नई दिल्ली : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी जी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संदेहास्पद बताते हुए इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. संजय सिंह ने ट्वीट कर दुख प्रकट करते हुए कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी जी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की खबर सुनकर बेहद आहत हूं. इस सरकार में न आम इंसान सुरक्षित है न साधु, संत-महंत.
संजय सिंह ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है, जिसमें वह कह रहे हैं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी जी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का समाचार मिला. इस खबर से बेहद आहत हूं ,दुखी हूं.
ये भी पढ़ें- अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हिरासत में शिष्य आनंद
संजय सिंह ने कहा कि इस मामले का सच पूरा संत समाज जानना चाहता है. इसका सच पूरा उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान जानना चाहता है. इसलिए इस पूरे मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि सच सबके सामने आ जाए. संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में ना तो आम आदमी सुरक्षित है और न ही संत समाज. चारों तरफ एक भय का वातावरण है. संजय सिंह ने नरेंद्र गिरी जी को श्रद्धांजलि देते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.