ETV Bharat / state

दिल्ली की जनता को दुख पहुंचाकर केंद्र की BJP सरकार को मिलता है सुख- राघव चड्ढा - Delhi Home Isolation model

आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि ये पहली बार नहीं है. इससे पहले भी कई बार केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के कामकाज में दखल देकर उनके आदेशों को पलटा है. दिल्ली की जनता को दुख देने से केंद्र सरकार को खुशी मिलती है. बतां दे कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने के फैसले को पलट दिया है.

raghav chadha
राघव चड्ढा
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 7:34 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने के फैसले को पलट दिया है. जिस पर आम आदमी पार्टी ने कड़ा एतराज जताया है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक राघव चड्ढा ने यहां तक कह दिया कि दिल्ली के जनता को दुख देने से केंद्र सरकार को खुशी मिलती है.

आम आदमी पार्टी का कड़ा रुख
'विरोध की राजनीति कर रही केंद्र सरकार'आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि ये पहली बार नहीं है. इससे पहले भी कई बार केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के कामकाज में दखल देकर उनके आदेशों को पलटा है.

उदाहरण के तौर पर दिल्ली सरकार का होम आइसोलेशन मॉडल. होम आइसोलेशन मॉडल का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के उस होम आइसोलेशन मॉडल को रद्द कर दिया. जब दिल्ली की जनता ने और दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया तो उनको अपना फैसला वापस लेना पड़ा और होम आइसोलेशन मॉडल को पुनर्स्थापित करना पड़ा.


'अपने बातों से मुकर रही केंद्र सरकार'

राघव चड्ढा ने कहा कि केंद्र सरकार ने 8 जून 2020 को एक आदेश पारित करते हुए कहा कि पूरे देश भर में होटल और साप्ताहिक बाजार खोले जा सकते हैं और 8 जून के बाद पूरे देश में होटल और सप्ताहिक बाजार खुल गए.


परंतु उस समय दिल्ली में परिस्थितियां बेहद गंभीर थी. इसके चलते दिल्ली में होटल और सप्ताहिक बाजार नहीं खोले गए. आज जब दिल्ली सरकार दिल्ली में होटल और सप्ताहिक बाजार खोलना चाहती है. तो केंद्र सरकार को अच्छा नहीं लग रहा.



'20 लाख लोगों के रोजगार का सवाल'

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राघव चड्ढा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो गई है. निर्जीव अर्थव्यवस्था को जीवित करने के लिए केजरीवाल सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए.


उसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण कदम दिल्ली के होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति देना भी है. उन्होंने कहा कि यह दो ऐसे व्यवसाय हैं जिसके माध्यम से लगभग 20 लाख लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है. उनके घर का चूल्हा होटल व्यवसाय से या फिर साप्ताहिक बाजार के माध्यम से जलता है. आज केंद्र सरकार ने 20 लाख लोगों के पेट पर लात मारने का काम किया है.


'फैसला वापस ले केंद्र सरकार'

भाजपा सरकार को हिदायत देते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली की जनता के दुख में आनंद की अनुभूति करने वाली केंद्र सरकार दिल्ली में होटल और साप्ताहिक बाजार को खोलने पर रोक लगाने वाले अपने तुगलकी फरमान को वापस ले. दिल्ली की जनता के हक में केजरीवाल सरकार को होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति दें.

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने के फैसले को पलट दिया है. जिस पर आम आदमी पार्टी ने कड़ा एतराज जताया है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक राघव चड्ढा ने यहां तक कह दिया कि दिल्ली के जनता को दुख देने से केंद्र सरकार को खुशी मिलती है.

आम आदमी पार्टी का कड़ा रुख
'विरोध की राजनीति कर रही केंद्र सरकार'आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि ये पहली बार नहीं है. इससे पहले भी कई बार केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के कामकाज में दखल देकर उनके आदेशों को पलटा है.

उदाहरण के तौर पर दिल्ली सरकार का होम आइसोलेशन मॉडल. होम आइसोलेशन मॉडल का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के उस होम आइसोलेशन मॉडल को रद्द कर दिया. जब दिल्ली की जनता ने और दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया तो उनको अपना फैसला वापस लेना पड़ा और होम आइसोलेशन मॉडल को पुनर्स्थापित करना पड़ा.


'अपने बातों से मुकर रही केंद्र सरकार'

राघव चड्ढा ने कहा कि केंद्र सरकार ने 8 जून 2020 को एक आदेश पारित करते हुए कहा कि पूरे देश भर में होटल और साप्ताहिक बाजार खोले जा सकते हैं और 8 जून के बाद पूरे देश में होटल और सप्ताहिक बाजार खुल गए.


परंतु उस समय दिल्ली में परिस्थितियां बेहद गंभीर थी. इसके चलते दिल्ली में होटल और सप्ताहिक बाजार नहीं खोले गए. आज जब दिल्ली सरकार दिल्ली में होटल और सप्ताहिक बाजार खोलना चाहती है. तो केंद्र सरकार को अच्छा नहीं लग रहा.



'20 लाख लोगों के रोजगार का सवाल'

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राघव चड्ढा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो गई है. निर्जीव अर्थव्यवस्था को जीवित करने के लिए केजरीवाल सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए.


उसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण कदम दिल्ली के होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति देना भी है. उन्होंने कहा कि यह दो ऐसे व्यवसाय हैं जिसके माध्यम से लगभग 20 लाख लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है. उनके घर का चूल्हा होटल व्यवसाय से या फिर साप्ताहिक बाजार के माध्यम से जलता है. आज केंद्र सरकार ने 20 लाख लोगों के पेट पर लात मारने का काम किया है.


'फैसला वापस ले केंद्र सरकार'

भाजपा सरकार को हिदायत देते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली की जनता के दुख में आनंद की अनुभूति करने वाली केंद्र सरकार दिल्ली में होटल और साप्ताहिक बाजार को खोलने पर रोक लगाने वाले अपने तुगलकी फरमान को वापस ले. दिल्ली की जनता के हक में केजरीवाल सरकार को होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.