नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में प्रचंड जीत पर आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को बधाई दी है. पार्टी की ओर से बयान जारी कर तीन राज्यों में जीत के लिए बधाई दी है. साथ ही बयान में कहा गया है कि "उम्मीद है कि भाजपा अपने वादों पर खरी उतरेगी. आम आदमी पार्टी एक भी सीट पर विजय नहीं हासिल कर सकी है. आम आदमी पार्टी की ओर से तेलंगाना में कांग्रेस को भी जीत के लिए बधाई दी है.
पार्टी को ओर से बयान में कहा गया है कि हम लोगों की इच्छा के आगे समर्पण करते हैं. 6 दिसंबर को I.N.D.I.A गठबंधन की दिल्ली में बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. आम आदमी पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमें पूरी उम्मीद है कि भाजपा अपने वादे पर खरी उतरेगी और 'मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना' के तहत घर उपलब्ध कराएगी. हम यह भी उम्मीद करते है कि वादे के मुताबिक भाजपा 450 रुपये में रसोई गैस उपलब्ध कराएगी. हमारी मांग है कि सस्ती एलपीजी पूरे देश के लिए उपलब्ध करायी जानी चाहिए. इसे तीन राज्यों तक ही सीमित नहीं रखा जाना चाहिए. आम आदमी पार्टी ने तेलंगाना में कांग्रेस को शानदार जीत के लिए भी बधाई दी है.
ये भी पढ़ें : निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना के डीजीपी को निलंबित करने का आदेश दिया, रवि गुप्ता नए DGP नियुक्त
आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि यह चुनाव लोकसभा के लिए देश के मूड को रिफ्लेक्ट नहीं करता है. क्योंकि कांग्रेस ने 2018 में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत हासिल की थी लेकिन भाजपा ने 2019 लोकसभा में जीत हासिल की थी. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि आगामी 6 दिसंबर को I.N.D.I.A गठबंधन की दिल्ली में बैठक होगी. इस बैठक में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. बता दें कि इस गठबंधन का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी कर रही है. जिस तरीके से विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के हाथ से सत्ता छीनी है. यह कांग्रेस ही नहीं पूरे गठबंधन के लिए एक बड़ा झटका है. इस विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत से भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव के लिए मजबूती मिली है.
ये भी पढ़ें : क्या चार राज्यों के चुनाव परिणाम का I.N.D.I.A गठबंधन पर पड़ेगा असर ?