ETV Bharat / state

कल से शुरू होगा CM केजरीवाल का 'रण', बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से होंगे मुखातिब - आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी जमीन पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की कोशिशों में जुटी हुई है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार यानी 16 अक्टूबर से कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू कर रहे हैं.

कल से अरविंद केजरीवाल करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन, etv bharat
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 10:13 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 10:14 AM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने एक कार्यकर्ता सम्मेलन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर हमारी जन संवाद यात्रा हो चुकी है. अभी विभिन्न सामाजिक वर्गों के साथ अलग से संवाद हो रहा है. इसी बीच अब पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल का कार्यकर्ताओं के साथ संवाद शुरू होने वाला है

कल से अरविंद केजरीवाल करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन

CM करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन

गोपाल राय ने बताया कि 16 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सभी 14 जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. इसके अंतर्गत 16 अक्टूबर को पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के नजफगढ़ और तिलक नगर, 19 अक्टूबर को दक्षिण दिल्ली महरौली और संगम विहार, 20 अक्टूबर को पूर्वी दिल्ली के शाहदरा और पटपड़गंज, 21 अक्टूबर को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी और बादली, 22 अक्टूबर को चांदनी चौक के आदर्श नगर और चांदनी चौक, 23 अक्टूबर को नई दिल्ली के करोलबाग और नई दिल्ली और 24 अक्टूबर को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के करावल नगर और बाबरपुर जिले में मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

चार विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता जुटेंगे
गौरतलब है कि दिल्ली के एक जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में एक जिले के एक विधानसभा क्षेत्र में ही बाकी चार विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता जुटेंगे. इनकी संख्या करीब एक हजार के आसपास होगी. गोपाल राय ने बताया कि इसमें बूथ लेवल तक के वॉलेंटियर शामिल होंगे. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में ही सभी बूथ वॉलेंटियर को जिम्मेदारी दी जाएगी कि हर बूथ वॉलेंटियर 10 विजय प्रमुख बनाए.

इन जिलों में होगा सम्मेलन
वहीं नजफगढ़ जिले का कार्यकर्ता सम्मेलन द्वारका विधानसभा क्षेत्र में, तिलक नगर का जनकपुरी में, महरौली का छतरपुर में, संगम विहार का तुगलकाबाद में, शाहदरा का कृष्णा नगर में, पटपड़गंज का पटपड़गंज में, रोहिणी का किराड़ी में, बादली का रोहिणी में, आदर्श नगर का वजीरपुर में, चांदनी चौक का सदर बाजार में, करोल बाग का मोती नगर में, नई दिल्ली का मालवीय नगर में, करावल नगर का तिमारपुर में और बाबरपुर जिले का कार्यकर्ता सम्मेलन बाबरपुर विधानसभा में ही होगा.

बता दें कि प्रतिदिन दो जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे. पहले सम्मेलन का समय शाम 4 बजे और दूसरे का शाम 6 बजे होगा. देखने वाली बात होगी कि 7 दिन में करीब 14 हजार कार्यकर्ताओं से अरविंद केजरीवाल का सीधे तौर पर रूबरू होना आम आदमी पार्टी के लिए सांगठनिक स्तर पर कितना प्रभावी साबित हो पाता है.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने एक कार्यकर्ता सम्मेलन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर हमारी जन संवाद यात्रा हो चुकी है. अभी विभिन्न सामाजिक वर्गों के साथ अलग से संवाद हो रहा है. इसी बीच अब पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल का कार्यकर्ताओं के साथ संवाद शुरू होने वाला है

कल से अरविंद केजरीवाल करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन

CM करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन

गोपाल राय ने बताया कि 16 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सभी 14 जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. इसके अंतर्गत 16 अक्टूबर को पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के नजफगढ़ और तिलक नगर, 19 अक्टूबर को दक्षिण दिल्ली महरौली और संगम विहार, 20 अक्टूबर को पूर्वी दिल्ली के शाहदरा और पटपड़गंज, 21 अक्टूबर को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी और बादली, 22 अक्टूबर को चांदनी चौक के आदर्श नगर और चांदनी चौक, 23 अक्टूबर को नई दिल्ली के करोलबाग और नई दिल्ली और 24 अक्टूबर को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के करावल नगर और बाबरपुर जिले में मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

चार विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता जुटेंगे
गौरतलब है कि दिल्ली के एक जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में एक जिले के एक विधानसभा क्षेत्र में ही बाकी चार विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता जुटेंगे. इनकी संख्या करीब एक हजार के आसपास होगी. गोपाल राय ने बताया कि इसमें बूथ लेवल तक के वॉलेंटियर शामिल होंगे. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में ही सभी बूथ वॉलेंटियर को जिम्मेदारी दी जाएगी कि हर बूथ वॉलेंटियर 10 विजय प्रमुख बनाए.

