ETV Bharat / state

AAP का घोषणपत्र: तीसरे से 28वें नम्बर पर पहुंचा 'पूर्ण राज्य' का मुद्दा

चुनाव से 4 दिन पहले आम आदमी पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया. इसमें कई पुराने वादे शामिल किए गए हैं, वहीं कई नई बातें भी हैं.

Aam Aadmi Party released manifesto
आम आदमी पार्टी ने जारी किया मेनिफेस्टो
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 6:01 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल और अन्य पार्टी नेताओं ने आम आदमी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया. इस मेनिफेस्टो में बीते दिन आम आदमी पार्टी द्वारा जारी किए गए गारंटी कार्ड के 10 मुद्दों के साथ-साथ 28 नए वादे भी शामिल किए गए हैं.

आम आदमी पार्टी ने जारी किया मेनिफेस्टो

सपनों की दिल्ली वाला मेनिफेस्टो
मेनिफेस्टो के पहले पन्ने पर सबसे पहले प्रस्तावना लिखी गई है. उसके बाद 'अच्छे होंगे 5 साल, दिल्ली में तो केजरीवाल' शीर्षक के साथ यह बताया गया है कि किस तरह 5 साल पहले जो वादे किए गए थे, उन्हें पार्टी पूरा कर चुकी है और अब सपनों की दिल्ली बनाने के रोड मैप के साथ दो भागों में विभाजित यह मेनिफेस्टो लाया गया है.

'केजरीवाल की 10 गारंटी'
इसके बाद के पन्ने पर आम आदमी पार्टी का गारंटी कार्ड है, जिसमें जगमगाती दिल्ली, हर घर नल का जल, देश की सबसे बेहतर शिक्षा व्यवस्था, सस्ता सुलभ और बेहतरीन इलाज, सबसे बड़ी और सस्ती यातायात व्यवस्था, प्रदूषण मुक्ति दिल्ली, स्वच्छ एवं चमचमाती दिल्ली, महिलाओं के लिए सुरक्षित दिल्ली, मूलभूत सुविधा युक्त कच्ची कॉलोनी और जहां झुग्गी वहां मकान जैसी 10 गारंटी की बात है.

इसके बाद लिखा गया है कि अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी को लागू करने के अलावा आम आदमी पार्टी 2020 के विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में निम्नलिखित ऐतिहासिक पहल का वादा करती है.

