात बीजेपी के डेलिगेशन का स्वागत.

उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि "हमारे ये पांचों विधायक गुजरात बीजेपी का स्वागत करेंगे और उन्हें दिल्ली के जिस क्षेत्र में भी वो चाहें. जो भी स्कूल, अस्पताल या मोहल्ला क्लिनिक वे देखना चाहें उन्हें दिखाएंगे. दिल्ली सरकार अन्य राज्यों के मेहमानों का हमेशा स्वागत करती है." इसके बाद उन्होंने ट्वीट में लिखा कि "यही हमारे पांच विधायक एक हफ़्ते के बाद गुजरात का दौरा करेंगे. वहां के स्कूल-अस्पताल देखने के लिए जाएंगे. मुझे भरोसा है कि गुजरात सरकार भी इसी प्रकार उनका स्वागत करेगी और जहां भी हमारे विधायक चाहें उन्हें अपने स्कूल और अस्पताल दिखाएगी."

AAP leaders will welcome Gujarat BJP leaders
दिल्ली सरकार अतिथियों का हमेशा स्वगत करती है - मनीष सिसोदिया
AAP leaders will welcome Gujarat BJP leaders
यही पांच विधायक करेंगे गुजरात का दौरा - मनीष सिसोदिया

बता दें कि इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा का चुनाव होना है. आम आदमी पार्टी गुजरात की सभी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने जा रही है. पार्टी पिछले कई महीनों से गुजरात में सक्रिय है. गुजरात चुनाव के मद्देनजर नए सिरे से संगठन का गठन किया जा चुका है. आप राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा कई विधायक गुजरात का दौरा कर चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jun 28, 2022, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.