इन जिलों में होगा सम्मेलन
वहीं नजफगढ़ जिले का कार्यकर्ता सम्मेलन द्वारका विधानसभा क्षेत्र में, तिलक नगर का जनकपुरी में, महरौली का छतरपुर में, संगम विहार का तुगलकाबाद में, शाहदरा का कृष्णा नगर में, पटपड़गंज का पटपड़गंज में, रोहिणी का किराड़ी में, बादली का रोहिणी में, आदर्श नगर का वजीरपुर में, चांदनी चौक का सदर बाजार में, करोल बाग का मोती नगर में, नई दिल्ली का मालवीय नगर में, करावल नगर का तिमारपुर में और बाबरपुर जिले का कार्यकर्ता सम्मेलन बाबरपुर विधानसभा में ही होगा.

बता दें कि प्रतिदिन दो जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे. पहले सम्मेलन का समय शाम 4 बजे और दूसरे का शाम 6 बजे होगा. देखने वाली बात होगी कि 7 दिन में करीब 14 हजार कार्यकर्ताओं से अरविंद केजरीवाल का सीधे तौर पर रूबरू होना आम आदमी पार्टी के लिए सांगठनिक स्तर पर कितना प्रभावी साबित हो पाता है.

Intro:आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी जमीन पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की कोशिशों में जुटी हुई है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार यानी 16 अक्टूबर से कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू कर रहे हैं.


Body:नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने इस कार्यकर्ता सम्मेलन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर हमारी जन संवाद यात्रा हो चुकी है और अभी विभिन्न सामाजिक वर्गों के साथ अलग से संवाद हो रहा है. इसी बीच अब पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल का कार्यकर्ताओं के साथ संवाद शुरू होने वाला है

गोपाल राय ने बताया कि 16 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सभी 14 जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. इसके अंतर्गत 16 अक्टूबर को पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के नजफगढ़ और तिलक नगर, 19 अक्टूबर को दक्षिण दिल्ली महरौली और संगम विहार, 20 अक्टूबर को पूर्वी दिल्ली के शाहदरा और पटपड़गंज, 21 अक्टूबर को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी और बादली, 22 अक्टूबर को चांदनी चौक के आदर्श नगर और चांदनी चौक, 23 अक्टूबर को नई दिल्ली के करोलबाग और नई दिल्ली और 24 अक्टूबर को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के करावल नगर और बाबरपुर जिले में मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

गौरतलब है कि दिल्ली के एक जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में एक जिले के एक विधानसभा क्षेत्र में ही बाकी चार विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता जुटेंगे. इनकी संख्या करीब एक हजार के आसपास होगी. गोपाल राय ने बताया कि इसमें बूथ लेवल तक के वॉलेंटियर शामिल होंगे. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में ही सभी बूथ वॉलिंटियर को जिम्मेदारी दी जाएगी कि हर बूथ वॉलेंटियर 10 विजय प्रमुख बनाए.

नजफगढ़ जिले का कार्यकर्ता सम्मेलन द्वारका विधानसभा क्षेत्र में, तिलक नगर का जनकपुरी में, महरौली का छतरपुर में, संगम विहार का तुगलकाबाद में, शाहदरा का कृष्णा नगर में, पटपड़गंज का पटपड़गंज में, रोहिणी का किराड़ी में, बादली का रोहिणी में, आदर्श नगर का वजीरपुर, में चांदनी चौक का सदर बाजार में, करोल बाग का मोती नगर में, नई दिल्ली का मालवीय नगर में, करावल नगर का तिमारपुर में और बाबरपुर जिले का कार्यकर्ता सम्मेलन बाबरपुर विधानसभा में ही होगा.




Conclusion:प्रतिदिन दो जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे, पहले सम्मेलन का समय शाम 4 बजे और दूसरे का शाम 6 बजे होगा. देखने वाली बात होगी कि 7 दिन में करीब 14 हजार कार्यकर्ताओं से अरविंद केजरीवाल का सीधे तौर पर रूबरू होना आम आदमी पार्टी के लिए सांगठनिक स्तर पर कितना प्रभावी साबित हो पाता है.
Last Updated : Oct 16, 2019, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.