ETV Bharat / state

AAP Vs BJP: संजय सिंह का आरोप- भाजपा मेयर का चुनाव हार रही थी इसलिए सदन स्थगित कर दिया - विधायक सौरभ भारद्वाज

दिल्ली मेयर का दूसरी बार चुनाव टलने पर AAP उपराज्यपाल के साथ-साथ विपक्षी BJP पर हमलावर है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि BJP मेयर का चुनाव हार रही है, इसलिए बार-बार सदन को स्थगित करा रही है.

विधायक आतिशी
विधायक आतिशी
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 7:27 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा मेयर का चुनाव हार रही थी, इसलिए सदन स्थगित कर दिया. उपराज्यपाल आज ही चुनाव का वक्त निर्धारित करें. आम आदमी पार्टी के पास 151 पार्षद, विधायक और सांसदों का समर्थन है. जबकि, भाजपा के पास सिर्फ 111 पार्षद और सांसदों का समर्थन है. हमारे पास भाजपा के मुकाबले 40 संख्या बल ज्यादा है. प्रधानमंत्री, उपराज्यपाल और गृह मंत्री आकर देख लें कि 'आप' के पास मेयर चुनाव के लिए 151 वोट हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने खतरनाक प्रयोग शुरू कर दिया है. अगर ये चुनाव नहीं जीतेंगे तो मेयर नहीं बनने देंगे‌. भाजपा विधानसभा-लोकसभा चुनाव में हार गई तो स्पीकर-सीएम-पीएम नहीं बनने देगी. ऐसे फिर लोकतंत्र में जनता के जनादेश का क्या मतलब रह गया? केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, पूर्व मंत्री हर्षवर्धन की मौजूदगी में भाजपा के पार्षद, 'आप' महिला पार्षदों के साथ मारपीट कर रहे थे.

विधायक आतिशी ने कहा कि भाजपा हार गई, तो क्या मेयर नहीं चुना जायेगा? दिल्ली की जनता को एमसीडी की सरकार चाहिए. उपराज्यपाल से अपील है कि नए मेयर के चुनाव का वक्त निर्धारित करने की फाइल पर तुरंत साइन करें. आज ही चुनाव कराएं. हम सभी यहां बैठे रहेंगे. विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा डरकर मेयर चुनाव से भाग रही है और अवैध तरीके से एमसीडी पर कब्जा करना चाहती है. भाजपा के नेता कह रहे हैं कि 'आप' के पास नंबर नहीं हैं, हम मीडिया के सामने 'आप' पार्षदों की हाजिरी कराएंगे.

यह भी पढ़ेंः Jammu-Kashmir: पूरी ताकत के साथ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP, पंचायत चुनाव में भी दिखाएगी दमखम

मीडिया के पास फुटेज है: दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव स्थगित होने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद और विधायकों ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के पास सभी वीडियो फुटेज है. ऐसे में आप लोगों को दिखाइए कि आम आदमी पार्टी के पार्षद, विधायक और सांसद शांति से बैठे थे. हम लोगों ने अपने किसी भी पार्षद की तरफ से जरा सा भी हंगामा नहीं होना दिया. भाजपा के पार्षद गाली-गलौच और गुंडागर्दी कर रहे हैं. इसके अलावा महिला पार्षदों के साथ मारपीट कर रहे हैं. हमारे पार्षद को चारों तरफ से घेरकर मारपीट करने पर उतारू है. उसके बाद अचानक सदन स्थगित कर दिया गया.

भाजपा एमसीडी पर कब्जा करना चाहती है: आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा अवैध तरीके से दिल्ली की एमसीडी पर कब्जा करना चाहती है. मार्च 2022 में कार्यकाल खत्म हो चुका है. अभी तक 11 महीने हो चुके हैं. एमसीडी पर भाजपा का अवैध कब्जा चल रहा है. भाजपा उस कब्जे को और आगे बढ़ाना चाहती है. भाजपा के लोग कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के पास नंबर नहीं हैं. आम आदमी पार्टी के 151 पार्षद हमारे साथ है. भारतीय जनता पार्टी डरकर इस चुनाव से भाग रही है.

