नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि यूपी सरकार ने समाज से जुड़ा मुद्दा उठाने पर मेरे खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा था कि यूपी सरकार तानाशाही नीति अपना रही है. इसी को लेकर उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-
योगी जी मैं तो गिरफ्तारी देने को तैयार था. आप बयान लेने को भी तैयार नहीं, कोई बात नहीं सदन का सत्र खत्म होने के दो दिन बाद मैं लखनऊ के हजरतगंज थाने आ जाऊंगा.
-
योगी जी मैं तो गिरफ़्तारी देने को तैयार था आप बयान लेने को भी तैयार नही कोई बात नही सदन का सत्र ख़त्म होने के दो दिन बाद मैं लखनऊ के हज़रतगंज थाने आ जाऊँगा। pic.twitter.com/tbecmS8FMk
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">योगी जी मैं तो गिरफ़्तारी देने को तैयार था आप बयान लेने को भी तैयार नही कोई बात नही सदन का सत्र ख़त्म होने के दो दिन बाद मैं लखनऊ के हज़रतगंज थाने आ जाऊँगा। pic.twitter.com/tbecmS8FMk
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 19, 2020योगी जी मैं तो गिरफ़्तारी देने को तैयार था आप बयान लेने को भी तैयार नही कोई बात नही सदन का सत्र ख़त्म होने के दो दिन बाद मैं लखनऊ के हज़रतगंज थाने आ जाऊँगा। pic.twitter.com/tbecmS8FMk
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 19, 2020
'योगी सरकार के खिलाफ नहीं बैठूंगा चुप'
पिछले दिनों ही ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान संजय सिंह ने कहा था कि मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बता देना चाहता हूं कि संजय सिंह किसी से डरने वाला नहीं है. मैं आ रहा हूं 20 तारीख को लखनऊ में अपनी गिरफ्तारी देने. सुबह 9 बजे राज्यसभा के सभापति को सूचित करके मैं लखनऊ के लिए निकलूंगा. जहां मैं अपनी गिरफ्तारी दूंगा. मैं उत्तर प्रदेश सरकार से कहना चाहता हूं कि जितने मुकदमे लिखने हैं मेरे खिलाफ लिख लो. लेकिन मैं योगी सरकार के खिलाफ चुप नहीं बैठूंगा. वहीं उन्होंने फिर से एक ट्वीट करते हुए लिखा-
आओ जेल भरे, योगी सरकार से लड़े
-
आओ जेल भरे,
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
योगी सरकार से लड़े।👇https://t.co/KkzZja0TB3 pic.twitter.com/p6RCMz5qTa
">आओ जेल भरे,
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 19, 2020
योगी सरकार से लड़े।👇https://t.co/KkzZja0TB3 pic.twitter.com/p6RCMz5qTaआओ जेल भरे,
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 19, 2020
योगी सरकार से लड़े।👇https://t.co/KkzZja0TB3 pic.twitter.com/p6RCMz5qTa
राज्यसभा में हंगामे के बाद लखनऊ पुलिस ने उठाया कदम
दरअसल, संजय सिंह पर राजद्रोह की धारा में मुकदमा कराए जाने से नाराज आम आदमी पार्टी के सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध-प्रदर्शन किया था. इस दौरान सांसदों ने देशद्रोह कानून का दुरुपयोग बंद करने की मांग की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि लखनऊ पुलिस ने राज्यसभा में हंगामे के बाद यह कदम उठाया है.