नई दिल्ली: एक सितंबर से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जन संवाद यात्रा शुरू है. इस यात्रा के अंतर्गत 1 दिन में 2 विधानसभाओं में पार्टी के नेता लोगों से बातचीत करते हैं. पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने अब इसमें शामिल होने के लिए भाजपा नेताओं को भी आमंत्रित किया है.
पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गोपाल राय ने कहा कि बीते 2 दिनों में 4 जन संवाद यात्राओं में आम आदमी पार्टी को जनता का पूरा समर्थन मिला है. उन्होंने बताया कि इन यात्राओं में जनता की तरफ से सबसे ज्यादा सवाल बिजली-पानी को लेकर आ रहे हैं. फ्री बिजली-पानी के मुद्दे पर भाजपा का जो स्टैंड है, उसे लेकर भी जनता भाजपा से भी सवाल पूछ रही है. इसलिए मैं भाजपा नेताओं को आमंत्रित करता हूं कि इस जन संवाद यात्रा में आएं और जनता के सवालों के जवाब दें.
'BJP को भी देंगे अपनी बात रखने का मौका'
गोपाल राय ने कहा कि मैं भाजपा के दिल्ली प्रदेश के तीनों मुख्यमंत्री के उम्मीदवारों को निमंत्रण देता हूं कि वे जन संवाद यात्रा में आएं. उन्होंने यह भी कहा कि हम उन्हें माइक भी देंगे और बात रखने का मौका भी. यहां यह भी साफ हो जाएगा कि बिजली पानी मुफ्त करने के केजरीवाल सरकार के फैसले पर उनका स्टैंड क्या है.
'दिलीप पांडेय के साथ कर चुके हैं धक्का-मुक्की'
इस दौरान गोपाल राय ने उस घटना का भी जिक्र किया जब मुखर्जी नगर में विजय गोयल की एक जनसभा में दिलीप पांडेय सवाल करने पहुंच गए थे. उन्होंने कहा कि मुखर्जी नगर में जब दिलीप पांडेय ने सवाल किया, तो उनके साथ धक्का-मुक्की हुई. यह घटना यह दिखाता है कि वो कितने डरे हुए हैं. लेकिन वे हमारी जन संवाद यात्रा में आएं, हम उन्हें माइक भी देंगे और बात रखने का मौका भी.
अब देखना होगा कि गोपाल राय के इस निमंत्रण पर भाजपा के नेताओं की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है.