  • दिल्ली जन लोकपाल बिल, विधानसभा में बिल पास कराने के बाद भी आम आदमी पार्टी केंद्र से दिल्ली के जन लोकपाल बिल पर सहमति नहीं पा सकी और 2015 के मेनिफेस्टो का यह वादा 2020 के मेनिफेस्टो में भी शामिल है.
  • दिल्ली स्वराज बिल, दिल्ली सरकार ने जून 2016 में शहर भर में 70 विधानसभा क्षेत्रों में 2972 मोहल्ला सभाओं के गठन को मंजूरी दी थी, पार्टी का दावा है कि केंद्र के साथ मिलकर एक मजबूत दिल्ली स्वराज विधेयक लाने का प्रयास करेंगे.
  • राशन की डोर स्टेप डिलीवरी, राशन की आपूर्ति में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए आम आदमी पार्टी राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करेगी.
  • 10 लाख बुजुर्गों को कराएंगे तीर्थ यात्रा, आम आदमी पार्टी ने अपनी तीर्थ यात्रा योजना को जारी रखते हुए 10 लाख बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने का वादा किया है.
  • देशभक्ति पाठ्यक्रम, दिल्ली सरकार के स्कूलों में शुरू की गई हैप्पीनेस करिकुलम और एंटरप्रेन्योरशिप करिकुलम के बाद अब देशभक्ति पाठ्यक्रम भी लाया जाएगा जो बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाने का काम करेगा.
  • युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए स्पोकन इंग्लिश को बढ़ावा, रोजगार के अवसर और आय की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए सरकार अंग्रेजी सॉफ्ट स्किल्स और पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लासेज की शुरुआत करेगी.
  • दुनिया का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क, दिल्ली के मेट्रो नेटवर्क को 500 किलोमीटर से ज्यादा बढ़ाएंगे और इसमें बुराड़ी, किराड़ी, बिजवासन, नरेला, करावल नगर और मंगोलपुरी जैसे अन्य क्षेत्र भी जोड़े जाएंगे.
  • यमुना रिवर साइड विकास, यमुना को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ केंद्र के साथ मिलकर एक सुंदर रिवरसाइड का विकास करेंगे.
  • विश्वस्तरीय सड़कें, आधुनिक डिजाइन, सुंदर सपाट और सुरक्षित सड़कें बनाएंगे.
  • नई सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति, दिल्ली की सड़कों को साफ सुथरा बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी नहीं हैं, इसलिए सफाई कर्मचारी की नियुक्ति होगी.
  • सफाई कर्मचारी की मृत्यु पर एक करोड़ का मुआवजा, किसी भी सफाई कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर सरकार एक करोड़ रुपए का मुआवजा देगी.
  • रेड राज की समाप्ति, व्यापारियों के लिए यह अहम वादा करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा है कि रेड राज पर जो अंकुश बीते 5 साल से चल रहा है वह जारी रहेगा.
  • सीलिंग से सुरक्षा, सभी कानूनी और प्रशासनिक कदम उठाते हुए केंद्र सरकार पर दबाव डालकर सीलिंग रोकेंगे और सील हुई दुकानें डिसिल की जाएंगीं
  • बाजार और औद्योगिक क्षेत्रों का विकास, दिल्ली के बाजार और औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए पर्याप्त धन आवंटित करेंगे.
  • सर्किल रेट का युक्तिकरण, वास्तविक बाजार मूल्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में सर्किल रेट की व्यापक समीक्षा और युक्तिकरण करेंगे.
  • पुरामें वैट मामलों में के लिए एमनेस्टी स्कीम, वैट के पुरानी मामलों को निपटाने के लिए एमनेस्टी स्कीम लाएंगे
  • दिल्ली में होंगे 24×7 बाजार, दिल्ली के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्रों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 24 घंटे बाजार स्थापित किए जाएंगे.
  • अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएंगे, घरेलू महिलाओं को उनके घरों या आस पास नौकरी और व्यवसाय के अवसर से जोड़ने की पहल होगी.
  • पुनर्वास कॉलोनियों के लिए मालिकाना अधिकार, केंद्र के साथ मिलकर पुनर्वास कॉलोनियों के निवासियों के लिए फ्री होल्ड की स्थिति के साथ पूर्ण मालिकाना अधिकार सुनिश्चित करेंगे.
  • अनाधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण और रजिस्ट्री, केंद्र पर अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित न करने के आरोप के साथ आम आदमी पार्टी ने वादा किया है कि वे अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करेगी.
  • ओबीसी प्रमाण पत्र के लिए मानदंड सरल करेंगे, खुद को ओबीसी प्रमाण पत्र के लिए वर्ष 1993 से पहले के निवास प्रमाण पत्र की बाध्यता के खिलाफ बताते हुए आम आदमी पार्टी ने इसके लिए केंद्र पर दबाव बनाने की बात कही है.
  • भोजपुरी के लिए मान्यता, आम आदमी पार्टी ने भोजपुरी की मान्यता के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का वादा किया है.
  • 1984 सिख विरोधी नरसंहार पीड़ितों के लिए न्याय, आम आदमी पार्टी ने कहा है कि हम सुनिश्चित करेंगे कि उच्चतम न्यायालय द्वारा जस्टिस एस एन ढींगरा के अधीन गठित एसआईटी के निष्कर्षों पर तत्काल कार्रवाई हो.
  • संविदा कर्मचारियों को नियमित करना, संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने का वादा आम आदमी पार्टी ने किया है.
  • किसानों के हक में भूमि सुधार अधिनियम में संशोधन, आम आदमी पार्टी ने भूमि सुधार अधिनियम की धारा 33 और 81 में संसोधन करने के लिए केंद्र पर दबाव का वादा किया है.
  • फसल नुकसान पर किसानों को 50 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिए जाने वाले मुआवजे को जारी रखने का वादा AAP ने किया है.
  • रेहड़ी-पटरी संचालकों को कानूनी संरक्षण, रेहड़ी पटरी और फेरीवालों को कानूनी सुरक्षा का वादा मेनिफेस्टो में किया गया है.
  • दिल्ली को पूर्ण राज्य

अपने शुरुआती वादे पूर्ण राज्य को आम आदमी पार्टी ने इस बार भी मेनिफेस्टो में शामिल किया है.