यह भी पढ़ेंः भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने आप पर साधा निशाना, कही ये बात

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा मेयर का चुनाव हार रही थी, इसलिए सदन स्थगित कर दिया. उपराज्यपाल आज ही चुनाव का वक्त निर्धारित करें. आम आदमी पार्टी के पास 151 पार्षद, विधायक और सांसदों का समर्थन है. जबकि, भाजपा के पास सिर्फ 111 पार्षद और सांसदों का समर्थन है. हमारे पास भाजपा के मुकाबले 40 संख्या बल ज्यादा है. प्रधानमंत्री, उपराज्यपाल और गृह मंत्री आकर देख लें कि 'आप' के पास मेयर चुनाव के लिए 151 वोट हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने खतरनाक प्रयोग शुरू कर दिया है. अगर ये चुनाव नहीं जीतेंगे तो मेयर नहीं बनने देंगे‌. भाजपा विधानसभा-लोकसभा चुनाव में हार गई तो स्पीकर-सीएम-पीएम नहीं बनने देगी. ऐसे फिर लोकतंत्र में जनता के जनादेश का क्या मतलब रह गया? केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, पूर्व मंत्री हर्षवर्धन की मौजूदगी में भाजपा के पार्षद, 'आप' महिला पार्षदों के साथ मारपीट कर रहे थे.

विधायक आतिशी ने कहा कि भाजपा हार गई, तो क्या मेयर नहीं चुना जायेगा? दिल्ली की जनता को एमसीडी की सरकार चाहिए. उपराज्यपाल से अपील है कि नए मेयर के चुनाव का वक्त निर्धारित करने की फाइल पर तुरंत साइन करें. आज ही चुनाव कराएं. हम सभी यहां बैठे रहेंगे. विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा डरकर मेयर चुनाव से भाग रही है और अवैध तरीके से एमसीडी पर कब्जा करना चाहती है. भाजपा के नेता कह रहे हैं कि 'आप' के पास नंबर नहीं हैं, हम मीडिया के सामने 'आप' पार्षदों की हाजिरी कराएंगे.

यह भी पढ़ेंः Jammu-Kashmir: पूरी ताकत के साथ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP, पंचायत चुनाव में भी दिखाएगी दमखम

मीडिया के पास फुटेज है: दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव स्थगित होने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद और विधायकों ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के पास सभी वीडियो फुटेज है. ऐसे में आप लोगों को दिखाइए कि आम आदमी पार्टी के पार्षद, विधायक और सांसद शांति से बैठे थे. हम लोगों ने अपने किसी भी पार्षद की तरफ से जरा सा भी हंगामा नहीं होना दिया. भाजपा के पार्षद गाली-गलौच और गुंडागर्दी कर रहे हैं. इसके अलावा महिला पार्षदों के साथ मारपीट कर रहे हैं. हमारे पार्षद को चारों तरफ से घेरकर मारपीट करने पर उतारू है. उसके बाद अचानक सदन स्थगित कर दिया गया.

भाजपा एमसीडी पर कब्जा करना चाहती है: आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा अवैध तरीके से दिल्ली की एमसीडी पर कब्जा करना चाहती है. मार्च 2022 में कार्यकाल खत्म हो चुका है. अभी तक 11 महीने हो चुके हैं. एमसीडी पर भाजपा का अवैध कब्जा चल रहा है. भाजपा उस कब्जे को और आगे बढ़ाना चाहती है. भाजपा के लोग कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के पास नंबर नहीं हैं. आम आदमी पार्टी के 151 पार्षद हमारे साथ है. भारतीय जनता पार्टी डरकर इस चुनाव से भाग रही है.

यह भी पढ़ेंः भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने आप पर साधा निशाना, कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.