नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री व दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की उपस्थिति में बुधवार शाम को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. जिसमें आम आदमी पार्टी के सचिव रहे करण सिंह, दिल्ली जल बोर्ड व बिजली विभाग के सदस्य अमित श्रीवास्तव, आम आदमी पार्टी कार्यालय कोऑर्डिनेटर पंकज तोमर और कई विधानसभा सीटों के कोऑर्डिनेटर प्रदेश उपाध्यक्ष शाजिया इल्मी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.
'अन्ना को केजरीवाल ने दिया धोखा'
भाजपा में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अन्ना को देश में अगर सबसे बड़ा धोखा दिया है तो वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. अन्ना के मूल सिद्धांतों और उनके पदचिन्हों से हटकर दिल्ली को 5 साल तक केजरीवाल ने चलाने का काम किया है.
'अन्ना नहीं चाहते थे कोई राजनीतिक पार्टी बने'
अन्ना हजारे नहीं चाहते थे कि कोई राजनीतिक पार्टी बने. लेकिन केजरीवाल ने राजनीति में आने के लिए नई पार्टी बनाई. जनलोकपाल को मोदी सरकार ने लागू किया. लेकिन केजरीवाल सरकार ने सिर्फ सत्ता में आने के लिए इसका इस्तेमाल किया. अन्ना के मूल सिद्धांतों से हटने वाले केजरीवाल ने बच्चों की कसम खाई थी कि कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं करेंगे, लेकिन किया.
'केजरीवाल ने जो कहा वो किया नहीं'
सत्ता में आने के पहले केजरीवाल कहते थे कोई गाड़ी, बंगला और सुरक्षा नहीं लेंगे. लेकिन सत्ता में आने के बाद सब कुछ लिया. इसी मंच से प्रकाश जावड़ेकर ने यह भी कहा कि केजरीवाल उत्तर प्रदेश और बिहार से आए लोगों को घुसपैठिया समझते हैं, इसलिए कहते हैं सीएए और एनआरसी आएगा तो मनोज तिवारी को दिल्ली से बाहर जाना पड़ेगा.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता के लिए लाई शाजिया इल्मी ने कहा कि केजरीवाल ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत के लिए अन्ना आंदोलन की हत्या की. अन्ना आंदोलन का संघर्ष लालच के लिए नहीं बल्कि समाज को बदलने के लिए किया गया था. लेकिन केजरीवाल ने अपने लालच के लिए अन्ना के वसूलों की आहुति दे दी.