गौरतलब है कि 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले जारी किए गए अपने घोषणा पत्र में आम आदमी पार्टी ने पूर्ण राज्य को तीसरे नम्बर पर जगह दी थी, जिसे अब 28वें नम्बर पर रखा गया है. वहीं, पूर्वांचली समुदाय को साधने के लिए भोजपुरी को मान्यता दिलाने के लिए केंद्र पर दबाव की भी बात है. जबकि बिजली पानी जैसे वादे को गारंटी कार्ड में ही समेट दिया गया है.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल और अन्य पार्टी नेताओं ने आम आदमी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया. इस मेनिफेस्टो में बीते दिन आम आदमी पार्टी द्वारा जारी किए गए गारंटी कार्ड के 10 मुद्दों के साथ-साथ 28 नए वादे भी शामिल किए गए हैं.

आम आदमी पार्टी ने जारी किया मेनिफेस्टो

सपनों की दिल्ली वाला मेनिफेस्टो
मेनिफेस्टो के पहले पन्ने पर सबसे पहले प्रस्तावना लिखी गई है. उसके बाद 'अच्छे होंगे 5 साल, दिल्ली में तो केजरीवाल' शीर्षक के साथ यह बताया गया है कि किस तरह 5 साल पहले जो वादे किए गए थे, उन्हें पार्टी पूरा कर चुकी है और अब सपनों की दिल्ली बनाने के रोड मैप के साथ दो भागों में विभाजित यह मेनिफेस्टो लाया गया है.

'केजरीवाल की 10 गारंटी'
इसके बाद के पन्ने पर आम आदमी पार्टी का गारंटी कार्ड है, जिसमें जगमगाती दिल्ली, हर घर नल का जल, देश की सबसे बेहतर शिक्षा व्यवस्था, सस्ता सुलभ और बेहतरीन इलाज, सबसे बड़ी और सस्ती यातायात व्यवस्था, प्रदूषण मुक्ति दिल्ली, स्वच्छ एवं चमचमाती दिल्ली, महिलाओं के लिए सुरक्षित दिल्ली, मूलभूत सुविधा युक्त कच्ची कॉलोनी और जहां झुग्गी वहां मकान जैसी 10 गारंटी की बात है.

इसके बाद लिखा गया है कि अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी को लागू करने के अलावा आम आदमी पार्टी 2020 के विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में निम्नलिखित ऐतिहासिक पहल का वादा करती है.

