ETV Bharat / state

जो भाजपा द्वारा प्लांटेड होते हैं, वे ही भाजपा में जाते हैं: AAP

आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे दो प्रमुख नेताओं ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि जो लोग भाजपा द्वारा प्लांटेड होते हैं, वे ही लोग बाद में भाजपा में चले जाते हैं.

author img

By

Published : Aug 18, 2019, 2:37 AM IST

आम आदमी पार्टी ने भाजपा ज्वाइन करने पर कपिल मिश्रा पर बोला हमला, etv bharat

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा और पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय मिश्रा शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए. कपिल मिश्रा का भाजपा में जाना तो तय माना जा रहा था, लेकिन ऋचा पांडेय का यूं अचानक भाजपा में शामिल होना आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है.

आम आदमी पार्टी ने भाजपा ज्वाइन करने पर कपिल मिश्रा पर बोला हमला

इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से मजबूत है और पार्टी के विधायक पूरी तरह से पार्टी के प्रति प्रतिबद्ध हैं, यही कारण है कि भाजपा द्वारा लाख प्रलोभन दिए जाने के बावजूद वे पार्टी में बने हुए हैं.

'कपिल लंबे समय से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं'
राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि कपिल मिश्रा तो लंबे समय से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं, भले आज औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हुए हों. हालांकि, पार्टी की मजबूत नेता मानी जाती रहीं, महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय के अचानक भाजपा में शामिल होने के मुद्दे पर राजेंद्र पाल गौतम कुछ स्पष्ट नहीं बोल सके. अंत में उन्होंने यही कहा कि जो लोग भाजपा द्वारा प्लांटेड होते हैं, वहीं भाजपा में चले जाते हैं.

'वे जहां भी रहें, खुश रहें'
वहीं इस मुद्दे पर पार्टी की तरफ से बयान जारी करते हुए मुख्य प्रवक्ता सौरव भारद्वाज ने कहा है कि हमें दुख है कि जिस पार्टी ने ऋचा पांडेय जी पर इतना भरोसा किया, उन्होंने उसी पार्टी को धोखा दिया. मगर हम सभी ईश्वर से उनके लिए मंगल कामना करते हैं कि वे जहां भी रहें, खुश रहें.

'भाजपा के एजेंट हैं कपिल मिश्रा'
कपिल मिश्रा के भाजपा ज्वाइन करने के मुद्दे पर सौरभ ने कहा है कि जिस दिन कपिल मिश्रा ने दिल्ली जल बोर्ड में गड़बड़ी करके पार्टी को एमसीडी चुनाव हराने का षड्यंत्र किया था, हमें तभी पता चल गया था कि वे भाजपा के एजेंट हैं. तब वे कसम खाते थे कि भाजपा में नहीं जाएंगे, पिछले हफ्ते भी हाईकोर्ट में दुहाई दे रहे थे कि उनका भाजपा से कोई लेना देना नहीं है. हमें खुशी है कि इनका असली चेहरा लोगों के सामने आ गया और पता चल गया कि इनके सभी नाटक और घटिया आरोप भाजपा द्वारा प्रायोजित और निर्देशित थे.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा और पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय मिश्रा शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए. कपिल मिश्रा का भाजपा में जाना तो तय माना जा रहा था, लेकिन ऋचा पांडेय का यूं अचानक भाजपा में शामिल होना आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है.

आम आदमी पार्टी ने भाजपा ज्वाइन करने पर कपिल मिश्रा पर बोला हमला

इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से मजबूत है और पार्टी के विधायक पूरी तरह से पार्टी के प्रति प्रतिबद्ध हैं, यही कारण है कि भाजपा द्वारा लाख प्रलोभन दिए जाने के बावजूद वे पार्टी में बने हुए हैं.

'कपिल लंबे समय से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं'
राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि कपिल मिश्रा तो लंबे समय से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं, भले आज औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हुए हों. हालांकि, पार्टी की मजबूत नेता मानी जाती रहीं, महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय के अचानक भाजपा में शामिल होने के मुद्दे पर राजेंद्र पाल गौतम कुछ स्पष्ट नहीं बोल सके. अंत में उन्होंने यही कहा कि जो लोग भाजपा द्वारा प्लांटेड होते हैं, वहीं भाजपा में चले जाते हैं.

