नई दिल्ली: मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं की फ्री यात्रा पर आम आदमी पार्टी ने एक अंदरूनी सर्वे कराया है. पार्टी का दावा है कि इस सर्वे में 91फीसदी लोगों ने फ्री राइड योजना का समर्थन किया है. पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस सर्वे के बारे में बताया.
'जनता से ली गई राय'
गोपाल राय ने कहा कि महिलाओं के लिए मेट्रो -बस को फ्री करने के ऐलान के बाद से बीजेपी इसका विरोध कर रही है. जिसके बाद 7 जून को उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की, कि हम इस योजना के बारे में दिल्ली की जनता से राय लेंगे और उसके बाद 10 दिनों तक 8 से 17 जून के बीच दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग विधानसभा में जनता की राय ली गई.
![aap leader gopal rai said 90% public in favour of free ride in survey](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-niranjan-mishra-gopal-rai-on-party-survey-for-free-ride_18062019152211_1806f_1560851531_1052.jpg)
इसके लिए पार्टी के विधायकों, पार्षदों और पार्टी की महिला विंग ने जनसभाएं कर लोगों से इस बारे में उनकी राय ली.
'मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी रिपोर्ट'
गोपाल राय ने बताया कि 10 दिनों तक चले इस अभियान में दिल्ली की झुग्गियों, अनअथॉराइज्ड कॉलोनियों, ग्रुप सोसाइटीज और कोठियों समेत सभी जगह मिलाकर 1120 सभाओं का आयोजन हुआ. उन्होंने आगे बताया कि 71,592 लोगों ने इस सर्वे में हिस्सा लिया. जिसमें से 64,972 लोग इसे सही मानते हैं. फीसदी के हिसाब से देखे तो ये करीब 90.8 फीसदी है. गोपाल राय ने कहा कि इस रिपोर्ट को अब मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा, जिसके आधार पर सरकार आगे की तैयारी करेगी.
विरोध में BJP-CONG
बता दें दिल्ली सरकार के मेट्रो और बसों को फ्री करने के ऐलान के बाद से ही इस पर सियासी चर्चा तेज है. एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस इसे लेकर आम आदमी पार्टी पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी इस पर रायशुमारी के लिए जनता के बीच चली गई और अब उसका आंकड़ा सार्वजनिक कर दिया गया है.