ETV Bharat / state

Centre ordinance row: राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं, उसमें प्यार सबको बंटना चाहिए, AAP का कांग्रेस पर हमला - rahul gandhi

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान वाले बयान का जिक्र कर अध्यादेश के खिलाफ समर्थन की अपील की है.

'मोहब्बत की दुकान' का जिक्र
'मोहब्बत की दुकान' का जिक्र
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 5:42 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चल रही खींचतान के बीच दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक पहुंचने के लिए "मोहब्बत की दुकान" का सहारा लिया है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा देखता हूं कि राहुल गांधी प्यार की बात करते हैं और कहते हैं कि भाजपा नफरत फैलाती है. इसलिए अगर वह 'मोहब्बत की दुकान' चला रहे हैं, तो जो भी उनके पास पहुंचेगा, उसे प्यार मिल सकता है."

सौरभ भारद्वाज की यह टिप्पणी पटना में विपक्षी दल की बैठक के दौरान अध्यादेश के मुद्दे पर आप और कांग्रेस के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद आया है. आप नेता भारद्वाज ने अध्यादेश मुद्दे का जिक्र किए बिना मोहब्बत की दुकान का आह्वान किया है. आगे आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र में सत्ता में नहीं है. इसलिए अहंकार का कोई सवाल ही नहीं होना चाहिए. लेकिन अगले लोकसभा चुनाव में सबसे पुरानी पार्टी के सत्ता में लौटने पर वह अहंकारी हो सकते हैं."

  • #WATCH | "I always see that Rahul Gandhi talks about love and says that BJP spreads hate. So if Rahul Gandhi is running 'Mohabbat ki Dukan' then whosoever will come to him can buy that love. When he said that his party spread love then he has to show this also. Right now he… pic.twitter.com/XTDmQtTsOP

    — ANI (@ANI) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोहब्बत की दुकान' का जिक्र: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संसद के ऊपरी सदन में कांग्रेस के समर्थन पर भरोसा कर रही है जिसके पास सबसे अधिक 31 सांसद हैं, जहां भाजपा के पास बहुमत नहीं है. मानसून सत्र के दौरान संसद में अध्यादेश लाए जाने पर केजरीवाल ने विभिन्न विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर उनका समर्थन मांगा है. उन्होंने कहा कि इसलिए राहुल गांधी को संतुलित होने और यह दिखाने की जरूरत है कि वह प्यार फैला रहे हैं. बता दें, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी ने 'मोहब्बत की दुकान' का जिक्र किया था.

केंद्र सरकार 19 मई को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दरकिनार करते हुए 'ट्रांसफर पोस्टिंग और अन्य प्रासंगिक मामलों' के संबंध में दिल्ली सरकार के लिए नियमों को अधिसूचित करने के लिए एक अध्यादेश लेकर आई. यह अध्यादेश दिल्ली सरकार अधिनियम, 1991 में संशोधन करने के लिए लाया गया था.

ये भी पढ़ें: AAP Vs Congress: अध्यादेश पर कांग्रेस ने नहीं बदला स्टैंड, AAP बोली- इसके बिना गठबंधन में शामिल होना मुश्किल

गौरतलब है कि मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष एकजुट हो रहा है, लेकिन आम आदमी पार्टी इसमें शामिल नहीं है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बन सकती, जब तक कांग्रेस केंद्र के अध्यादेश के मुद्दे पर अपनी तस्वीर साफ नहीं करती है. आप कांग्रेस पर भाजपा की मदद का आरोप लगा रही है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से बयान आया है कि जब तक आप के नेता कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ बयानबाजी नहीं रोकते समर्थन का सवाल ही नहीं उठता है.

ये भी पढ़ें: Opposition Unity Meeting : कांग्रेस पर दबाव बनाने की AAP की रणनीति! शिमला बैठक में शामिल होने पर संकट

नई दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चल रही खींचतान के बीच दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक पहुंचने के लिए "मोहब्बत की दुकान" का सहारा लिया है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा देखता हूं कि राहुल गांधी प्यार की बात करते हैं और कहते हैं कि भाजपा नफरत फैलाती है. इसलिए अगर वह 'मोहब्बत की दुकान' चला रहे हैं, तो जो भी उनके पास पहुंचेगा, उसे प्यार मिल सकता है."

सौरभ भारद्वाज की यह टिप्पणी पटना में विपक्षी दल की बैठक के दौरान अध्यादेश के मुद्दे पर आप और कांग्रेस के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद आया है. आप नेता भारद्वाज ने अध्यादेश मुद्दे का जिक्र किए बिना मोहब्बत की दुकान का आह्वान किया है. आगे आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र में सत्ता में नहीं है. इसलिए अहंकार का कोई सवाल ही नहीं होना चाहिए. लेकिन अगले लोकसभा चुनाव में सबसे पुरानी पार्टी के सत्ता में लौटने पर वह अहंकारी हो सकते हैं."

  • #WATCH | "I always see that Rahul Gandhi talks about love and says that BJP spreads hate. So if Rahul Gandhi is running 'Mohabbat ki Dukan' then whosoever will come to him can buy that love. When he said that his party spread love then he has to show this also. Right now he… pic.twitter.com/XTDmQtTsOP

    — ANI (@ANI) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोहब्बत की दुकान' का जिक्र: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संसद के ऊपरी सदन में कांग्रेस के समर्थन पर भरोसा कर रही है जिसके पास सबसे अधिक 31 सांसद हैं, जहां भाजपा के पास बहुमत नहीं है. मानसून सत्र के दौरान संसद में अध्यादेश लाए जाने पर केजरीवाल ने विभिन्न विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर उनका समर्थन मांगा है. उन्होंने कहा कि इसलिए राहुल गांधी को संतुलित होने और यह दिखाने की जरूरत है कि वह प्यार फैला रहे हैं. बता दें, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी ने 'मोहब्बत की दुकान' का जिक्र किया था.

केंद्र सरकार 19 मई को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दरकिनार करते हुए 'ट्रांसफर पोस्टिंग और अन्य प्रासंगिक मामलों' के संबंध में दिल्ली सरकार के लिए नियमों को अधिसूचित करने के लिए एक अध्यादेश लेकर आई. यह अध्यादेश दिल्ली सरकार अधिनियम, 1991 में संशोधन करने के लिए लाया गया था.

ये भी पढ़ें: AAP Vs Congress: अध्यादेश पर कांग्रेस ने नहीं बदला स्टैंड, AAP बोली- इसके बिना गठबंधन में शामिल होना मुश्किल

गौरतलब है कि मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष एकजुट हो रहा है, लेकिन आम आदमी पार्टी इसमें शामिल नहीं है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बन सकती, जब तक कांग्रेस केंद्र के अध्यादेश के मुद्दे पर अपनी तस्वीर साफ नहीं करती है. आप कांग्रेस पर भाजपा की मदद का आरोप लगा रही है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से बयान आया है कि जब तक आप के नेता कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ बयानबाजी नहीं रोकते समर्थन का सवाल ही नहीं उठता है.

ये भी पढ़ें: Opposition Unity Meeting : कांग्रेस पर दबाव बनाने की AAP की रणनीति! शिमला बैठक में शामिल होने पर संकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.