  • दिल्ली जन लोकपाल बिल, विधानसभा में बिल पास कराने के बाद भी आम आदमी पार्टी केंद्र से दिल्ली के जन लोकपाल बिल पर सहमति नहीं पा सकी और 2015 के मेनिफेस्टो का यह वादा 2020 के मेनिफेस्टो में भी शामिल है.
  • दिल्ली स्वराज बिल, दिल्ली सरकार ने जून 2016 में शहर भर में 70 विधानसभा क्षेत्रों में 2972 मोहल्ला सभाओं के गठन को मंजूरी दी थी, पार्टी का दावा है कि केंद्र के साथ मिलकर एक मजबूत दिल्ली स्वराज विधेयक लाने का प्रयास करेंगे.
  • राशन की डोर स्टेप डिलीवरी, राशन की आपूर्ति में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए आम आदमी पार्टी राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करेगी.
  • 10 लाख बुजुर्गों को कराएंगे तीर्थ यात्रा, आम आदमी पार्टी ने अपनी तीर्थ यात्रा योजना को जारी रखते हुए 10 लाख बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने का वादा किया है.
  • देशभक्ति पाठ्यक्रम, दिल्ली सरकार के स्कूलों में शुरू की गई हैप्पीनेस करिकुलम और एंटरप्रेन्योरशिप करिकुलम के बाद अब देशभक्ति पाठ्यक्रम भी लाया जाएगा जो बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाने का काम करेगा.
  • युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए स्पोकन इंग्लिश को बढ़ावा, रोजगार के अवसर और आय की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए सरकार अंग्रेजी सॉफ्ट स्किल्स और पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लासेज की शुरुआत करेगी.
  • दुनिया का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क, दिल्ली के मेट्रो नेटवर्क को 500 किलोमीटर से ज्यादा बढ़ाएंगे और इसमें बुराड़ी, किराड़ी, बिजवासन, नरेला, करावल नगर और मंगोलपुरी जैसे अन्य क्षेत्र भी जोड़े जाएंगे.
  • यमुना रिवर साइड विकास, यमुना को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ केंद्र के साथ मिलकर एक सुंदर रिवरसाइड का विकास करेंगे.
  • विश्वस्तरीय सड़कें, आधुनिक डिजाइन, सुंदर सपाट और सुरक्षित सड़कें बनाएंगे.
  • नई सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति, दिल्ली की सड़कों को साफ सुथरा बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी नहीं हैं, इसलिए सफाई कर्मचारी की नियुक्ति होगी.
  • सफाई कर्मचारी की मृत्यु पर एक करोड़ का मुआवजा, किसी भी सफाई कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर सरकार एक करोड़ रुपए का मुआवजा देगी.
  • रेड राज की समाप्ति, व्यापारियों के लिए यह अहम वादा करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा है कि रेड राज पर जो अंकुश बीते 5 साल से चल रहा है वह जारी रहेगा.
  • सीलिंग से सुरक्षा, सभी कानूनी और प्रशासनिक कदम उठाते हुए केंद्र सरकार पर दबाव डालकर सीलिंग रोकेंगे और सील हुई दुकानें डिसिल की जाएंगीं
  • बाजार और औद्योगिक क्षेत्रों का विकास, दिल्ली के बाजार और औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए पर्याप्त धन आवंटित करेंगे.
  • सर्किल रेट का युक्तिकरण, वास्तविक बाजार मूल्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में सर्किल रेट की व्यापक समीक्षा और युक्तिकरण करेंगे.
  • पुरामें वैट मामलों में के लिए एमनेस्टी स्कीम, वैट के पुरानी मामलों को निपटाने के लिए एमनेस्टी स्कीम लाएंगे
  • दिल्ली में होंगे 24×7 बाजार, दिल्ली के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्रों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 24 घंटे बाजार स्थापित किए जाएंगे.
  • अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएंगे, घरेलू महिलाओं को उनके घरों या आस पास नौकरी और व्यवसाय के अवसर से जोड़ने की पहल होगी.
  • पुनर्वास कॉलोनियों के लिए मालिकाना अधिकार, केंद्र के साथ मिलकर पुनर्वास कॉलोनियों के निवासियों के लिए फ्री होल्ड की स्थिति के साथ पूर्ण मालिकाना अधिकार सुनिश्चित करेंगे.
  • अनाधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण और रजिस्ट्री, केंद्र पर अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित न करने के आरोप के साथ आम आदमी पार्टी ने वादा किया है कि वे अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करेगी.
  • ओबीसी प्रमाण पत्र के लिए मानदंड सरल करेंगे, खुद को ओबीसी प्रमाण पत्र के लिए वर्ष 1993 से पहले के निवास प्रमाण पत्र की बाध्यता के खिलाफ बताते हुए आम आदमी पार्टी ने इसके लिए केंद्र पर दबाव बनाने की बात कही है.
  • भोजपुरी के लिए मान्यता, आम आदमी पार्टी ने भोजपुरी की मान्यता के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का वादा किया है.
  • 1984 सिख विरोधी नरसंहार पीड़ितों के लिए न्याय, आम आदमी पार्टी ने कहा है कि हम सुनिश्चित करेंगे कि उच्चतम न्यायालय द्वारा जस्टिस एस एन ढींगरा के अधीन गठित एसआईटी के निष्कर्षों पर तत्काल कार्रवाई हो.
  • संविदा कर्मचारियों को नियमित करना, संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने का वादा आम आदमी पार्टी ने किया है.
  • किसानों के हक में भूमि सुधार अधिनियम में संशोधन, आम आदमी पार्टी ने भूमि सुधार अधिनियम की धारा 33 और 81 में संसोधन करने के लिए केंद्र पर दबाव का वादा किया है.
  • फसल नुकसान पर किसानों को 50 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिए जाने वाले मुआवजे को जारी रखने का वादा AAP ने किया है.
  • रेहड़ी-पटरी संचालकों को कानूनी संरक्षण, रेहड़ी पटरी और फेरीवालों को कानूनी सुरक्षा का वादा मेनिफेस्टो में किया गया है.
  • दिल्ली को पूर्ण राज्य

अपने शुरुआती वादे पूर्ण राज्य को आम आदमी पार्टी ने इस बार भी मेनिफेस्टो में शामिल किया है.

गौरतलब है कि 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले जारी किए गए अपने घोषणा पत्र में आम आदमी पार्टी ने पूर्ण राज्य को तीसरे नम्बर पर जगह दी थी, जिसे अब 28वें नम्बर पर रखा गया है. वहीं, पूर्वांचली समुदाय को साधने के लिए भोजपुरी को मान्यता दिलाने के लिए केंद्र पर दबाव की भी बात है. जबकि बिजली पानी जैसे वादे को गारंटी कार्ड में ही समेट दिया गया है.

