नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 8 फरवरी को संपन्न हो गया. अब सभी उम्मीदवारों को मतदान की गिनती का इंतजार है. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट से मौजूदा 'आप' विधायक और उम्मीदवार मदनलाल से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि इस चुनाव में उनकी ही जीत होगी.
'50 हजार से ज्यादा मिलेंगे वोट'
उन्होंने ईटीवी बताया कि इस बार का मुकाबला एकतरफा था और कुल 85000 वोट डाले गए हैं जिनमें से उनको 50,000 से ज्यादा मत मिले हैं.
उन्होंने बताया कि वह पूरी तरीके से इंजॉय कर रहे हैं और जब 11 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे और रुझान आने शुरू होंगी तो भी वे इंजॉय करते रहेंगे क्योंकि आश्वस्त है कि कस्तूरबा नगर विधानसभा की जनता ने उन्हें अपना बहुमूल्य वोट दिया है.
'काम के नाम पर पड़ा वोट'
साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2015 से लेकर साल 2020 तक सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के लिए काम किए हैं. दिल्ली की जनता ने काम के आधार पर केजरीवाल को वोट दिया है.