'वे जहां भी रहें, खुश रहें'
वहीं इस मुद्दे पर पार्टी की तरफ से बयान जारी करते हुए मुख्य प्रवक्ता सौरव भारद्वाज ने कहा है कि हमें दुख है कि जिस पार्टी ने ऋचा पांडेय जी पर इतना भरोसा किया, उन्होंने उसी पार्टी को धोखा दिया. मगर हम सभी ईश्वर से उनके लिए मंगल कामना करते हैं कि वे जहां भी रहें, खुश रहें.

'भाजपा के एजेंट हैं कपिल मिश्रा'
कपिल मिश्रा के भाजपा ज्वाइन करने के मुद्दे पर सौरभ ने कहा है कि जिस दिन कपिल मिश्रा ने दिल्ली जल बोर्ड में गड़बड़ी करके पार्टी को एमसीडी चुनाव हराने का षड्यंत्र किया था, हमें तभी पता चल गया था कि वे भाजपा के एजेंट हैं. तब वे कसम खाते थे कि भाजपा में नहीं जाएंगे, पिछले हफ्ते भी हाईकोर्ट में दुहाई दे रहे थे कि उनका भाजपा से कोई लेना देना नहीं है. हमें खुशी है कि इनका असली चेहरा लोगों के सामने आ गया और पता चल गया कि इनके सभी नाटक और घटिया आरोप भाजपा द्वारा प्रायोजित और निर्देशित थे.

Intro:आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे दो प्रमुख नेताओं ने आज भाजपा का दामन थाम लिया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि जो लोग भाजपा द्वारा प्लांटेड होते हैं, वे ही लोग बाद में भाजपा में चले जाते हैं.


Body:नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा और पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय मिश्रा आज भाजपा में शामिल हो गए. कपिल मिश्रा का भाजपा में जाना तो तय माना जा रहा था, लेकिन ऋचा पांडेय का यूं अचानक भाजपा में शामिल होना आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है.

इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से मजबूत है और पार्टी के विधायक पूरी तरह से पार्टी के प्रति प्रतिबद्ध हैं, यही कारण है कि भाजपा द्वारा लाख प्रलोभन दिए जाने के बावजूद वे पार्टी में बने हुए हैं.

राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि कपिल मिश्रा तो लंबे समय से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं, भले आज औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हुए हों. हालांकि पार्टी की मजबूत नेता मानी जाती रहीं, महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय के अचानक भाजपा में शामिल होने के मुद्दे पर राजेंद्र पाल गौतम कुछ स्पष्ट नहीं बोल सके. अंत में उन्होंने यही कहा कि जो लोग भाजपा द्वारा प्लांटेड होते हैं, वहीं भाजपा में चले जाते हैं.

वहीं इस मुद्दे पर पार्टी की तरफ से बयान जारी करते हुए मुख्य प्रवक्ता सौरव भारद्वाज ने कहा है कि हमें दुख है कि जिस पार्टी ने ऋचा पांडेय जी पर इतना भरोसा किया, उन्होंने उसी पार्टी को धोखा दिया. मगर हम सभी ईश्वर से उनके लिए मंगल कामना करते हैं कि वे जहां भी रहें, खुश रहें.

कपिल मिश्रा के भाजपा ज्वाइन करने के मुद्दे पर सौरभ ने कहा है कि 'जिस दिन कपिल मिश्रा ने दिल्ली जल बोर्ड में गड़बड़ी करके पार्टी को एमसीडी चुनाव हराने का षड्यंत्र किया था, हमें तभी पता चल गया था कि वे भाजपा के एजेंट हैं. तब वे कसम खाते थे कि भाजपा में नहीं जाएंगे, पिछले हफ्ते भी हाईकोर्ट में दुहाई दे रहे थे कि उनका भाजपा से कोई लेना देना नहीं है. हमें खुशी है कि इनका असली चेहरा लोगों के सामने आ गया और पता चल गया कि इनके सभी नाटक और घटिया आरोप भाजपा द्वारा प्रायोजित और निर्देशित थे.'


Conclusion:कपिल मिश्रा के मुद्दे पर भले ही आम आदमी पार्टी उन्हें आरोपों के कठघरे में खड़ा कर, लेकिन ऋचा पांडेय का पार्टी छोड़ना कहीं न कहीं आम आदमी पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.