Intro:चुनाव से 4 दिन पहले आम आदमी पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया. इसमें कई पुराने वादे शामिल किए गए हैं, वहीं कई नई बातें भी हैं.


Body:नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल और अन्य पार्टी नेताओं ने आम आदमी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया. इस मेनिफेस्टो में बीते दिन आम आदमी पार्टी द्वारा जारी किए गए गारंटी कार्ड के 10 मुद्दों के साथ-साथ 28 नए वादे भी शामिल किए गए हैं.

सपनों की दिल्ली वाला मेनिफेस्टो

मेनिफेस्टो के पहले पन्ने पर सबसे पहले प्रस्तावना लिखी गई है. उसके बाद 'अच्छे होंगे 5 साल, दिल्ली में तो केजरीवाल' शीर्षक के साथ यह बताया गया है कि किस तरह 5 साल पहले जो वादे किए गए थे, उन्हें पार्टी पूरा कर चुकी है और अब सपनों की दिल्ली बनाने के रोड मैप के साथ दो भागों में विभाजित यह मेनिफेस्टो लाया गया है.

'केजरीवाल की 10 गारंटी'

इसके बाद के पन्ने पर आम आदमी पार्टी का गारंटी कार्ड है, जिसमें जगमगाती दिल्ली, हर घर नल का जल, देश की सबसे बेहतर शिक्षा व्यवस्था, सस्ता सुलभ और बेहतरीन इलाज, सबसे बड़ी और सस्ती यातायात व्यवस्था, प्रदूषण मुक्ति दिल्ली, स्वच्छ एवं चमचमाती दिल्ली, महिलाओं के लिए सुरक्षित दिल्ली, मूलभूत सुविधा युक्त कच्ची कॉलोनी और जहां झुग्गी वहां मकान जैसी 10 गारंटी की बात है.

इसके बाद लिखा गया है कि अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी को लागू करने के अलावा आम आदमी पार्टी 2020 के विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में निम्नलिखित ऐतिहासिक पहल का वादा करती है.

1. दिल्ली जन लोकपाल बिल

विधानसभा में बिल पास कराने के बाद भी आम आदमी पार्टी केंद्र से दिल्ली के जन लोकपाल बिल पर सहमति नहीं पा सकी और 2015 के मेनिफेस्टो का यह वादा 2020 के मेनिफेस्टो में भी शामिल है.

2. दिल्ली स्वराज बिल

दिल्ली सरकार ने जून 2016 में शहर भर में 70 विधानसभा क्षेत्रों में 2972 मोहल्ला सभाओं के गठन को मंजूरी दी थी, पार्टी का दावा है कि केंद्र के साथ मिलकर एक मजबूत दिल्ली स्वराज विधेयक लाने का प्रयास करेंगे.

3. राशन की डोर स्टेप डिलीवरी

राशन की आपूर्ति में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए आम आदमी पार्टी राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करेगी.

4. 10 लाख बुजुर्गों को कराएंगे तीर्थ यात्रा

आम आदमी पार्टी ने अपनी तीर्थ यात्रा योजना को जारी रखते हुए 10 लाख बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने का वादा किया है.

5. देशभक्ति पाठ्यक्रम

दिल्ली सरकार के स्कूलों में शुरू की गई हैप्पीनेस करिकुलम और एंटरप्रेन्योरशिप करिकुलम के बाद अब देशभक्ति पाठ्यक्रम भी लाया जाएगा जो बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाने का काम करेगा.

6. युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए स्पोकन इंग्लिश को बढ़ावा

रोजगार के अवसर और आय की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए सरकार अंग्रेजी सॉफ्ट स्किल्स और पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लासेज की शुरुआत करेगी.

7. दुनिया का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क

दिल्ली के मेट्रो नेटवर्क को 500 किलोमीटर से ज्यादा बढ़ाएंगे और इसमें बुराड़ी, किराड़ी, बिजवासन, नरेला, करावल नगर और मंगोलपुरी जैसे अन्य क्षेत्र भी जोड़े जाएंगे.

8. यमुना रिवर साइड विकास

यमुना को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ केंद्र के साथ मिलकर एक सुंदर रिवरसाइड का विकास करेंगे.

9. विश्वस्तरीय सड़कें

आधुनिक डिजाइन, सुंदर सपाट और सुरक्षित सड़कें बनाएंगे.

10. नई सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति

दिल्ली की सड़कों को साफ सुथरा बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी नहीं हैं, इसलिए सफाई कर्मचारी की नियुक्ति होगी.

