नई दिल्ली: जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले राजधानी को सजाने का काम चल रहा है. इस बीच पालम एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते पर शिवलिंग के आकार में फव्वारे लगाने पर विवाद खड़ा हो गया है. यह विवाद तब खड़ा हुआ जब बुधवार को बीजेपी के ट्विटर हैंडल (X) से इसका वीडियो पोस्ट किया गया. इस पर आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं का ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. इसके लिए माफी मांगने के साथ एलजी वीके सक्सेना को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की.
ऐसे शुरू हुआ विवाद: बीजेपी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए वीडियो के साथ लिखा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली का सौंदर्यीकरण हो रहा है. इस वीडियो में एयरपोर्ट रोड पर शिवलिंग के आकार में फव्वारे दिख रहे हैं. इसकी तस्वीर एलजी वीके सक्सेना से भी ट्वीट की है. इन्हीं दोनों के ट्वीट के बाद विवाद शुरू हुआ.
-
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में दिल्ली का सौंदर्यीकरण हो रहा है। pic.twitter.com/BSGWAHHZTR
— BJP (@BJP4India) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में दिल्ली का सौंदर्यीकरण हो रहा है। pic.twitter.com/BSGWAHHZTR
— BJP (@BJP4India) August 30, 2023प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में दिल्ली का सौंदर्यीकरण हो रहा है। pic.twitter.com/BSGWAHHZTR
— BJP (@BJP4India) August 30, 2023
एलजी के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई: सांसद संजय सिंह ने कहा है कि शिवलिंग को फव्वारा बनाकर अपमान किया गया है और बीजेपी इसे सौंदर्यीकरण कह रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एलजी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं, आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भी इसका विरोध जताया और बीजेपी से करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगने को कहा. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा केवल चुनावी हिंदू पार्टी है.
AAP विधायक ने कहा- शर्म की बात: उनके अलावा आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में शिवलिंग को फव्वारे का रूप देकर भाजपा ने देशभर के हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है. और तो और बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसके लिए बधाई भी दी गई. इससे ज्यादा शर्म की बात नहीं हो सकती. शिवलिंग पर शुद्ध जल चढ़ाया जाता है, लेकिन फव्वारे के रूप में होने के कारण शिवलिंग पर गंदा पानी गिरता है.
-
At "Yakshini Chowk"- the road junction at Air Force Station, Palam Technical Area.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) August 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
As we get set to welcome HoGs/HoSs for the forthcoming G20 summit. pic.twitter.com/EJ8PcUsvWU
">At "Yakshini Chowk"- the road junction at Air Force Station, Palam Technical Area.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) August 27, 2023
As we get set to welcome HoGs/HoSs for the forthcoming G20 summit. pic.twitter.com/EJ8PcUsvWUAt "Yakshini Chowk"- the road junction at Air Force Station, Palam Technical Area.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) August 27, 2023
As we get set to welcome HoGs/HoSs for the forthcoming G20 summit. pic.twitter.com/EJ8PcUsvWU
सनातन धर्म का बनाया मजाक: दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हिंदू धर्म का अपमान करने के लिए एलजी वीके सक्सेना को सस्पेंड करने और भाजपा से पूरे देश के हिंदुओं से माफी मांगने की मांग की है. उधर आप नेता नितिन त्यागी ने कहा है कि फोटो में एलजी साहब जूते पहनकर शिवलिंग की तरफ उंगली दिखा रहे हैं और एक हाथ जेब में डाला हुआ है. यह उनके पाखंडी स्वभाव को दर्शाता है. सारी दुनिया हमारे वेदों से सीख रही है और हम अपने सनातन धर्म का मजाक बना रहे हैं.
"शिवलिंग कोई सजावट का सामान नहीं है. शिवलिंग को साक्षात भगवान शिव का स्वरूप माना गया है. फव्वारे की तरह शिवलिंग का प्रयोग करना बिल्कुल गलत है." डॉ. गिरीश मिश्रा, समाजसेवी
"फव्वारा के लिए शिवलिंग का प्रयोग करना बहुत गलत है. यह लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ है. शिवलिंग की जगह मूर्तियों का प्रयोग किया जा सकता है." -प्रोफेसर डॉ. जीएल गौतम, समाजशास्त्री