नई दिल्ली : बीजेपी मंगलवार की सुबह से सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल की सलाखों के पीछे मिल रही सुविधाओं का वीडियो सामने आने के मुद्दे को लेकर हमलावर है. एक के बाद एक बीजेपी के 3 बड़े नेताओं ने लगातार सामने आकर पूरे मामले पर अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जो व्यक्ति नाबालिग बच्ची से बलात्कार के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे है, वह सतेंद्र जैन की मसाज कर रहा है. पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री सामने आकर (Kejriwal should come forward) जवाब दें, अपनी चुप्पी तोड़ें और मुख्यमंत्री बताएं कि क्या वह पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं या फिर आरोपी के सुरक्षा कवच बन कर उसके साथ खड़े हैं ?
बीजेपी के तीन प्रवक्ताओं ने बोला आप पर हमला : राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर सियासी माहौल पूरे तरह से गरमाया हुआ है. इस बार आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में कांटे की टक्कर मानी जा रही है. बीते दिनों हवाला कारोबार के आरोप में तिहाड़ जेल की सलाखों के पीछे कैद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल के अंदर मसाज कराने का वीडियो सामने आने के बाद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार की सुबह से इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर पूरी तरह से हमलावर है. सबसे पहले शहजाद पूनावाला ने पूरे मामले को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए केजरीवाल पर और मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए. जिसके बाद सांसद रमेश बिधूड़ी ने तीन अलग-अलग मामलों को लेकर केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीडिया के सामने आए और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को न सिर्फ जमकर खरी खरी सुनाई बल्कि गंभीर आरोप भी लगाए.
ये भी पढ़ें :- इतिहास में अमित शाह जैसा ट्रीटमेंट किसी को नहीं मिला, जब वो गुजरात जेल में थे : गोपाल राय
केजरीवाल और सिसौदिया पर हमलावर दिखे गौरव भाटिया : गौरव भाटिया प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत से ही पूरी तरीके से अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया पर हमलावर दिखे. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि जिस तरह से मनीष सिसोदिया सतेंद्र जैन के मसाज का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें डिफेंड कर रहे थे और फिजियोथैरेपी बता रहे थे. उसकी कलई अब खुलकर सामने आ गई है. सत्येंद्र जैन का मसाज करने वाला रिंकू नाम का व्यक्ति एक अपराधी है जो कथित तौर पर नाबालिक बच्ची से रेप के मामले को लेकर पोस्को एक्ट और आईपीसी की धारा 376 के तहत जेल की सलाखों के पीछे कैद है और उस पर कार्रवाई चल रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री बताएं अगर सतेंद्र जैन इतने ही कट्टर ईमानदार और सच्चे व्यक्ति हैं तो वह नाबालिग बच्ची से बलात्कार के आरोपी से क्यों तेल मालिश और मसाज करवा रहे हैं ?
संविधान के रक्षक नहीं, भक्षक बन गए हैं अरविंद केजरीवाल : अब जब पूरे मामले का सच सामने आ गया और यह पता लग गया है कि सतेंद्र जैन को मसाज की सेवा देने वाला व्यक्ति रिंकू नाबालिग बच्ची से रेप का आरोपी है तो ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिना कोई देरी करें तुरंत प्रभाव से पूरे देश की जनता से माफी मांगें . साथ ही बताएं क्या वह उस पीड़िता बच्ची के परिवार के साथ हैं या फिर उस आरोपी के साथ खड़े हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज संविधान के रक्षक नहीं बल्कि भक्षक बन गए हैं, जिसे जनता का सुरक्षा कवच बनना था, वह आज जेल में बंद आरोपियों और अपराधियों का सुरक्षा कवच बन गया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जिन्होंने गैरकानूनी मसाज को फिजियोथैरेपी बताया था, आज वह देश से माफी मांगें. दिल्ली के मुख्यमंत्री इस बात की चुनौती देता हूं किसी भी सार्वजनिक मंच पर इस पूरे विषय पर चर्चा करें और अपनी बात को रखें. आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस राजनीतिक नहीं है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पूरे मामले पर चुप्पी तुड़वाने के मद्देनजर की गई प्रेस वार्ता .है यह एक परिवार की अस्मिता का सवाल है मुख्यमंत्री को चुप्पी तोड़नी होगी.
ये भी पढ़ें :- सत्येंद्र जैन को रेपिस्ट दे रहे मसाज, दिल्ली लंदन बनी नहीं, तिहाड़ बना थाईलैंड: शहजाद पूनावाला