ETV Bharat / state

निगम चुनाव पर AAP की नजर, 105 चेहरों को दी गई नई जिम्मेदारी - Delhi Pradesh convenor AAP

आम आदमी पार्टी ने संगठन पुनर्गठन के क्रम में जिला स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक विभिन्न पदों पर 105 नए लोगों को नियुक्त किया है. पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने इसकी घोषणा की.

aap leader gopal rai press conference on organizational restructure
आम आदमी पार्टी पुनर्गठन
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 8:01 PM IST

नई दिल्ली: निगम चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी अभी से कमर कस रही है. तैयारियों की शुरुआत संगठन पुनर्गठन से हुई है और इसके पहले चरण में जिला स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक के पदों पर 105 लोगों को नियुक्त किया जा चुका है. आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आज इन सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की.

'आप' ने 105 चेहरों को दी नई जिम्मेदारी

गोपाल राय ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से दिल्ली में पार्टी के संगठन पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है. 2020 के विधानसभा चुनाव में जिन कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बेहतर काम किया है, उन्हें निगम चुनाव के मद्देनजर नई जिम्मेदारी दी जा रही है. गोपाल राय ने बताया कि पहले चरण में सभी 70 विधानसभाओं में लोकसभा प्रभारी, जिला प्रभारी, जिला जन संपर्क प्रभारी व विधानसभा पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं.

इन पदों पर हुई नियुक्ति

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के 7 लोकसभा क्षेत्रों को पार्टी ने संगठन के मद्देनजर 14 जिलों में विभाजित किया है. इन सभी जिलों में एक-एक जिला प्रभारी की नियुक्ति की गई है, वहीं उनके सहयोग के लिए एक-एक जिला कॉर्डिनेटर की भी नियुक्ति हुई है. इसके अलावा, पार्टी की केंद्रीय इकाई की ओर से सभी 70 विधानसभाओं में 70 ऑब्जर्वर बनाए गए हैं. ये ऑब्जर्वर उस विधानसभा के बारे में डिटेल रिपोर्ट तैयार करके केंद्रीय टीम के सामने प्रस्तुत करेंगे.

20 अगस्त तक पुनर्गठन

पहले चरण के इस पुनर्गठन में 7 लोकसभा प्रभारी, 14 जिला प्रभारी, 14 जिला कॉर्डिनेटर और 70 विधानसभा ऑब्जर्वर मिलाकर कुल 105 नए लोग नियुक्त किए गए हैं. दूसरे चरण के पुनर्गठन में पार्टी सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी नियुक्त करेगी. वहीं तीसरे चरण में सभी 272 वार्डों में प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे. आम आदमी पार्टी की तरफ से संगठन पुनर्गठन का काम 20 अगस्त तक किया जाना है.

नई दिल्ली: निगम चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी अभी से कमर कस रही है. तैयारियों की शुरुआत संगठन पुनर्गठन से हुई है और इसके पहले चरण में जिला स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक के पदों पर 105 लोगों को नियुक्त किया जा चुका है. आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आज इन सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की.

'आप' ने 105 चेहरों को दी नई जिम्मेदारी

गोपाल राय ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से दिल्ली में पार्टी के संगठन पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है. 2020 के विधानसभा चुनाव में जिन कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बेहतर काम किया है, उन्हें निगम चुनाव के मद्देनजर नई जिम्मेदारी दी जा रही है. गोपाल राय ने बताया कि पहले चरण में सभी 70 विधानसभाओं में लोकसभा प्रभारी, जिला प्रभारी, जिला जन संपर्क प्रभारी व विधानसभा पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं.

इन पदों पर हुई नियुक्ति

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के 7 लोकसभा क्षेत्रों को पार्टी ने संगठन के मद्देनजर 14 जिलों में विभाजित किया है. इन सभी जिलों में एक-एक जिला प्रभारी की नियुक्ति की गई है, वहीं उनके सहयोग के लिए एक-एक जिला कॉर्डिनेटर की भी नियुक्ति हुई है. इसके अलावा, पार्टी की केंद्रीय इकाई की ओर से सभी 70 विधानसभाओं में 70 ऑब्जर्वर बनाए गए हैं. ये ऑब्जर्वर उस विधानसभा के बारे में डिटेल रिपोर्ट तैयार करके केंद्रीय टीम के सामने प्रस्तुत करेंगे.

20 अगस्त तक पुनर्गठन

पहले चरण के इस पुनर्गठन में 7 लोकसभा प्रभारी, 14 जिला प्रभारी, 14 जिला कॉर्डिनेटर और 70 विधानसभा ऑब्जर्वर मिलाकर कुल 105 नए लोग नियुक्त किए गए हैं. दूसरे चरण के पुनर्गठन में पार्टी सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी नियुक्त करेगी. वहीं तीसरे चरण में सभी 272 वार्डों में प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे. आम आदमी पार्टी की तरफ से संगठन पुनर्गठन का काम 20 अगस्त तक किया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.