ETV Bharat / state

Delhi Liquor Scam: सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP नेताओं का नोएडा में प्रदर्शन - AAP के कई कार्यकर्ता गिरफ्तार

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को दिल्ली से लेकर मुंबई और यूपी तक आप नेताओं में हाहाकार देखने को मिली. इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ने उनकी गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर आकर प्रदर्शन किया.

AAP नेताओं का नोएडा में प्रदर्शन
AAP नेताओं का नोएडा में प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 5:05 PM IST

AAP नेताओं का नोएडा में प्रदर्शन

नई दिल्ली/नोएडा: उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद राजधानी दिल्ली में सियासी पारा गरमाया हुआ है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को आम आदमी पार्टी नोएडा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा सेक्टर-18 पहुंच कर केंद्र सरकार के खिलाफ में जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं नोएडा पुलिस ने धारा 144 लगे होने का हवाला देते हुए किसी भी हाल में प्रदर्शन ना हो इसके लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किए थे.

AAP के कई कार्यकर्ता गिरफ्तार: आम आदमी पार्टी के नेताओं के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा पुलिस अलर्ट मोड में थी. इस दौरान पुलिस के आलाधिकारियों ने सेक्टर 18 स्थित आप पार्टी के जिला मुख्यालय के बाहर वज्र वाहन और रोडवेज की बस के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए. ये तैनाती गौतमबुद्धनगर के आप पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह के विरोध प्रदर्शन के ऐलान के बाद की गई. पुलिस का कहना है कि किसी भी कीमत पर नोएडा में प्रदर्शन नहीं करने दिया जाएगा. हालांकि प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित करीब दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें: Manish Sisodia Arrest: CBI ने मनीष सिसोदिया को कोर्ट में किया पेश, 5 दिन की मांगी रिमांड

सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद नोएडा में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन किए जाने के संबंध में जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने कहा कि सिसोदिया के अच्छे कार्यों को बीजेपी सरकार पचा नहीं पा रही है. जिसके चलते उनके ऊपर झूठे आरोप लगाने का काम किया है. साथ ही जिन मामलों में उनको गिरफ्तार किया गया है, वह सभी आरोप झूठे लगाए गए हैं. सरकारी संसाधनों का गलत तरीके से प्रयोग करना बीजेपी को अच्छी तरह से आता है. सिसोदिया की गिरफ्तारी का हम पूरी तरीके से विरोध करते हैं और नोएडा के साथ ही पूरे प्रदेश में और देश में इसका विरोध आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: Manish Sisodia's arrest case: हिरासत से निकलते ही AAP नेताओं ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कही ये बातें

AAP नेताओं का नोएडा में प्रदर्शन

नई दिल्ली/नोएडा: उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद राजधानी दिल्ली में सियासी पारा गरमाया हुआ है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को आम आदमी पार्टी नोएडा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा सेक्टर-18 पहुंच कर केंद्र सरकार के खिलाफ में जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं नोएडा पुलिस ने धारा 144 लगे होने का हवाला देते हुए किसी भी हाल में प्रदर्शन ना हो इसके लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किए थे.

AAP के कई कार्यकर्ता गिरफ्तार: आम आदमी पार्टी के नेताओं के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा पुलिस अलर्ट मोड में थी. इस दौरान पुलिस के आलाधिकारियों ने सेक्टर 18 स्थित आप पार्टी के जिला मुख्यालय के बाहर वज्र वाहन और रोडवेज की बस के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए. ये तैनाती गौतमबुद्धनगर के आप पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह के विरोध प्रदर्शन के ऐलान के बाद की गई. पुलिस का कहना है कि किसी भी कीमत पर नोएडा में प्रदर्शन नहीं करने दिया जाएगा. हालांकि प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित करीब दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें: Manish Sisodia Arrest: CBI ने मनीष सिसोदिया को कोर्ट में किया पेश, 5 दिन की मांगी रिमांड

सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद नोएडा में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन किए जाने के संबंध में जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने कहा कि सिसोदिया के अच्छे कार्यों को बीजेपी सरकार पचा नहीं पा रही है. जिसके चलते उनके ऊपर झूठे आरोप लगाने का काम किया है. साथ ही जिन मामलों में उनको गिरफ्तार किया गया है, वह सभी आरोप झूठे लगाए गए हैं. सरकारी संसाधनों का गलत तरीके से प्रयोग करना बीजेपी को अच्छी तरह से आता है. सिसोदिया की गिरफ्तारी का हम पूरी तरीके से विरोध करते हैं और नोएडा के साथ ही पूरे प्रदेश में और देश में इसका विरोध आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: Manish Sisodia's arrest case: हिरासत से निकलते ही AAP नेताओं ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कही ये बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.