11. सफाई कर्मचारी की मृत्यु पर एक करोड़ का मुआवजा

किसी भी सफाई कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर सरकार एक करोड़ रुपए का मुआवजा देगी.

12. रेड राज की समाप्ति

व्यापारियों के लिए यह अहम वादा करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा है कि रेड राज पर जो अंकुश बीते 5 साल से चल रहा है वह जारी रहेगा.

13. सीलिंग से सुरक्षा

सभी कानूनी और प्रशासनिक कदम उठाते हुए केंद्र सरकार पर दबाव डालकर सीलिंग रोकेंगे और सील हुई दुकानें डिसिल की जाएंगीं

14. बाजार और औद्योगिक क्षेत्रों का विकास

दिल्ली के बाजार और औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए पर्याप्त धन आवंटित करेंगे.

15. सर्किल रेट का युक्तिकरण

वास्तविक बाजार मूल्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में सर्किल रेट की व्यापक समीक्षा और युक्तिकरण करेंगे.

16. पुरामें वैट मामलों में के लिए एमनेस्टी स्कीम

वैट के पुरानी मामलों को निपटाने के लिए एमनेस्टी स्कीम लाएंगे

17. दिल्ली में होंगे 24×7 बाजार

दिल्ली के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्रों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 24 घंटे बाजार स्थापित किए जाएंगे.

18. अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएंगे

घरेलू महिलाओं को उनके घरों या आस पास नौकरी और व्यवसाय के अवसर से जोड़ने की पहल होगी.

19. पुनर्वास कॉलोनियों के लिए मालिकाना अधिकार

केंद्र के साथ मिलकर पुनर्वास कॉलोनियों के निवासियों के लिए फ्री होल्ड की स्थिति के साथ पूर्ण मालिकाना अधिकार सुनिश्चित करेंगे.

20. अनाधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण और रजिस्ट्री

केंद्र पर अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित न करने के आरोप के साथ आम आदमी पार्टी ने वादा किया है कि वे अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करेगी.

21. ओबीसी प्रमाण पत्र के लिए मानदंड सरल करेंगे

खुद को ओबीसी प्रमाण पत्र के लिए वर्ष 1993 से पहले के निवास प्रमाण पत्र की बाध्यता के खिलाफ बताते हुए आम आदमी पार्टी ने इसके लिए केंद्र पर दबाव बनाने की बात कही है.

22. भोजपुरी के लिए मान्यता

आम आदमी पार्टी ने भोजपुरी की मान्यता के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का वादा किया है.

23. 1984 सिख विरोधी नरसंहार पीड़ितों के लिए न्याय

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि हम सुनिश्चित करेंगे कि उच्चतम न्यायालय द्वारा जस्टिस एस एन ढींगरा के अधीन गठित एसआईटी के निष्कर्षों पर तत्काल कार्रवाई हो.

24. संविदा कर्मचारियों को नियमित करना

संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने का वादा आम आदमी पार्टी ने किया है.

25. किसानों के हक में भूमि सुधार अधिनियम में संशोधन

आम आदमी पार्टी ने भूमि सुधार अधिनियम की धारा 33 और 81 में संसोधन करने के लिए केंद्र पर दबाव का वादा किया है.

26. फसल नुकसान पर किसानों को मुआवजा जारी रहेगा

फसल नुकसान पर किसानों को 50 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिए जाने वाले मुआवजे को जारी रखने का वादा AAP ने किया है.

27. रेहड़ी-पटरी संचालकों को कानूनी संरक्षण

रेहड़ी पटरी और फेरीवालों को कानूनी सुरक्षा का वादा मेनिफेस्टो में किया गया है.

28. दिल्ली को पूर्ण राज्य

अपने शुरुआती वादे पूर्ण राज्य को आम आदमी पार्टी ने इस बार भी मेनिफेस्टो में शामिल किया है.




Conclusion:गौरतलब है कि 2015 के विधानसभा चुनाव से पहले जारी किए गए अपने घोषणा पत्र में आम आदमी पार्टी ने पूर्ण राज्य को तीसरे नम्बर पर जगह दी थी, जिसे अब 28वें नम्बर पर रखा गया है. वहीं, पूर्वांचली समुदाय को साधने के लिए भोजपुरी को मान्यता दिलाने के लिए केंद्र पर दबाव की भी बात है. जबकि बिजली पानी जैसे वादे को गारंटी कार्ड में ही समेट दिया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.