नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी में आज बेहद महत्वपूर्ण स्टैंडिंग कमेटी का सत्र था. जिसमें आवारा पशुओं और अवैध डेरी के ऊपर गहन चर्चा देखने को मिली. साथ ही कई अहम प्रस्तावों को भी पारित किया गया. इसी के ऊपर ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान विपक्ष की भूमिका निभाने वाले आप के पार्षदों ने अपना मत रखा.
उन्होंने कहा कि बिना हमारी रजामंदी के सत्ता पक्ष भाजपा ने अपने निजी हितों को साधते हुए कई प्रस्ताव पारित कर दिए हैं, जो गलत है. पार्षदों ने कहा कि ये लोग दिल्ली की जनता के हित में काम करने के बजाय अपने निजी हितों को ध्यान में रख कर काम कर रहे है.
आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने कहा कि आवारा पशु और अवैध डेरी पर नई नीति बनाने के लिए 15 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है. लेकिन निगम की कार्यशाला को देखते हुए लगता नहीं है कि आवारा पशुओं की समस्या का समाधान भाजपा के शासन व्यवस्था में रहते हुए निकलेगा.
आप के पार्षदों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि भाजपा को पता लग गया है कि आने वाले निगम चुनाव में उन्हें करारी हार मिलने जा रही है. जिसको देखते हुए भाजपा के नेता बौखला गए हैं. पार्षदों ने कहा कि सत्ता पक्ष अपने निजी हितों को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव पास कर रहे हैं.